{"_id":"68c7278f4a8c6a81dd0b25f3","slug":"former-mp-katheria-was-abused-from-the-stage-case-filed-after-one-year-agra-news-c-25-1-agr1008-867773-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: मंच से पूर्व सांसद कठेरिया को कहे थे अपशब्द, एक साल बाद केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: मंच से पूर्व सांसद कठेरिया को कहे थे अपशब्द, एक साल बाद केस दर्ज
विज्ञापन

विज्ञापन
बाह/आगरा। मूल रूप से बाह के चौसिंगी गांव के रहने वाले प्रभुदयाल कठेरिया फिरोजाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर तीन बार सांसद रहे। उनके चचेरे भाइयों ने चौसिंगी गांव में पूर्व सांसद की छवि को धूमिल करने के लिए मीटिंग बुलाए जाने, मंच से अमर्यादित भाषा में गाली दिए जाने, रायफल से गोली चलाने के आरोप में तीन पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना पिछले साल 14 अक्तूबर की बताई गई है।
चौसिंगी गांव रहने वाले के चचेरे भाई ओमप्रकाश उर्फ पप्पू कठेरिया, उम्मेद सिंह कठेरिया ने पुलिस कमिश्नर को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि पिछले साल 14 अक्तूबर को गांव (हाल निवासी निहाल बिहार कॉलोनी, दिल्ली) के निर्मल उर्फ सागर ने तीन बार सांसद रहे भाई प्रभुदयाल कठेरिया के विरुद्ध साजिश के तहत उनकी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से मीटिंग बुलाई थी। जिसमें गांव का कोई व्यक्ति शामिल नहीं था। चार गाड़ियों में भरकर बाहर के लोग बुलाए थे। जिनमें अकलपुर, फिरोजाबाद के श्याम कठेरिया, उनकी बेटी जमुना, निर्मल उर्फ सागर शामिल थे।
आरोप है कि निर्मल उर्फ सागर ने अपने पिता सियाराम की लाइसेंसी रायफल से गांव निवासी उमेश पर फायर झोंक दिया। गोली उमेश की पुत्री पूजा के कान को छूकर निकल गई। मीटिंग में मंच से चारों ने पूर्व सांसद प्रभुदयाल कठेरिया को गाली देते हुए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। गांव में जुए का फड़ लगवाने का आरोप भी प्रार्थनापत्र में लगाया गया है। एक साल पहले 15 अक्तूबर को लिखे गए प्रार्थनापत्र पर बाह पुलिस ने 10 सितंबर को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में एसीपी राम प्रवेश गुप्ता ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया गया है। वहीं, थाना प्रभारी बाह का कहना है कि तहरीर थाने तक आने में इतनी देरी कैसी हुई। इसकी जांच की जा रही है।

Trending Videos
चौसिंगी गांव रहने वाले के चचेरे भाई ओमप्रकाश उर्फ पप्पू कठेरिया, उम्मेद सिंह कठेरिया ने पुलिस कमिश्नर को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि पिछले साल 14 अक्तूबर को गांव (हाल निवासी निहाल बिहार कॉलोनी, दिल्ली) के निर्मल उर्फ सागर ने तीन बार सांसद रहे भाई प्रभुदयाल कठेरिया के विरुद्ध साजिश के तहत उनकी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से मीटिंग बुलाई थी। जिसमें गांव का कोई व्यक्ति शामिल नहीं था। चार गाड़ियों में भरकर बाहर के लोग बुलाए थे। जिनमें अकलपुर, फिरोजाबाद के श्याम कठेरिया, उनकी बेटी जमुना, निर्मल उर्फ सागर शामिल थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि निर्मल उर्फ सागर ने अपने पिता सियाराम की लाइसेंसी रायफल से गांव निवासी उमेश पर फायर झोंक दिया। गोली उमेश की पुत्री पूजा के कान को छूकर निकल गई। मीटिंग में मंच से चारों ने पूर्व सांसद प्रभुदयाल कठेरिया को गाली देते हुए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। गांव में जुए का फड़ लगवाने का आरोप भी प्रार्थनापत्र में लगाया गया है। एक साल पहले 15 अक्तूबर को लिखे गए प्रार्थनापत्र पर बाह पुलिस ने 10 सितंबर को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में एसीपी राम प्रवेश गुप्ता ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया गया है। वहीं, थाना प्रभारी बाह का कहना है कि तहरीर थाने तक आने में इतनी देरी कैसी हुई। इसकी जांच की जा रही है।