{"_id":"69663aa6ec242a53af0110ba","slug":"two-pediatricians-now-take-charge-at-the-regional-hospital-una-news-c-93-1-ssml1047-178079-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: क्षेत्रीय अस्पताल में अब दो शिशु रोग विशेषज्ञों ने संभाला मोर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: क्षेत्रीय अस्पताल में अब दो शिशु रोग विशेषज्ञों ने संभाला मोर्चा
विज्ञापन
विज्ञापन
पूर्व में एक विशेषज्ञ होने के चलते करना पड़ता था दिक्कतों का सामना
स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल में की विशेषज्ञ की तैनाती
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। स्वास्थ्य विभाग की ओर से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में एक नए शिशु रोग विशेषज्ञ की तैनाती की गई है, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली है। इससे पहले अस्पताल में केवल एक ही शिशु रोग विशेषज्ञ के सहारे सेवाएं संचालित हो रही थीं। ऐसे में चिकित्सक के अवकाश पर रहने की स्थिति में शिशु रोग ओपीडी की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती थी और लोगों को मजबूरी में निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ता था।
अब दो शिशु रोग विशेषज्ञों की तैनाती होने से विशेषज्ञ के अवकाश पर रहने की स्थिति में भी ओपीडी का संचालन जारी रहेगा। इस समस्या को बीते दिनों प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए नए शिशु रोग विशेषज्ञ की तैनाती कर दी है।
क्षेत्रीय अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विशेषज्ञों की तैनाती का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में शिशु रोग विशेषज्ञ के रूप में डॉ. एकांत शर्मा ने अस्पताल में अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं। अब अस्पताल में दो शिशु रोग विशेषज्ञ सेवाएं देंगे, जिससे ओपीडी में लगने वाला समय कम होगा और मरीजों व तीमारदारों को होने वाली परेशानी से राहत मिलेगी। क्षेत्रीय अस्पताल में जिले भर से मरीज उपचार के लिए पहुंचते हैं। शिशु रोग ओपीडी में प्रतिदिन औसतन करीब 150 बच्चे उपचार के लिए आते हैं। मौजूदा मौसम और सूखी सर्दी के चलते वायरल, बुखार, खांसी और जुकाम के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। ऐसे में दो विशेषज्ञ होने से ओपीडी के बाहर लगने वाली कतारें कम होंगी और बच्चों को समय पर बेहतर उपचार मिल सकेगा। इसके अलावा बीते कुछ दिनों में अन्य विशेषज्ञों की तैनाती भी अस्पताल में की गई है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूती मिली है।
कोट
क्षेत्रीय अस्पताल में नए शिशु रोग विशेषज्ञ की तैनाती हो गई है। अब शिशु रोग से संबंधित दो ओपीडी का संचालन किया जा रहा है, जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। -डॉ. संजय मनकोटिया
चिकित्सा अधीक्षक, क्षेत्रीय अस्पताल ऊना
Trending Videos
स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल में की विशेषज्ञ की तैनाती
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। स्वास्थ्य विभाग की ओर से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में एक नए शिशु रोग विशेषज्ञ की तैनाती की गई है, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली है। इससे पहले अस्पताल में केवल एक ही शिशु रोग विशेषज्ञ के सहारे सेवाएं संचालित हो रही थीं। ऐसे में चिकित्सक के अवकाश पर रहने की स्थिति में शिशु रोग ओपीडी की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती थी और लोगों को मजबूरी में निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ता था।
अब दो शिशु रोग विशेषज्ञों की तैनाती होने से विशेषज्ञ के अवकाश पर रहने की स्थिति में भी ओपीडी का संचालन जारी रहेगा। इस समस्या को बीते दिनों प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए नए शिशु रोग विशेषज्ञ की तैनाती कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्षेत्रीय अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विशेषज्ञों की तैनाती का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में शिशु रोग विशेषज्ञ के रूप में डॉ. एकांत शर्मा ने अस्पताल में अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं। अब अस्पताल में दो शिशु रोग विशेषज्ञ सेवाएं देंगे, जिससे ओपीडी में लगने वाला समय कम होगा और मरीजों व तीमारदारों को होने वाली परेशानी से राहत मिलेगी। क्षेत्रीय अस्पताल में जिले भर से मरीज उपचार के लिए पहुंचते हैं। शिशु रोग ओपीडी में प्रतिदिन औसतन करीब 150 बच्चे उपचार के लिए आते हैं। मौजूदा मौसम और सूखी सर्दी के चलते वायरल, बुखार, खांसी और जुकाम के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। ऐसे में दो विशेषज्ञ होने से ओपीडी के बाहर लगने वाली कतारें कम होंगी और बच्चों को समय पर बेहतर उपचार मिल सकेगा। इसके अलावा बीते कुछ दिनों में अन्य विशेषज्ञों की तैनाती भी अस्पताल में की गई है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूती मिली है।
कोट
क्षेत्रीय अस्पताल में नए शिशु रोग विशेषज्ञ की तैनाती हो गई है। अब शिशु रोग से संबंधित दो ओपीडी का संचालन किया जा रहा है, जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। -डॉ. संजय मनकोटिया
चिकित्सा अधीक्षक, क्षेत्रीय अस्पताल ऊना