जब टीचर ने बच्चों से पूछा कि वास्कोडिगामा भारत कब आया था तो बच्चे ने दिया ये जवाब, पढ़ें पूरा जोक्स
दिन की शुरुआत मजेदार जोक्स के साथ हो तो कहना ही क्या। हम आपके लिए लाए हैं ऐसे गुदगुदाने वाले जोक्स जो आपसे सिर्फ 5 मिनट लेंगे लेकिन आपका पूरा दिन तरोताजा कर देंगे।
-------------------------------------------
टीचर- बताओ बच्चों वास्कोडिगामा भारत कब आया?
टिल्लू- जी सर्दियों में आया था...
टीचर- पागल है क्या? किसने कहा?
टिल्लू- टीचर आपकी कसम…
मैंने बुक में फोटो देखी थी
उसने कोट पहन रखा था...
आजकल लोग इतने स्मार्ट हो गए हैं कि
मंदिर में चप्पलें ऐसी जगह उतारते हैं...
जहां से भगवान भी दिखें और चप्पलें भी।
-------------------------------------
किचन टिप्स...
लड्डू बनाते समय उन पर काजू लगा दें और फिर निकाल दें...
खाने वालों को लगेगा कि शायद काजू गिर गया होगा।
पप्पू - यार, लड़कियों का ही अच्छा है।
शादी से पहले पापा की परी होती हैं
और शादी के बाद घर की लक्ष्मी हो जाती हैं।
फेंकू - और लड़के?
पप्पू - लड़कों का क्या, शादी से पहले पापा से मार खाते हैं
और शादी के बाद बीवी से!
--------------------------------------------
मास्टर जी (छात्र से) - ये बताओ कि नदी में नींबू का पेड़ लगा है तो उसे कैसे तोड़ोगे..?
छात्र - चिड़िया बनकर..
मास्टर जी - तुम्हें चिड़िया कौन बनाएगा...?
छात्र - जो नदी में नींबू का पेड़ लगाएगा...!!!