{"_id":"681b612b4a80a0abcc0a920f","slug":"slogans-raised-against-cm-deputy-cm-in-una-una-news-c-93-1-una1002-153266-2025-05-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: ऊना में लगे सीएम डिप्टी सीएम के खिलाफ नारे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: ऊना में लगे सीएम डिप्टी सीएम के खिलाफ नारे
विज्ञापन

ऊना में रोष प्रदर्शन करते हुए पूर्वएचआरटीसी कर्मी।संवाद

Trending Videos
पेंशनर्स बोले- रिटायरमेंट के बाद अभी तक नहीं मिली पेंशन
पेंशनर्स के वित्तीय लाभ पर सरकार कुंडली मारकर बैठी
मांगें ने मानने पर प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन करने की दी चेतावनी
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। हिमाचल पथ परिवहन निगम से सेवानिवृत्त पेंशनरों ने समय पर पेंशन न मिलने और रिटायरमेंट के बाद कई पूर्व कर्मचारियों को अभी तक पेंशन शुरू न होने पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। बुधवार को पुराना बस अड्डा में एचआरटीसी के पेंशनरों ने जिलाध्यक्ष सहदेव सिंह व जिला महासचिव सतपाल शर्मा की अध्यक्षता में प्रदेश के मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए विरोध दर्ज करवाया। बैठक में निगम से करीब एक साल पहले सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को आज दिन तक पेंशन शुरू न होने पर रोष व्यक्त किया। जिला महासचिव सतपाल शर्मा ने कहा कि उन्हें निगम के कार्यालय में कई चक्कर लगाने के बावजूद आज दिन तक पेंशन नहीं लगाई जा सकी है। इसके अलावा सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें मिलने वाले कई वित्तीय लाभ अभी भी प्रदेश सरकार की तरफ पेंडिंग चल रहे हैं।
सतपाल शर्मा ने कहा कि सरकार से कई बार मांग करने के बावजूद उनकी पेंशन को लेकर सही समय सुनिश्चित नहीं किया जा सकता है। हालत यह हो चुकी है कि इन पेंशनरों के वित्तीय लाभ पर सरकार कुंडली मारकर बैठी है और कई पेंशनर पैसे के अभाव में बिना इलाज गंभीर बीमारियों के चलते दम तोड़ रहे हैं। इस वृद्धावस्था में कई सेवानिवृत्त कर्मचारी किसी न किसी बीमारी से पीड़ित हैं। जबकि, चिकित्सा बिलों का भुगतान भी तीन वर्षों से नहीं हुआ है। इससे बीमारियों से पीड़ित कर्मचारियों को अपना इलाज करवाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि सरकार ने उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दिया तो उन्हें मजबूर होकर प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा। इसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।
विज्ञापन
Trending Videos
पेंशनर्स के वित्तीय लाभ पर सरकार कुंडली मारकर बैठी
मांगें ने मानने पर प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन करने की दी चेतावनी
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। हिमाचल पथ परिवहन निगम से सेवानिवृत्त पेंशनरों ने समय पर पेंशन न मिलने और रिटायरमेंट के बाद कई पूर्व कर्मचारियों को अभी तक पेंशन शुरू न होने पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। बुधवार को पुराना बस अड्डा में एचआरटीसी के पेंशनरों ने जिलाध्यक्ष सहदेव सिंह व जिला महासचिव सतपाल शर्मा की अध्यक्षता में प्रदेश के मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए विरोध दर्ज करवाया। बैठक में निगम से करीब एक साल पहले सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को आज दिन तक पेंशन शुरू न होने पर रोष व्यक्त किया। जिला महासचिव सतपाल शर्मा ने कहा कि उन्हें निगम के कार्यालय में कई चक्कर लगाने के बावजूद आज दिन तक पेंशन नहीं लगाई जा सकी है। इसके अलावा सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें मिलने वाले कई वित्तीय लाभ अभी भी प्रदेश सरकार की तरफ पेंडिंग चल रहे हैं।
सतपाल शर्मा ने कहा कि सरकार से कई बार मांग करने के बावजूद उनकी पेंशन को लेकर सही समय सुनिश्चित नहीं किया जा सकता है। हालत यह हो चुकी है कि इन पेंशनरों के वित्तीय लाभ पर सरकार कुंडली मारकर बैठी है और कई पेंशनर पैसे के अभाव में बिना इलाज गंभीर बीमारियों के चलते दम तोड़ रहे हैं। इस वृद्धावस्था में कई सेवानिवृत्त कर्मचारी किसी न किसी बीमारी से पीड़ित हैं। जबकि, चिकित्सा बिलों का भुगतान भी तीन वर्षों से नहीं हुआ है। इससे बीमारियों से पीड़ित कर्मचारियों को अपना इलाज करवाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि सरकार ने उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दिया तो उन्हें मजबूर होकर प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा। इसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन