{"_id":"681cfe61964790e76508a134","slug":"the-way-is-cleared-for-rs-15-crore-solid-waste-management-project-una-news-c-93-1-una1002-153331-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: डेढ़ करोड़ रुपये की सॉलिड वेस्ट \nप्रबंधन परियोजना का रास्ता साफ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: डेढ़ करोड़ रुपये की सॉलिड वेस्ट प्रबंधन परियोजना का रास्ता साफ
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊना
Updated Fri, 09 May 2025 12:26 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
राजेश पाराशर घनारी (ऊना)। अमर उजाला द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता पर संकट अभियान का असर अब गगरेट नगर में बड़े स्तर पर दिखाई देने लगा है। वर्षों से ठंडी पड़ी फाइलें अब चलने लगी हैं और प्रशासनिक निर्णय धरातल पर उतरते नजर आ रहे हैं।
सबसे बड़ी सफलता वन विकास निगम की ओर से मिली है, जिसने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट के लिए चिन्हित स्थल पर लंबे समय से अटके सभी पेड़ों की कटाई की अनुमति देने के साथ-साथ कटान की प्रक्रिया भी पूरी कर दी है। इससे करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजना का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है और अब टेंडर प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
नगर में नई फॉगिंग मशीन से साप्ताहिक छिड़काव शुरू कर दिया गया है, जिससे मच्छरों और अन्य रोग जनक जीवों की रोकथाम हो रही है। इसके साथ ही सड़क व नालियों के सफाई कार्यों के लिए लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के साथ समन्वय स्थापित कर सफाई कार्य युद्ध स्तर पर करवाया जा रहा है। जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता पंकज धीमान ने कहा कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के शीघ्र लोकार्पण के लिए पत्र भेजा गया है। इसे प्राथमिकता पर लेते हुए कार्य को शीघ्र पूरा करवाने का आश्वासन दिया है। संवाद
विज्ञापन
Trending Videos
सबसे बड़ी सफलता वन विकास निगम की ओर से मिली है, जिसने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट के लिए चिन्हित स्थल पर लंबे समय से अटके सभी पेड़ों की कटाई की अनुमति देने के साथ-साथ कटान की प्रक्रिया भी पूरी कर दी है। इससे करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजना का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है और अब टेंडर प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर में नई फॉगिंग मशीन से साप्ताहिक छिड़काव शुरू कर दिया गया है, जिससे मच्छरों और अन्य रोग जनक जीवों की रोकथाम हो रही है। इसके साथ ही सड़क व नालियों के सफाई कार्यों के लिए लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के साथ समन्वय स्थापित कर सफाई कार्य युद्ध स्तर पर करवाया जा रहा है। जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता पंकज धीमान ने कहा कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के शीघ्र लोकार्पण के लिए पत्र भेजा गया है। इसे प्राथमिकता पर लेते हुए कार्य को शीघ्र पूरा करवाने का आश्वासन दिया है। संवाद