सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Una News ›   Triple IT's excellent performance in the first phase of placements

Una News: ट्रिपल आईटी का प्लेसमेंट के प्रथम चरण में शानदार प्रदर्शन

Shimla Bureau शिमला ब्यूरो
Updated Thu, 29 Jan 2026 05:40 PM IST
विज्ञापन
Triple IT's excellent performance in the first phase of placements
विज्ञापन
विद्यार्थियों को 58 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों से नौकरी का प्रस्ताव
Trending Videos

शीर्ष वैश्विक कंपनियों को किया आकर्षित
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी) ऊना ने बीटेक 2026 बैच के लिए प्लेसमेंट सत्र के प्रथम चरण को सफलतापूर्वक संपन्न किया। यह चरण प्लेसमेंट प्रक्रिया की एक मजबूत और आत्मविश्वासपूर्ण शुरुआत के रूप में सामने आया है। प्रारंभिक चरण के परिणाम इस बात का संकेत देते हैं कि आईआईआईटी ऊना की अकादमिक गुणवत्ता, उद्योग-उन्मुख पाठ्यक्रम तथा छात्रों को उद्योग के लिए तैयार करने की निरंतर प्रयास प्रभावी सिद्ध हो रहे हैं। इससे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के बीच संस्थान की प्रतिष्ठा और सुदृढ़ हुई है। संस्थान के निदेशक प्रो. मनीष गौड़ ने जानकारी दी कि बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग तथा इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों को प्रथम चरण के दौरान 58 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों से नौकरी के प्रस्ताव प्राप्त हुए। इनमें अमेजन, कैडेंस, वेग्राउंड (पूर्व में क्विजिज इंक), ज़स्केलर, अपस्टॉक्स, स्विगी, इवन, जस्पे, यूकेजी, एगोडा, क्लाउडएसईके, जेडएस एसोसिएट्स, सीवेंट, इंडियामार्ट, इंफोसिस, फ्यूचर्स फर्स्ट, जोश टेक्नोलॉजीज और 314ई कॉर्पोरेशन जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल हैं। विद्यार्थियों को सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, प्रोडक्ट इंजीनियरिंग, फिनटेक, क्लाउड एवं साइबर सुरक्षा, डेटा प्लेटफॉर्म तथा कोर टेक्नोलॉजी जैसे विविध क्षेत्रों में भूमिकाएं प्राप्त हुईं। इस चरण की एक विशेष उपलब्धि यह रही कि सभी शाखाओं में लगभग 70 प्रतिशत पात्र विद्यार्थियों का चयन हुआ, जबकि कई छात्रों को एक से अधिक कंपनियों से ऑफर प्राप्त हुए। यह उपलब्धि आईआईआईटी ऊना के छात्रों पर कंपनियों के निरंतर बढ़ते विश्वास को दर्शाती है तथा उनकी मजबूत तकनीकी दक्षता, विश्लेषणात्मक क्षमता और जटिल तकनीकी प्रणालियों पर कार्य करने की तैयारी को प्रमाणित करती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed