{"_id":"681cfeb6e9675e6e700a8576","slug":"archit-chaudhary-was-chosen-as-the-head-boy-and-aarushi-sharma-as-the-head-girl-una-news-c-93-1-una1002-153328-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: अर्चित चौधरी हेड बाॅय और \nआरुषि शर्मा को हेड गर्ल चुना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: अर्चित चौधरी हेड बाॅय और आरुषि शर्मा को हेड गर्ल चुना
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊना
Updated Fri, 09 May 2025 12:27 AM IST
विज्ञापन

रूद्रा इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बसाल में अलंकरण समारोह के दौरान चुने बच्चे। स्कूल

Trending Videos
नारी (ऊना)। रूद्रा इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बसाल में अलंकरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। इसमें जिलाधीश जतिन लाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
रुद्रा स्कूल में जिलाधीश ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को विभिन्न उपाधियों से अलंकृत किया। इसमें हेड ब्वाय अर्चित चौधरी और हेड गर्ल आरुषि शर्मा, वाइस हेड ब्वाय वीर, वाइस हेड गर्ल अन्गया, जूनियर हेड ब्वाय हिमांशु, जूनियर हेड गर्ल आस्था और उनकी कमेटी के छात्र-छात्राओं को जिलाधीश ने सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि स्कूलों में अलंकरण दिवस मनाने का उद्देश्य बच्चों को जीवन में जिम्मेदारी निभाने का प्रशिक्षण देना है। यदि इस अवस्था से बच्चे किसी भी जिम्मेदारी को लेंगे, तो समाज में जनकल्याण के कार्यों पर ध्यान देंगे। इसी कारण अलंकरण समारोह मनाए जाते हैं।
जिलाधीश ने कहा कि स्कूल की लोकेशन और साफ-सफाई बढ़िया किस्म की है। ग्रामीण क्षेत्र होने के बावजूद भी यह विद्यालय शहरी क्षेत्र से कम नहीं है। जिलाधीश को विद्यालय के एमडी बलदेव कृष्ण शर्मा ने सम्मानित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य विपिन शर्मा व वाइस चेयरमैन प्रमोद शर्मा ने भी मुख्यातिथि का सम्मान किया। संवाद
विज्ञापन
Trending Videos
रुद्रा स्कूल में जिलाधीश ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को विभिन्न उपाधियों से अलंकृत किया। इसमें हेड ब्वाय अर्चित चौधरी और हेड गर्ल आरुषि शर्मा, वाइस हेड ब्वाय वीर, वाइस हेड गर्ल अन्गया, जूनियर हेड ब्वाय हिमांशु, जूनियर हेड गर्ल आस्था और उनकी कमेटी के छात्र-छात्राओं को जिलाधीश ने सम्मानित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि स्कूलों में अलंकरण दिवस मनाने का उद्देश्य बच्चों को जीवन में जिम्मेदारी निभाने का प्रशिक्षण देना है। यदि इस अवस्था से बच्चे किसी भी जिम्मेदारी को लेंगे, तो समाज में जनकल्याण के कार्यों पर ध्यान देंगे। इसी कारण अलंकरण समारोह मनाए जाते हैं।
जिलाधीश ने कहा कि स्कूल की लोकेशन और साफ-सफाई बढ़िया किस्म की है। ग्रामीण क्षेत्र होने के बावजूद भी यह विद्यालय शहरी क्षेत्र से कम नहीं है। जिलाधीश को विद्यालय के एमडी बलदेव कृष्ण शर्मा ने सम्मानित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य विपिन शर्मा व वाइस चेयरमैन प्रमोद शर्मा ने भी मुख्यातिथि का सम्मान किया। संवाद