{"_id":"697c946d8d5754239c0c987f","slug":"sick-mindset-bjp-slams-hamid-ansari-for-calling-ghazni-indian-lootera-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"BJP: महमूद गजनी को 'भारतीय लुटेरा' कहने पर विवाद, भाजपा ने पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी पर किया तीखा हमला","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
BJP: महमूद गजनी को 'भारतीय लुटेरा' कहने पर विवाद, भाजपा ने पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी पर किया तीखा हमला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली।
Published by: निर्मल कांत
Updated Fri, 30 Jan 2026 04:53 PM IST
विज्ञापन
सार
BJP: महमूद गजनी को 'भारतीय लुटेरा' कहने पर भाजपा ने पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी पर निशाना साधा और कांग्रेस पर विदेशी आक्रमणकारियों का महिमामंडन करने का आरोप लगाया। अंसारी के अनुसार इतिहास की किताबों में बताए गए विदेशी आक्रमणकारी वास्तव में भारतीय लुटेरे थे, जो राजनीतिक रूप से सुविधाजनक ढंग से दोषी ठहराए गए। पढ़िए रिपोर्ट-
सुधांशु त्रिवेदी, भाजपा सांसद
- फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महमूद गजनी को कथित तौर पर 'भारतीय लुटेरा' कहने को लेकर शुक्रवार को पूर्व उपराष्ट्रपति एम हामिद अंसारी पर तीखा हमला किया। पार्टी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और उसका पारिस्थितिकीतंत्र (इकोसिस्टम) विदेशी आक्रमणकारियों को महिमामंडित करता है और हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार करने वालों का गुणगान करता है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि विदेशी आक्रमणकारियों और लुटेरों के प्रति अंसारी का लगाव उनकी 'बीमार मानसिकता' को दर्शाता है। भाजपा की ओर से यह प्रतिक्रिया अंसारी के उस साक्षात्कार के बाद आई, जिसमें उन्हें कथित तौर पर कहते सुना गया कि इतिहास की किताबों में जिन्हें विदेशी आक्रमणकारी और लुटेरा बताया गया है, जिनमें महमूद गजनी भी शामिल है, वे असल में 'भारतीय लुटेरे' थे।
ये भी पढ़ें: भारत-चीन सीमा पर 21 जनवरी को लगी थी आग, सेना ने हालात पर पाया काबू
पूर्व उपराष्ट्रपति ने इंटरव्यू में क्या कहा?
एक पत्रकार के साथ इंटरव्यू में कथित तौर पर अंसारी ने कहा, मैं हमेशा कहता आया हूं कि जिन्हें हम अपनी इतिहास की किताबों में विदेशी आक्रमणकारी बताते हैं, कोई लोदी है, कोई गजनी है। वे सभी भारतीय लुटेरे थे। वे बाहर से नहीं आए थे। राजनीतिक रूप से यह कहना सुविधाजनक है कि उन्होंने यह नष्ट किया, वह नष्ट किया। लेकिन वे सभी भारतीय थे।
ये भी पढ़ें: 64 लाख घुसपैठियों से बदली असम की डेमोग्राफी?: अमित शाह का दावा- कांग्रेस ने राज्य में घुसपैठ को दिया बढ़ावा
शहजाद पूनावाला ने क्या कहा?
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने अंसारी कथित टिप्पणियों का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया। पूनावाला ने पूर्व उपराष्ट्रपति महमूद गजनी का महिमामंडन करने का आरोप लगाया, जिसने सोमनाथ मंदिर में लूटपाट की थी। पूनावाला ने कहा, शरजील इमाम और उमर खालिद को 'युवा' कहने के बाद अब कांग्रेस का तंत्र और हामिद अंसारी गजनी का महिमामंडन कर रहे हैं, जिसने सोमनाथ मंदिर को अपवित्र किया। कांग्रेस का पारिस्थितिकीतंत्र महमूद गजनी का महिमामंडन कर रहा है।
वे सोमनाथ स्वाभिमान पर्व का विरोध करते हैं और औरंगजेब तथा हिंदुओं पर अत्याचार करने वालों के अपराधों को सही दिखाने की कोशिश करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया, वे भारत और हिंदुओं से नफरत करते हैं। अंसारी की टिप्पणियों को लेकर भाजपा के एक और राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने भी कांग्रेस पर हमला बोला और पार्टी को 'आधुनिक भारत की मुस्लिम लीग' बताया।
Trending Videos
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि विदेशी आक्रमणकारियों और लुटेरों के प्रति अंसारी का लगाव उनकी 'बीमार मानसिकता' को दर्शाता है। भाजपा की ओर से यह प्रतिक्रिया अंसारी के उस साक्षात्कार के बाद आई, जिसमें उन्हें कथित तौर पर कहते सुना गया कि इतिहास की किताबों में जिन्हें विदेशी आक्रमणकारी और लुटेरा बताया गया है, जिनमें महमूद गजनी भी शामिल है, वे असल में 'भारतीय लुटेरे' थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: भारत-चीन सीमा पर 21 जनवरी को लगी थी आग, सेना ने हालात पर पाया काबू
पूर्व उपराष्ट्रपति ने इंटरव्यू में क्या कहा?
एक पत्रकार के साथ इंटरव्यू में कथित तौर पर अंसारी ने कहा, मैं हमेशा कहता आया हूं कि जिन्हें हम अपनी इतिहास की किताबों में विदेशी आक्रमणकारी बताते हैं, कोई लोदी है, कोई गजनी है। वे सभी भारतीय लुटेरे थे। वे बाहर से नहीं आए थे। राजनीतिक रूप से यह कहना सुविधाजनक है कि उन्होंने यह नष्ट किया, वह नष्ट किया। लेकिन वे सभी भारतीय थे।
ये भी पढ़ें: 64 लाख घुसपैठियों से बदली असम की डेमोग्राफी?: अमित शाह का दावा- कांग्रेस ने राज्य में घुसपैठ को दिया बढ़ावा
शहजाद पूनावाला ने क्या कहा?
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने अंसारी कथित टिप्पणियों का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया। पूनावाला ने पूर्व उपराष्ट्रपति महमूद गजनी का महिमामंडन करने का आरोप लगाया, जिसने सोमनाथ मंदिर में लूटपाट की थी। पूनावाला ने कहा, शरजील इमाम और उमर खालिद को 'युवा' कहने के बाद अब कांग्रेस का तंत्र और हामिद अंसारी गजनी का महिमामंडन कर रहे हैं, जिसने सोमनाथ मंदिर को अपवित्र किया। कांग्रेस का पारिस्थितिकीतंत्र महमूद गजनी का महिमामंडन कर रहा है।
वे सोमनाथ स्वाभिमान पर्व का विरोध करते हैं और औरंगजेब तथा हिंदुओं पर अत्याचार करने वालों के अपराधों को सही दिखाने की कोशिश करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया, वे भारत और हिंदुओं से नफरत करते हैं। अंसारी की टिप्पणियों को लेकर भाजपा के एक और राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने भी कांग्रेस पर हमला बोला और पार्टी को 'आधुनिक भारत की मुस्लिम लीग' बताया।