Congress: 'पूर्वोत्तर सियासी तौर पर अनाथ क्यों?', शाह के असम दौरे के बीच कांग्रेस ने भाजपा से पूछे ये 10 सवाल
Congress: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के असम दौरे पर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने निशाना साधा है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार पर असम की समस्याओं को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है।
विस्तार
'राहुल गांधी ने किया असम का अपमान'
डिब्रूगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने राहुल गांधी पर असम और पूर्वोत्तर का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया में असम और नॉर्थ-ईस्ट का गमछा सम्मान और पहचान का प्रतीक बन चुका है, लेकिन राहुल गांधी ने इसका सम्मान नहीं किया। राष्ट्रपति भवन में आयोजित ‘एट होम’ कार्यक्रम में सभी ने असम का गमछा पहना था, लेकिन केवल एक व्यक्ति ऐसा था जिसने गमछा नहीं डाला और वह राहुल गांधी थे। भला आपकी क्या दुश्मनी है? नॉर्थ-ईस्ट के साथ इतना अन्याय क्यों करते हैं?
News is coming in that 'Guru Golmaal-kar' Shri @AmitShah will be in Assam today. It is a welcome step from a party that is known to ignore the sufferings of Northeast.
We have 10 questions from the BJP's 10 years in power in Assam. While there, the Hon'ble HM must seek answers… — Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) January 30, 2026
कांग्रेस का पलटवार- नार्थ ईस्ट को बनाया अनाथ
गृह मंत्री के राहुल गांधी पर आरोप लगाने के बाद कांग्रेस ने अमित शाह पर पलटवार किया है। पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बीजेपी से 10 सवाल पूछे और पूछा कि राज्य और पूरे उत्तर पूर्वी क्षेत्र के लोग "राजनीतिक रूप से अनाथ" क्यों बने हुए हैं। बीजेपी पर निशाना साधते हुए पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस के पास असम में बीजेपी की 10 साल की सत्ता से जुड़े 10 सवाल हैं। गृह मंत्री को अपने 'शिष्य 'भूमि-बिक्रेता' हेमंता बिस्वा शर्मा' से जवाब लेने चाहिए।
- खेड़ा ने अपने एक्स पोस्ट में कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छह महीने का वादा किया। हेमंता ने पांच साल का वादा किया। अब 12 साल हो गए फिर भी कोच-राजबोंगशी, ताई अहोम, मोरान, मतक और चाय बागान/आदिवासी समुदायों को ST दर्जा क्यों नहीं मिला?”
- सरकार ने असम के मूल निवासियों की 1.5 लाख बीघा जमीन को अपने करीबी लोगों को बेचने की अनुमति क्यों दी और शर्मा को ऐसा करने की पूरी छूट क्यों दी।
- जब जमीन, नदियां और जंगल बेचे जा रहे हैं, तब रोजगार कहां हैं? असमिया युवा क्यों पलायन कर रहे हैं और अन्य जगहों पर भेदभाव का सामना क्यों कर रहे हैं?
- असमिया पहचान क्यों कमजोर हो रही है और लाखों मूल निवासी मतदाता सूची से क्यों गायब हैं।
- चाय बागान मजदूरों के लिए MSP क्यों नहीं है।
- एक दशक सत्ता में रहने के बाद भी असम स्वास्थ्य सेवाओं में पिछड़ा क्यों है? क्या आपकी सरकार को असमिया लोगों की भलाई की परवाह नहीं है?
- असम के पानी में जहर क्यों आया? आपने पानी की गुणवत्ता सुधारने के लिए क्या ठोस कदम उठाए हैं?
- आप जड़ी, माटी, भेती के नारे के साथ आए फिर भी आपने जड़ी को कमजोर किया, माटी को बेचा और भेती को धोखा दिया। क्यों?
- असम और पूरे उत्तर पूर्व के लोग राजनीतिक रूप से अनाथ क्यों बने?
- आपकी विदेश नीति की विफलताओं ने बांग्लादेश को चीन के करीब ला दिया, जिससे असम के लिए नए सुरक्षा और मानवीय चुनौतियां पैदा हुई हैं।
गुरुवार को डिब्रूगढ़ पहुंचे थे गृहमंत्री
असम में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाला है। पिछले दो चुनाव से बीजेपी लगातार सत्ता में आ रही है। इस बार उसके सामने अपनी सरकार बचाने की चुनौती है। वहीं, कांग्रेस इस साल होने वाले चुनाव में किसी भी तरह सत्ता में वापसी की कोशिश में जुटी है। बता दें कि गृह मंत्री एक महिने के भीतर दूसरी बार गुरुवार को असम के दौरे पर पहुंचे। जहां उनका पार्टी के सीनियर नेताओं और मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा शर्मा ने स्वागत किया।
अन्य वीडियो