{"_id":"56db1d154f1c1b242d8b4af5","slug":"thief","type":"story","status":"publish","title_hn":"नकदी समेत एक लाख का सामान चोरी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
नकदी समेत एक लाख का सामान चोरी
ब्यूरो/अमर उजाला, ऊना
Updated Sat, 05 Mar 2016 11:23 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फ्रेंड्स कॉलोनी में ग्रिल तोड़ घर में घुसे चोर करीब एक लाख रुपये के सामान पर हाथ साफ कर गए। इस दौरान चोर घर से लगभग 65 हजार रुपये नकदी एवं अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए। घटना के दौरान घर के सदस्य अपने रिश्तेदार के घर दिल्ली गए हुए थे। जब घरवाले शनिवार सुबह घर पहुंचे तो चोरी का पता लगा।

Trending Videos
पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार दिलबाग सिंह निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि वे परिवार सहित अपने रिश्तेदारों के यहां दिल्ली गए थे। इस दौरान चोर घर के पिछले हिस्से में लगी ग्रिल को तोड़कर अंदर घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सभी कमरों में रखा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। वहीं अलमारी एवं बेडों के बॉक्स खुले हुए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि घर में रखी करीब 65 हजार रुपये की नकदी सहित अन्य कीमती गायब है। यह पहली दफा नहीं है कि फ्रेंड्स कॉलोनी में चोरी हुई हो, इससे पहले भी चोर कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। एसपी अनुपम शर्मा ने बताया कि पुलिस ने सूचना मिलते ही मौका ए वारदात का दौरा कर जांच शुरू कर दी है।