सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   3 women allege harassment by cops during missing person's probe in Pune News In Hindi

Maharashtra: पुणे में तीन महिलाओं ने पुलिस पर मारपीट और जातिवाद का लगाया आरोप, रोहित पवार ने की FIR की मांग

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पुणे Published by: शुभम कुमार Updated Mon, 04 Aug 2025 04:11 PM IST
सार

पुणे की तीन महिलाओं ने पुलिस पर मारपीट और जातिसूचक टिप्पणियों का आरोप लगाया है। मामला एक लापता महिला की जांच से जुड़ा है, जो कुछ समय उनके साथ रह रही थी। एनसीपी (SP) नेता रोहित पवार ने पुलिस कमिश्नर से मिलकर SC/ST एक्ट के तहत केस दर्ज करने की मांग की। हालांकि पुलिस ने सभी आरोपों से इनकार किया है।

विज्ञापन
3 women allege harassment by cops during missing person's probe in Pune News In Hindi
रोहित पवार - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पुणे की तीन महिलाओं ने आरोप लगाया है कि कोंढवा पुलिस स्टेशन और छत्रपति संभाजीनगर पुलिस के कुछ अधिकारियों ने एक लापता महिला की जांच के दौरान उनके साथ मारपीट की और जातिसूचक टिप्पणियां कीं। यह महिला कुछ समय के लिए उनके साथ रह रही थी। इस घटना के बाद वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) और शरद पवार की पार्टी एनसीपी (एसपी) ने संबंधित पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।



मामले में रविवार रात एनसीपी (एसपी) के विधायक रोहित पवार इन महिलाओं और कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ पुणे पुलिस कमिश्नरेट पहुंचे और कानून-व्यवस्था के संयुक्त पुलिस आयुक्त रंजन कुमार शर्मा से मुलाकात की। उन्होंने पुलिसकर्मियों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- Supreme Court: बोधगया मंदिर कानून को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा कोर्ट, केंद्र से मांगा जवाब

क्या बोले एनसीपी एसपी नेता रोहित पवार?
पुलिसकर्मियों पर लगे इस आरोप के बाद महाराष्ट्र की सियासत में बयानबाजी तेज हो गई है। ऐसे में एनसीपी (एसपी) विधायक रोहित पवार ने कहा कि मराठवाड़ा से एक महिला अपने पारिवारिक मामले में न्याय की मांग के लिए पुणे आई थी और अपनी दोस्त के साथ कोथरुड में रुकी थी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने बिना वारंट जांच की और इस दौरान जातिसूचक टिप्पणियां की गईं। ये बहुत गंभीर मामला है, लेकिन अब तक पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया है। यह प्रशासन की लापरवाही दिखाता है।

हालांकि मामले में पुणे पुलिस ने इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। कोथरुड पुलिस स्टेशन की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि प्राथमिक जांच में इन आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है, इसलिए SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज नहीं किया जा सकता।

ये भी पढ़ें:- ISRO: मछुआरों की नाव पर इसरो का GPS, नारायणन बोले- अब सही जगह जाकर पकड़ रहे मछली, हो रहा करोड़ों का मुनाफा

क्या है पूरा मामला, समझिए
बता दें कि मामले में सामाजिक कार्यकर्ताओं के अनुसार, शुक्रवार को पुलिस ने बिना वारंट के इन तीनों महिलाओं के किराए के घर में घुसकर तलाशी ली और उन्हें थाने ले गई। एक महिला कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि पुलिस टीम, जिसमें एक महिला अधिकारी भी शामिल थी ने महिलाओं से मारपीट की और अश्लील तथा जातिसूचक टिप्पणी की। उन्हें कई घंटे बाद छोड़ा गया। इसके बाद पीड़ित महिलाओं ने खुद पुलिस थाने पहुंचकर पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज करने की मांग की।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed