सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Amit Shah accuses Rahul Gandhi of insulting Assam Gamosa attacks Congress over culture and infiltration

Amit Shah: 'गमोसा न पहनकर राहुल ने किया पूर्वोत्तर का अपमान', असम में कांग्रेस पर बरसे अमित शाह; जानें विवाद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, डिब्रूगढ़ Published by: अमन तिवारी Updated Fri, 30 Jan 2026 03:41 PM IST
विज्ञापन
सार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर पूर्वोत्तर की संस्कृति के अपमान का आरोप लगाया है। असम में जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में राहुल ने 'गमोसा' पहनने से इनकार कर दिया। उन्होंने कांग्रेस पर घुसपैठ की राजनीति करने और असम को केवल हिंसा देने का भी आरोप लगाया।

Amit Shah accuses Rahul Gandhi of insulting Assam Gamosa  attacks Congress over culture and infiltration
गृहमंत्री अमित शाह - फोटो : @amitshah X Handle
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह असम के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान डिब्रूगढ़ के खानिकर परेड ग्राउंड में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने असम की पहचान 'गमोसा' का अपमान किया है। 
Trending Videos


क्या है पूरा मामला?
शाह ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 'एट होम' कार्यक्रम रखा था। इस कार्यक्रम में सभी मेहमानों को सम्मान के तौर पर असम का पारंपरिक स्कार्फ 'गमोसा' दिया गया। शाह का दावा है कि विदेशी मेहमानों सहित सभी बड़े नेताओं ने इसे पहना, लेकिन राहुल गांधी ने इसे पहनने से साफ इनकार कर दिया। वे ऐसा करने वाले एकमात्र व्यक्ति थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Amit Shah: असम पहुंचे अमित शाह, सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने किया स्वागत, इन परियोजनाओं की देंगे सौगात

कहा- पूर्वोत्तर का अपमान बर्दश्त नहीं
गृह मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी अपनी मर्जी के मालिक हो सकते हैं, लेकिन भाजपा नॉर्थ ईस्ट की संस्कृति का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि जब तक बीजेपी सत्ता में है, राज्य की परंपराओं का सम्मान पूरी तरह सुरक्षित रहेगा। भाजपा सरकार असम के विकास और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। अमित शाह ने कांग्रेस के पुराने शासन पर भी कड़े सवाल उठाए। उन्होंने कहा, मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि उनकी पार्टी ने असम को बंदूकें, गोलियां, संघर्ष और युवाओं की मौत के अलावा क्या दिया है। 

घुसपैठ के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा
घुसपैठ के मुद्दे पर भी शाह ने कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा घुसपैठ को अपने वोट बैंक के लिए एक हथियार की तरह इस्तेमाल किया। शाह ने दावा किया कि जब से असम में भाजपा सरकार आई है, घुसपैठ पर लगाम लगी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अवैध रूप से भारत आए लोगों की पहचान की जाएगी और उन्हें देश से वापस भेजा जाएगा। 

धेमाजी में शाह का बड़ा बयान, 7 जिले घुसपैठियों से भरे
वहीं, असम के धेमाजी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि राज्य में जनसांख्यिकीय बदलाव हो रहा है। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के बीस साल के शासन में सात जिले- धुबरी, बारपेटा, दरांग, मोरीगांव, बोंगाईगांव, नगांव और गोलपारा घुसपैठियों से भर गए। आज इन जिलों में घुसपैठियों की आबादी 64 लाख हो गई है। अगर घुसपैठियों को रोकना है, तो आने वाले चुनाव में एक बार फिर भाजपा को अपना समर्थन दें। युवाओं को हथियार उठाने की जरूरत नहीं, यह काम हिमंत बिस्वा सरमा की सरकार करेगी।'

अन्य वीडियो-
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed