{"_id":"68d18aad1bcb8f83a6007444","slug":"51-students-from-maharashtra-will-visit-nasa-students-who-win-the-science-competition-will-get-a-chance-2025-09-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: नासा का दौरा करेंगे महाराष्ट्र के 51 छात्र, विज्ञान प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को मिलेगा मौका","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: नासा का दौरा करेंगे महाराष्ट्र के 51 छात्र, विज्ञान प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को मिलेगा मौका
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: बशु जैन
Updated Mon, 22 Sep 2025 11:13 PM IST
सार
स्कूल शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री विद्यार्थी विज्ञान वारी योजना के तहत विज्ञान प्रतियोगिता के विजयी छात्रों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी की है। 51 राज्य स्तरीय फाइनलिस्ट को मुख्यमंत्री विद्यार्थी विज्ञान वेरी योजना के तहत नासा ले जाया जाएगा।
विज्ञापन
देवेंद्र फडणवीस, सीएम, महाराष्ट्र
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र सरकार हर साल 51 छात्रों को अमेरिका के नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) का दौरा कराएगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री विद्यार्थी विज्ञान वारी योजना के तहत विज्ञान प्रतियोगिता के विजयी छात्रों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी की है। इस योजना को मंजूरी के लिए सरकार के पास भेजा गया है।
स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री पंकज भोयर ने बताया कि तहसील स्तर की प्रतियोगिताओं में शीर्ष 21 प्रोजेक्ट वाले छात्रों को उनके संभाग के एक विज्ञान केंद्र का दौरा कराया जाएगा। जबकि जिला स्तर की प्रतियोगिताओं में शीर्ष 51 परियोजनाओं वाले छात्रों को बेंगलूरू में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की यात्रा कराई जाएगी। वहीं 51 राज्य स्तरीय फाइनलिस्ट को मुख्यमंत्री विद्यार्थी विज्ञान वेरी योजना के तहत नासा ले जाया जाएगा।
भोयर ने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग तहसील, जिला और राज्य स्तर पर विज्ञान परियोजना प्रतियोगिताएं आयोजित करता है। हम विजेताओं को पुरस्कार देते हैं, लेकिन जो छात्र नहीं जीत पाते, वे भी कड़ी मेहनत करते हैं। हम उन्हें भी सम्मानित करना चाहते हैं और इसीलिए यह योजना बनाई गई है।
भोयर ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य छात्रों को विज्ञान में अपनी रुचि जारी रखने के लिए प्रेरित करना है। हम चाहते हैं कि वे प्रोजेक्ट से आगे बढ़कर वैज्ञानिक अनुसंधान करें। इससे पूरे महाराष्ट्र के छात्रों को विज्ञान केंद्रों का दौरा करने और भविष्य के लिए बड़े विचारों पर विचार करने का अवसर मिलेगा।
सरकार को भेजा गया प्रस्ताव
स्कूल शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जिला योजना एवं विकास परिषद (डीपीडीसी) के कोष से तहसील और जिला स्तरीय दौरे का खर्च वहन किया जाएगा, लेकिन नासा यात्रा के लिए राज्य स्तर पर मंजूरी की आवश्यकता होगी, क्योंकि इसकी कुल लागत तीन करोड़ रुपये है। विभागीय अधिकारी ने कहा कि हम धनराशि के शीघ्र स्वीकृत होने का इंतजार कर रहे हैं।
Trending Videos
स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री पंकज भोयर ने बताया कि तहसील स्तर की प्रतियोगिताओं में शीर्ष 21 प्रोजेक्ट वाले छात्रों को उनके संभाग के एक विज्ञान केंद्र का दौरा कराया जाएगा। जबकि जिला स्तर की प्रतियोगिताओं में शीर्ष 51 परियोजनाओं वाले छात्रों को बेंगलूरू में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की यात्रा कराई जाएगी। वहीं 51 राज्य स्तरीय फाइनलिस्ट को मुख्यमंत्री विद्यार्थी विज्ञान वेरी योजना के तहत नासा ले जाया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
भोयर ने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग तहसील, जिला और राज्य स्तर पर विज्ञान परियोजना प्रतियोगिताएं आयोजित करता है। हम विजेताओं को पुरस्कार देते हैं, लेकिन जो छात्र नहीं जीत पाते, वे भी कड़ी मेहनत करते हैं। हम उन्हें भी सम्मानित करना चाहते हैं और इसीलिए यह योजना बनाई गई है।
भोयर ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य छात्रों को विज्ञान में अपनी रुचि जारी रखने के लिए प्रेरित करना है। हम चाहते हैं कि वे प्रोजेक्ट से आगे बढ़कर वैज्ञानिक अनुसंधान करें। इससे पूरे महाराष्ट्र के छात्रों को विज्ञान केंद्रों का दौरा करने और भविष्य के लिए बड़े विचारों पर विचार करने का अवसर मिलेगा।
सरकार को भेजा गया प्रस्ताव
स्कूल शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जिला योजना एवं विकास परिषद (डीपीडीसी) के कोष से तहसील और जिला स्तरीय दौरे का खर्च वहन किया जाएगा, लेकिन नासा यात्रा के लिए राज्य स्तर पर मंजूरी की आवश्यकता होगी, क्योंकि इसकी कुल लागत तीन करोड़ रुपये है। विभागीय अधिकारी ने कहा कि हम धनराशि के शीघ्र स्वीकृत होने का इंतजार कर रहे हैं।