सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   kolkata anandapur fire momo manufacturing unit godown two officials arrested

Kolkata Fire: मोमो फैक्ट्री से मिले 21 मानव अवशेष, दो सीनियर अफसर गिरफ्तार; DNA टेस्ट से होगी मृतकों की पहचान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता Published by: नवीन पारमुवाल Updated Fri, 30 Jan 2026 02:01 PM IST
विज्ञापन
सार

कोलकाता के आनंदपुर में आग लगने की घटना में पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोग मोमो बनाने वाली फैक्ट्री के मैनेजर और डिप्टी मैनेजर हैं। इससे पहले परिसर के मालिक को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

kolkata anandapur fire momo manufacturing unit godown two officials arrested
आनंदपुर आग मामले में दो और गिरफ्तार - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Kolkata Fire: कोलकाता के बाहरी इलाके आनंदपुर में लगी आग की जांच में पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। यह आग एक मोमो बनाने की यूनिट और दो गोदामों में लगी थी। पुलिस अब फैक्ट्री और गोदाम के कामकाज से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है। इस मामले में पहले भी एक आरोपी को हिरासत में लिया गया था। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से मानव अवशेष मिले हैं, इसलिए जांच और संवेदनशील हो गई है। मौतों की सही संख्या DNA जांच के बाद ही साफ होगी।
Trending Videos


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को मोमो बनाने वाली कंपनी के मैनेजर मनोरंजन शीत और डिप्टी मैनेजर राजा चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों को शुक्रवार को ही बारुईपुर सब-डिविजनल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


मालिक पहले ही हो चुका है गिरफ्तार
इस मामले में मंगलवार को परिसर और डेकोरेटर फर्म के मालिक गंगाधर दास को गिरफ्तार किया गया था। बुधवार को उसे बारुईपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। दास को 4 फरवरी को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पुलिस अधिकारी फिलहाल गंगाधर दास से पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि फैक्ट्री और गोदाम में काम कैसे होता था। साथ ही, घटना के दिन परिसर के मैनेजमेंट की जिम्मेदारी किसके पास थी, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है।

यह भी पढ़ें: West Bengal: कोलकाता अग्निकांड में मृतकों की संख्या हुई 11, अब भी 17 मजदूर लापता; एक गोदाम मालिक गिरफ्तार

मृतकों की सही संख्या का पता नहीं
अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल से अब तक 21 मानव अवशेष बरामद किए गए हैं। इनमें से कुछ अंग आधे जले हुए हैं और कुछ कंकाल के रूप में हैं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हम अभी मौत का सही आंकड़ा नहीं बता सकते क्योंकि हमें शरीर के अंग मिले हैं। हो सकता है ये अंग एक ही व्यक्ति के हों या अलग-अलग लोगों के।' पुलिस का कहना है कि मौत का सही आंकड़ा डीएनए टेस्ट के बाद ही सामने आ पाएगा। जांच के बाद ही यह पुष्टि हो सकेगी कि बरामद हुए अंग कितने लोगों के हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed