{"_id":"62ff10ed4d073c2fdf117a76","slug":"15-754-infected-found-in-country-in-24-hours-infection-rate-in-delhi-frightening","type":"story","status":"publish","title_hn":"COVID-19: देश में 24 घंटे में मिले 15,754 संक्रमित, दिल्ली में डरा रही संक्रमण दर","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
COVID-19: देश में 24 घंटे में मिले 15,754 संक्रमित, दिल्ली में डरा रही संक्रमण दर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Fri, 19 Aug 2022 09:56 AM IST
विज्ञापन
सार
शुक्रवार सुबह अपडेट आंकड़ों के अनुसार देश में 15,754 नए मरीज मिले, जबकि 15,220 स्वस्थ हो गए। कुल सक्रिय केस भी और घटकर 1,01,830 हो गए हैं। दैनिक संक्रमण दर 3.47 फीसदी है। राजधानी में संक्रमण दर 10 फीसदी के करीब पहुंच गई और आठ लोगों की महामारी से मौत हो गई।

लखनऊ के सदर इलाके में कोरोना की जांच के लिए नमूना एकत्र करते स्वास्थ्य कर्मी।
- फोटो : PTI
विस्तार
देश में बीते 24 घंटे में 15,754 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। हालांकि, इस दौरान इससे कुछ कम मरीज महामारी से उबर गए हैं। चिंताजनक बात दिल्ली में मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार को राजधानी में संक्रमण दर 10 फीसदी के करीब पहुंच गई और आठ लोगों की महामारी से मौत हो गई।
विज्ञापन

Trending Videos
शुक्रवार सुबह अपडेट आंकड़ों के अनुसार देश में 15,754 नए मरीज मिले, जबकि 15,220 स्वस्थ हो गए। कुल सक्रिय केस 1,01,830 हो गए हैं। दैनिक संक्रमण दर 3.47 फीसदी है। देश में अब कोविड-19 के कुल मामले 4,43,14,618 हो गए हैं। 39 और मौतों के साथ कुल मृतक संख्या 5,27,253 हो गई। इसमें केरल द्वारा अपडेट आंकड़ों में शामिल आठ मौतें शामिल हैं। कुल मामलों की तुलना में सक्रिय मामले 0.23 फीसदी हैं, जबकि राष्ट्रीय कोविड-19 की रिकवरी रेट 98.58 फीसदी है। बीते 24 घंटे में सक्रिय कोविड केस में 487 मामलों की बढ़ोतरी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दैनिक संक्रमण दर जहां 3.47 फीसदी दर्ज की गई है, वहीं साप्ताहिक दर 3.90 फीसदी हो गई है। देश में अब तक 4,36,85,535 मरीज कोरोना से उबर गए हैं। मृत्यु दर 1.19 फीसदी है। उधर, कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में कुल 209.27 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।
दिल्ली में कोरोना
दिल्ली में बुधवार को 20844 लोगों का कोरोना परीक्षण किया गया था। इसमें 9.42 फीसदी लोग संक्रमित पाए गए। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुरुवार को कोरोना के 1964 मामले सामने आए जबकि 1939 को स्वस्थ होने पर अस्पताल व होम आइसोलेशन से छुट्टी दी गई। जबकि आठ मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। विशेषज्ञ इस बात को लेकर चिंतित हैं कि कुछ मरीज जो दूसरी बीमारियों के चलते भर्ती किए जा रहे हैं वे भी कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं।
24 घंटे में कहां कितनी मौतें
39 नई मौतों में दिल्ली में आठ, महाराष्ट्र में छह, कर्नाटक में चार, पंजाब, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में तीन-तीन, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में दो-दो और बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, हिमाचल प्रदेश में एक-एक मौत शामिल है।