{"_id":"6957b841bfee77bcde023173","slug":"mla-sudarshan-singh-bablu-honored-the-meritorious-students-una-news-c-93-1-ssml1047-177036-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने सम्मानित किए मेधावी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने सम्मानित किए मेधावी
विज्ञापन
विज्ञापन
शिवालिक हिल पब्लिक स्कूल अंब में मनाया सालाना समारोह
संवाद न्यूज एजेंसी
अंब (ऊना)। शिवालिक हिल पब्लिक स्कूल अंब में शुक्रवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उनके साथ उनकी पत्नी किरनदीप कौर भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। विद्यालय प्रबंधन की ओर से मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके बाद विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसमें बीते वर्ष की गतिविधियों और उपलब्धियों की जानकारी दी गई।
समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों ने भंगड़ा, गिद्दा, पहाड़ी नाटी और देशभक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस अवसर पर विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने शिक्षा, खेलकूद और विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अभिभावकों को बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य और शारीरिक विकास पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं का मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना बेहद आवश्यक है, इसके लिए उन्हें खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। विधायक ने सर्वहितकारी युवा मंडल के कार्यों की सराहना करते हुए बताया कि यह संस्था युवाओं को नशे से दूर रखने और खेल सामग्री वितरित कर उन्हें सही दिशा देने का सराहनीय कार्य कर रही है। कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रविंद्र शर्मा, पूर्व अध्यक्ष विकास कश्यप, स्कूल की प्रबंध निदेशक सुषमा डडवाल, निदेशक अनिल परमार, ट्रक यूनियन अंब के प्रधान मस्तान सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग, विद्यार्थी एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
अंब (ऊना)। शिवालिक हिल पब्लिक स्कूल अंब में शुक्रवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उनके साथ उनकी पत्नी किरनदीप कौर भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। विद्यालय प्रबंधन की ओर से मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके बाद विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसमें बीते वर्ष की गतिविधियों और उपलब्धियों की जानकारी दी गई।
समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों ने भंगड़ा, गिद्दा, पहाड़ी नाटी और देशभक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस अवसर पर विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने शिक्षा, खेलकूद और विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अभिभावकों को बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य और शारीरिक विकास पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं का मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना बेहद आवश्यक है, इसके लिए उन्हें खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। विधायक ने सर्वहितकारी युवा मंडल के कार्यों की सराहना करते हुए बताया कि यह संस्था युवाओं को नशे से दूर रखने और खेल सामग्री वितरित कर उन्हें सही दिशा देने का सराहनीय कार्य कर रही है। कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रविंद्र शर्मा, पूर्व अध्यक्ष विकास कश्यप, स्कूल की प्रबंध निदेशक सुषमा डडवाल, निदेशक अनिल परमार, ट्रक यूनियन अंब के प्रधान मस्तान सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग, विद्यार्थी एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन