{"_id":"68caa40aa1dc2b8a9b0da86d","slug":"psychiatrist-posted-at-amb-hospital-transferred-to-una-una-news-c-93-1-ssml1047-165755-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: अंब अस्पताल में तैनात मनोरोग विशेषज्ञ का ऊना के लिए तबादला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: अंब अस्पताल में तैनात मनोरोग विशेषज्ञ का ऊना के लिए तबादला
विज्ञापन

विज्ञापन
अंब में अब प्रतिनियुक्ति पर एक दिन वीरवार को मिलेगी सुविधा
ऊना जाने के लिए मजबूर हो रहे मरीज
50 पंचायतों को स्थायी रूप से मनोरोग विशेषज्ञ की सुविधा नहीं मिल रही है
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। नागरिक अस्पताल अंब में तैनात मनोरोग विशेषज्ञ का तबादला क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के लिए कर दिया गया है। अब वे केवल सप्ताह में एक दिन वीरवार को डेपुटेशन के आधार पर अंब में सेवाएं देंगे।
गौरतलब है कि अंब अस्पताल को पहली बार स्थायी रूप से मनोरोग विशेषज्ञ की सुविधा मिली थी, जिससे उपमंडल सहित आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को काफी राहत मिली थी। अब सप्ताह में केवल एक दिन ओपीडी लगने से मरीजों को या तो पूरे सप्ताह इंतजार करना पड़ता है या फिर मजबूरी में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना का रुख करना पड़ता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि उपमंडल अंब के तहत आने वाली करीब 50 पंचायतों को स्थायी रूप से मनोरोग विशेषज्ञ की सुविधा नहीं मिल पा रही है। आपात स्थिति में मरीजों और परिजनों को लंबा सफर तय करके ऊना जाना पड़ता है। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में मानसिक रोग तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में उपमंडल स्तर पर स्थायी विशेषज्ञ की तैनाती आवश्यक है।
स्थानीय निवासी सोहन सिंह, प्रदीप शर्मा, हुस्न चंद, राजन कुमार, स्नेहलता, आनंद कुमार व शशि कुमार ने मांग उठाई है कि या तो अंब अस्पताल में मनोरोग विशेषज्ञ की स्थायी तैनाती की जाए या फिर ओपीडी के दिन बढ़ाए जाएं, ताकि मरीजों को सुविधाएं मिल सकें।
कोट
नागरिक अस्पताल अंब में हर वीरवार को डेपुटेशन पर मनोरोग विशेषज्ञ सेवाएं दे रहे हैं। विशेषज्ञ का अब ऊना के लिए तबादला हो गया है। स्थायी रूप से विशेषज्ञ की तैनाती को लेकर उच्च अधिकारियों के समक्ष मांग उठाई गई है। -डॉ. राजीव गर्ग, खंड चिकित्सा अधिकारी अंब

ऊना जाने के लिए मजबूर हो रहे मरीज
50 पंचायतों को स्थायी रूप से मनोरोग विशेषज्ञ की सुविधा नहीं मिल रही है
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। नागरिक अस्पताल अंब में तैनात मनोरोग विशेषज्ञ का तबादला क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के लिए कर दिया गया है। अब वे केवल सप्ताह में एक दिन वीरवार को डेपुटेशन के आधार पर अंब में सेवाएं देंगे।
गौरतलब है कि अंब अस्पताल को पहली बार स्थायी रूप से मनोरोग विशेषज्ञ की सुविधा मिली थी, जिससे उपमंडल सहित आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को काफी राहत मिली थी। अब सप्ताह में केवल एक दिन ओपीडी लगने से मरीजों को या तो पूरे सप्ताह इंतजार करना पड़ता है या फिर मजबूरी में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना का रुख करना पड़ता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों का कहना है कि उपमंडल अंब के तहत आने वाली करीब 50 पंचायतों को स्थायी रूप से मनोरोग विशेषज्ञ की सुविधा नहीं मिल पा रही है। आपात स्थिति में मरीजों और परिजनों को लंबा सफर तय करके ऊना जाना पड़ता है। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में मानसिक रोग तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में उपमंडल स्तर पर स्थायी विशेषज्ञ की तैनाती आवश्यक है।
स्थानीय निवासी सोहन सिंह, प्रदीप शर्मा, हुस्न चंद, राजन कुमार, स्नेहलता, आनंद कुमार व शशि कुमार ने मांग उठाई है कि या तो अंब अस्पताल में मनोरोग विशेषज्ञ की स्थायी तैनाती की जाए या फिर ओपीडी के दिन बढ़ाए जाएं, ताकि मरीजों को सुविधाएं मिल सकें।
कोट
नागरिक अस्पताल अंब में हर वीरवार को डेपुटेशन पर मनोरोग विशेषज्ञ सेवाएं दे रहे हैं। विशेषज्ञ का अब ऊना के लिए तबादला हो गया है। स्थायी रूप से विशेषज्ञ की तैनाती को लेकर उच्च अधिकारियों के समक्ष मांग उठाई गई है। -डॉ. राजीव गर्ग, खंड चिकित्सा अधिकारी अंब