{"_id":"681cfe8d09945d3d0a02f019","slug":"accused-husband-arrested-in-case-of-death-of-married-woman-due-to-consumption-of-poisonous-substance-una-news-c-93-1-ssml1048-153296-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: जहरीला पदार्थ खाने से विवाहिता की \nमौत मामले में आरोपी पति गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: जहरीला पदार्थ खाने से विवाहिता की मौत मामले में आरोपी पति गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊना
Updated Fri, 09 May 2025 12:27 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। पुलिस थाना मैहतपुर के तहत अपर देहलां गांव में जहरीला पदार्थ खाने से विवाहिता की मौत मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में मृतका के पिता ने आरोपी पति और सास के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है।
शिकायत में आरोप लगाए गए हैं कि विवाहित को उसका पति और सास लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। पति पर आरोप है कि वह शराब पीकर मानसिक व शारीरिक रूप से तंग करता था। पुलिस ने आरोपों के आधार पर आरोपी पति मनजीत सिंह और सास राज रानी पत्नी गुरदेव सिंह निवासी गांव अपर देहलां तहसील व जिला ऊना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने आरोपी पति मनजीत को गिरफ्तार भी कर लिया है। जानकारी के अनुसार विवाहिता के पिता चंचल सिंह (61) निवासी गांव व डाकघर बडोह तहसील गगरेट जिला ऊना ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उसने अपनी बेटी पूजा देवी की शादी वर्ष 2016 में मनजीत सिंह के साथ करवाई। मनजीत सिंह सेना में सेवाएं दे रहा।
चंचल सिंह ने पुलिस को बताया कि शादी के चार वर्ष बाद दामाद मनजीत सिंह उनकी बेटी को मानसिक व शारीरिक रूप से तंग करने लगा। जब भी मनजीत छुट्टी आता था तो उसकी बेटी अकसर फोन कर बताती कि पति उसे बहुत तंग करता है। यही नहीं बेटी की सास राज रानी भी उनकी बेटी को तंग करती थी। चंचल सिंह ने बताया कि जब वे बेटी के घर जाते तो ससुराल वाले माफी मांग लेते थे।
छह मई को बेटी पूजा ने फोन किया कि डैडी आप मेरे घर मत आना, मेरा पति आपको काटने के लिए बैठा है। उसी दिन दोपहर के समय आरोपी मनजीत सिंह ने फोन किया तथा कहा कि आपकी लड़की ने जहरीला पदार्थ निगल लिया है। जब वे क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचे तो उनकी बेटी आपातकाल वार्ड में बेसुध हालत में पड़ी थी।
डॉक्टरों ने उसे पीजीआई के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद वह बेटी को नूरपुर बेदी स्थित निजी अस्पताल ले गए। जहां सात मई को सुबह उसकी मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि उनकी बेटी की मौत दामाद मनजीत सिंह और सास राज कुमारी द्वारा प्रताड़ित करने के कारण जहरीला पदार्थ खाने से हुई है। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
शव को पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। मामले की आगामी जांच जारी है।
विज्ञापन
Trending Videos
ऊना। पुलिस थाना मैहतपुर के तहत अपर देहलां गांव में जहरीला पदार्थ खाने से विवाहिता की मौत मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में मृतका के पिता ने आरोपी पति और सास के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है।
शिकायत में आरोप लगाए गए हैं कि विवाहित को उसका पति और सास लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। पति पर आरोप है कि वह शराब पीकर मानसिक व शारीरिक रूप से तंग करता था। पुलिस ने आरोपों के आधार पर आरोपी पति मनजीत सिंह और सास राज रानी पत्नी गुरदेव सिंह निवासी गांव अपर देहलां तहसील व जिला ऊना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने आरोपी पति मनजीत को गिरफ्तार भी कर लिया है। जानकारी के अनुसार विवाहिता के पिता चंचल सिंह (61) निवासी गांव व डाकघर बडोह तहसील गगरेट जिला ऊना ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उसने अपनी बेटी पूजा देवी की शादी वर्ष 2016 में मनजीत सिंह के साथ करवाई। मनजीत सिंह सेना में सेवाएं दे रहा।
चंचल सिंह ने पुलिस को बताया कि शादी के चार वर्ष बाद दामाद मनजीत सिंह उनकी बेटी को मानसिक व शारीरिक रूप से तंग करने लगा। जब भी मनजीत छुट्टी आता था तो उसकी बेटी अकसर फोन कर बताती कि पति उसे बहुत तंग करता है। यही नहीं बेटी की सास राज रानी भी उनकी बेटी को तंग करती थी। चंचल सिंह ने बताया कि जब वे बेटी के घर जाते तो ससुराल वाले माफी मांग लेते थे।
छह मई को बेटी पूजा ने फोन किया कि डैडी आप मेरे घर मत आना, मेरा पति आपको काटने के लिए बैठा है। उसी दिन दोपहर के समय आरोपी मनजीत सिंह ने फोन किया तथा कहा कि आपकी लड़की ने जहरीला पदार्थ निगल लिया है। जब वे क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचे तो उनकी बेटी आपातकाल वार्ड में बेसुध हालत में पड़ी थी।
डॉक्टरों ने उसे पीजीआई के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद वह बेटी को नूरपुर बेदी स्थित निजी अस्पताल ले गए। जहां सात मई को सुबह उसकी मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि उनकी बेटी की मौत दामाद मनजीत सिंह और सास राज कुमारी द्वारा प्रताड़ित करने के कारण जहरीला पदार्थ खाने से हुई है। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
शव को पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। मामले की आगामी जांच जारी है।