Mumbai : अमेरिकी पर्यटक से 400 मीटर के लिए वसूले ₹18,000, टैक्सी चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अमेरिकी पर्यटक को मुंबई में सफर करना मंहगा पड़ गया। मात्र 400 मीटर के लिए टैक्सी चालक पर्यटक से हजारों रुपये वसूल लिए।
विस्तार
मुंबई के ट्रैफिक में बीच 400 मीटर की दूरी तय करने एक अमेरिकी पर्यटक पर भारी पड़ गया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि उस से कथित तौर पर इतनी कम दूरी के लिए 18,000 रुपये वसूले गए। इस आरोप में पुलिस ने एक 50 वर्षीय टैक्सी चालक को गिरफ्तार किया गया है।एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को देशराज यादव को गिरफ्तार किया, जिसने कथित तौर पर पर्यटक को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उठाया और उसे हवाई अड्डे के पास एक पांच सितारा होटल में छोड़ दिया। यह घटना तब सामने आई जब पर्यटक ने शहर में अपनी महंगी सवारी के अनुभव को सोशल मीडिया पर साझा किया।
यह भी पढ़ें- Rajya Sabha: 'निजाम के गहनों का सेट आरबीआई में सुरक्षित', राज्यसभा में बोले संस्कृति मंत्री
पुलिस ने तीन घंटे के भीतर गिरफ्तार किया
अर्जेंटीना एरियानो (@ArgentinaAriano) ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा "हाल ही में मुंबई पहुंची और हिल्टनहोटल्स जाने के लिए टैक्सी ली। ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति पहले हमें एक अनजान जगह पर ले गए, हमसे 200 डॉलर (18,000 रुपये) लिए और फिर हमें होटल पर छोड़ दिया, जो केवल 400 मीटर दूर था। टैक्सी नंबर: MH 01 BD 5405," पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस सप्ताह की शुरुआत में संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज की। इसके साथ ही यादव को तीन घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, अधिकारी ने बताया कि विदेशी नागरिक से संपर्क नहीं हो सका।
यह भी पढ़ें- Congress: 'संघ-हिंदू महासभा पर नजर रख रहे थे नेहरू और पटेल', महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर बोले जयराम रमेश
20 मिनट तक अंधेरी ईस्ट मेंं गाड़ी घुमाया
जांच में पता चला कि आरोपी महिला को अंधेरी ईस्ट के आसपास 20 मिनट तक गाड़ी में घुमाने के बाद उसी इलाके में वापस ले गया और उसे होटल में छोड़ दिया, जहां उसने बढ़ा हुआ किराया वसूला। उन्होंने आगे बताया कि यादव के साथी की तलाश जारी है।अधिकारी ने बताया कि यादव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और उनका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.