{"_id":"697cadc6b38c8fe1e103401e","slug":"farewell-ceremony-held-on-completion-of-tenure-of-panchayat-kharyalta-una-news-c-93-1-una1002-179886-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: पंचायत खरयालता का कार्यकाल पूर्ण होने पर हुआ विदाई समारोह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: पंचायत खरयालता का कार्यकाल पूर्ण होने पर हुआ विदाई समारोह
विज्ञापन
विज्ञापन
पंचायत प्रधान और सदस्यों ने अपने कार्यकाल के अनुभव साझा किए
संवाद न्यूज एजेंसी
जोल (ऊना)। उपतहसील जोल की ग्राम पंचायत खरयालता–तलमेहड़ा के पंचायत कार्यालय में पंचायत के पांच वर्षीय कार्यकाल के पूर्ण होने पर सदस्यों और कर्मचारियों के सम्मान में एक भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता पंचायत प्रधान राकेश धीमान ने की। इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधि, कर्मचारी एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समारोह में पंचायत प्रधान और सदस्यों ने अपने कार्यकाल के अनुभव साझा करते हुए बताया कि बीते पांच वर्षों में पंचायत द्वारा विकास कार्यों, जन कल्याणकारी योजनाओं और ग्रामीण हित से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से सड़क, पेयजल, स्वच्छता, शिक्षा सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य संपन्न हुए। विदाई समारोह के दौरान उपप्रधान अशोक कुमार मोनू ने पंचायत प्रधान राकेश धीमान, पंचायत सचिव सुभाष चंद, पंचायत सदस्य वीरो देवी, आशा देवी, दीवान चंद, तरसेम लाल तथा सिलाई अध्यापिका किरण बाला को शाल और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। उपप्रधान ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों और कर्मचारियों ने अपने पूरे कार्यकाल में ईमानदारी, पारदर्शिता और समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया, जो सदैव स्मरणीय रहेगा। कार्यक्रम में खेल प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायत खरयालता के 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता बंश ठाकुर, कराटे एवं ताई कमांडो की स्वर्ण पदक विजेता मानसी राणा तथा आयुष राणा को प्रशंसा पत्र और नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में उपस्थित कर्नल रघवीर सिंह ने पंचायत के सफलतापूर्वक पांच वर्षों का कार्यकाल पूर्ण करने पर सभी पंचायत प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं और बधाई दी।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
जोल (ऊना)। उपतहसील जोल की ग्राम पंचायत खरयालता–तलमेहड़ा के पंचायत कार्यालय में पंचायत के पांच वर्षीय कार्यकाल के पूर्ण होने पर सदस्यों और कर्मचारियों के सम्मान में एक भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता पंचायत प्रधान राकेश धीमान ने की। इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधि, कर्मचारी एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समारोह में पंचायत प्रधान और सदस्यों ने अपने कार्यकाल के अनुभव साझा करते हुए बताया कि बीते पांच वर्षों में पंचायत द्वारा विकास कार्यों, जन कल्याणकारी योजनाओं और ग्रामीण हित से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से सड़क, पेयजल, स्वच्छता, शिक्षा सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य संपन्न हुए। विदाई समारोह के दौरान उपप्रधान अशोक कुमार मोनू ने पंचायत प्रधान राकेश धीमान, पंचायत सचिव सुभाष चंद, पंचायत सदस्य वीरो देवी, आशा देवी, दीवान चंद, तरसेम लाल तथा सिलाई अध्यापिका किरण बाला को शाल और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। उपप्रधान ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों और कर्मचारियों ने अपने पूरे कार्यकाल में ईमानदारी, पारदर्शिता और समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया, जो सदैव स्मरणीय रहेगा। कार्यक्रम में खेल प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायत खरयालता के 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता बंश ठाकुर, कराटे एवं ताई कमांडो की स्वर्ण पदक विजेता मानसी राणा तथा आयुष राणा को प्रशंसा पत्र और नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में उपस्थित कर्नल रघवीर सिंह ने पंचायत के सफलतापूर्वक पांच वर्षों का कार्यकाल पूर्ण करने पर सभी पंचायत प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं और बधाई दी।
