{"_id":"582db7a74f1c1b6136900662","slug":"house-collapsed","type":"story","status":"publish","title_hn":"मरवाड़ी में स्लेटपोश मकान गिरा, परिवार बेघर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मरवाड़ी में स्लेटपोश मकान गिरा, परिवार बेघर
ब्यूरो/अमर उजाला/दालतपुर
Updated Thu, 17 Nov 2016 11:01 PM IST
विज्ञापन

ऊना के दालतपुर चाक में क्षतिग्रस्त स्लेटपोश मकान।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
क्षेत्र के गांव मरवाड़ी में एक स्लेटपोश मकान गिर गया। हालांकि, घटना में परिवार बाल-बाल बच गया। लेकिन, पीड़ित परिवार को भारी नुकसान हुआ है। परिवार अब ठंड में रातें बिताने को मजबूर हो गया है।

Trending Videos
जानकारी के मुताबिक मस्तराम पुत्र छज्जू राम निवासी मरवाड़ी का स्लेटपोश मकान अचानक गिर गया। गनीमत यह रही कि उस वक्त घर के सभी लोग घर के अपने रोजमर्रा के कार्यों के लिए बाहर गए हुए थे। लेकिन, मस्त राम की खून पसीने की कमाई से इकट्ठा किया घर का सामान, खाद्य सामग्री तक इसमें दब जाने से नष्ट हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित मस्त राम बचपन से ही अपंग हैं और उनकी पत्नी भी अपंग होने से उनकी गुजर बसर बड़ी मुश्किल से हो रही थी। लेकिन, इस हादसे से अपने परिवार का पालन पोषण तथा उनके रहने की व्यवस्था न होने से वे सदमे में हैं। उधर, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मस्तराम को जल्द मदद दी जाए, जिससे वह अपने बच्चों को आशियाना बना सकें। मौके का जायजा लेने पहुंचे दौलतपुर चौकी इंचार्ज एएसआई हरजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने खुद मौके पर जाकर मस्त राम से मिल कर स्थिति का जायजा लिया।