{"_id":"69454da4a4cd28eaa00e4f16","slug":"shivani-topped-the-debate-competition-una-news-c-93-1-una1002-175627-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: वाद-विवाद प्रतियोगिता में शिवानी रहीं अव्वल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: वाद-विवाद प्रतियोगिता में शिवानी रहीं अव्वल
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन प्रतियोगिता में बीबीए चतुर्थ सेमेस्टर के करण एवं समूह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
संवाद न्यूज एजेंसी
दौलतपुर चौक (ऊना)। राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक के बीबीए विभाग की ओर से वाद-विवाद (डिक्लेमेशन) और विज्ञापन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का सुव्यवस्थित एवं अनुशासित संचालन बीबीए छठे सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार शर्मा ने कहा कि इस प्रकार की सह-पाठ्यक्रम गतिविधियां विद्यार्थियों के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इनसे विद्यार्थियों के संप्रेषण कौशल, रचनात्मकता एवं आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। उन्होंने विद्यार्थियों को अधिक से अधिक ऐसी गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। बीबीए समन्वयक (कोऑर्डिनेटर) डॉ. रमन चौधरी ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को बधाई दी।
डिक्लेमेशन प्रतियोगिता में बीबीए द्वितीय, चतुर्थ एवं षष्ठम सेमेस्टर के कुल 15 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बीबीए द्वितीय सेमेस्टर की शिवानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि बीबीए चतुर्थ सेमेस्टर की आकृति कौशल एवं वंश ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान हासिल किया। वहीं, दिया एवं महेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विज्ञापन प्रतियोगिता में कुल पांच टीमों ने भाग लिया। इसमें बीबीए चतुर्थ सेमेस्टर के करण एवं समूह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि नवदीप एवं समूह द्वितीय तथा मृदुल एवं समूह तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर बीबीए विभाग के सभी शिक्षक उपस्थित रहे और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का समापन सकारात्मक, उत्साहपूर्ण एवं प्रेरणादायक वातावरण में हुआ।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
दौलतपुर चौक (ऊना)। राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक के बीबीए विभाग की ओर से वाद-विवाद (डिक्लेमेशन) और विज्ञापन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का सुव्यवस्थित एवं अनुशासित संचालन बीबीए छठे सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार शर्मा ने कहा कि इस प्रकार की सह-पाठ्यक्रम गतिविधियां विद्यार्थियों के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इनसे विद्यार्थियों के संप्रेषण कौशल, रचनात्मकता एवं आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। उन्होंने विद्यार्थियों को अधिक से अधिक ऐसी गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। बीबीए समन्वयक (कोऑर्डिनेटर) डॉ. रमन चौधरी ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को बधाई दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
डिक्लेमेशन प्रतियोगिता में बीबीए द्वितीय, चतुर्थ एवं षष्ठम सेमेस्टर के कुल 15 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बीबीए द्वितीय सेमेस्टर की शिवानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि बीबीए चतुर्थ सेमेस्टर की आकृति कौशल एवं वंश ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान हासिल किया। वहीं, दिया एवं महेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विज्ञापन प्रतियोगिता में कुल पांच टीमों ने भाग लिया। इसमें बीबीए चतुर्थ सेमेस्टर के करण एवं समूह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि नवदीप एवं समूह द्वितीय तथा मृदुल एवं समूह तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर बीबीए विभाग के सभी शिक्षक उपस्थित रहे और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का समापन सकारात्मक, उत्साहपूर्ण एवं प्रेरणादायक वातावरण में हुआ।