Gujarat: PM मोदी ने एकता नगर में ई-बसों को दिखाई हरी झंडी, 1220 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया
PM Modi in Gujarat: गुजरात के दो दिनों के दौर पर पहुंचा पीएम मोदी ने एकता नगर में ई-बसों को हरी झंडी दिखाई। इसी के साथ पीएम मोदी 1220 करोड़ की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।
विस्तार
1,220 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात#WATCH | Gujarat: Prime Minister Narendra Modi flags off e-buses in Ekta Nagar.
विज्ञापनविज्ञापन
(Video: DD) pic.twitter.com/lk4bnxQ7Ja — ANI (@ANI) October 30, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एकता नगर में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर स्मारक सिक्के और डाक टिकट जारी किए। वहीं एकता नगर और राजपीपला में 1,220 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। इसके बाद पीएम मोदी अगले दिन 31 अक्तूबर की सुबह 8 बजे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। साथ ही भव्य परेड और अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
#WATCH | Ekta Nagar. Gujarat: Prime Minister Narendra Modi inaugurates and lays the foundation stone for development projects worth Rs 1,220 crores in Ekta Nagar and Rajpipla.
(Video: DD) pic.twitter.com/LVfMDpAG7Z— ANI (@ANI) October 30, 2025
ये भी पढ़ें: वल्लभ भाई पटेल जयंती: स्कूलों में रहेगा अवकाश, रन फॉर यूनिटी में दौड़ेगा शहर; बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
पीएम मोदी ने इन परियोजनाओं का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (30 अक्तूबर) को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा कर एकता नगर में 16 नई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। जिन परियोजनाओं की पीएम मोदी ने सौगात दी, उनमें एकता द्वार से नर्मदा माता की प्रतिमा तक का पैदल मार्ग का दूसरा चरण, स्मार्ट बस स्टॉप, वियर डैम के पास प्रोटोकॉल वॉल भूमि समतलीकरण, सातपुड़ा सुरक्षा दीवार, बोन्साई गार्डन, ई-बस चार्जिंग स्टेशन, नर्मदा घाट पार्किंग, नया आवासीय भवन, मोखड़ी के पास एप्रोच मार्ग, कौशल्या पथ, लिमडी टेंट सिटी पहुंच मार्ग, गार्डन, टाटा नर्मदा घाट का विस्तार, बांध प्रतिकृति शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: सरदार पटेल की 150वीं जयंती: गणतंत्र दिवस की तर्ज पर भव्य परेड, PM मोदी लेंगे सलामी, जानिए क्या-क्या होगा खास?
वहीं जिन परियोजनाओं का प्रधानमंत्री शिलान्यास किया, उनमें 681.55 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले कई प्रोजेक्ट हैं। जिनमें स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर में 9 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला वीर बाल उद्यान शामिल है। बता दें कि इस उद्यान के मार्च 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है। जो कि महान बाल नायकों की कहानियों को कई रूपों में पेश करेगा।