सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   ADR report on Donations to national parties know range from Previous year BJP Congress BSP SP in 2020-21 news in hindi

ADR Report: 2020-21 में घट गया राष्ट्रीय पार्टियों को मिलने वाला चंदा, भाजपा को 39 तो कांग्रेस को 46 फीसदी का नुकसान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र Updated Thu, 14 Jul 2022 05:45 PM IST
सार

बीते वित्त वर्ष राष्ट्रीय दलों को दिल्ली से कुल 246 करोड़ रुपये, महाराष्ट्र से 71.68 करोड़ रुपये और गुजरात से 47 करोड़ रुपये से ज्यादा का चंदा मिला।

विज्ञापन
ADR report on Donations to national parties know range from Previous year BJP Congress BSP SP in 2020-21 news in hindi
सियासी दलों को कितना चंदा - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के चंदे में वित्त वर्ष 2020-21 में जबरदस्त नुकसान हुआ है। 2019-20 की तुलना में बीते वित्त वर्ष राष्ट्रीय पार्टियों को मिली डोनेशन में कुल 420 करोड़ रुपये की कमी देखी गई। अगर दोनों वर्षों की तुलना की जाए तो जहां देश में 2019-20 के मुकाबले राष्ट्रीय दलों को 2020-21 में 41.49 फीसदी कम चंदा मिला है।
Trending Videos

भाजपा का चंदा कितना हुआ?
राजनीतिक दलों के चंदे का विश्लेषण करने वाले समूह एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने गुरुवार को जारी रिपोर्ट में बताया कि 2020-21 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चंदे में 39.23 प्रतिशत की गिरावट आई। पार्टी को 2019-20 में 758.77 करोड़ रुपये के मुकाबले 2020-21 में 477.54 करोड़ रुपये चंदे के तौर पर मिले। इससे पहले 2018-19 की तुलना में 2019-20 में पार्टी को मिलने वाला चंदा 5.88 प्रतिशत बढ़ गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

भाजपा की तुलना में कांग्रेस का चंदा कितना?
दूसरी तरफ कांग्रेस को मिले चंदे में 46.39 प्रतिशत की गिरावट आई। पार्टी को 2019-20 में 139.016 करोड़ रुपये मिले थे, जो 2020-21 में गिरकर 74.524 करोड़ रुपये रह गए। रिपोर्ट के मुताबिक, 2018-19 से 2019-20 के बीच कांग्रेस का चंदा 6.44 प्रतिशत घट गया था। राष्ट्रीय दलों के चंदे में गिरावट की एक बड़ी वजह वित्त वर्ष 2020-21 के शुरू होने से कुछ दिन पहले आई कोरोनावायरस महामारी को माना जा रहा है। दरअसल, पहली लहर के बाद ही देशभर में लॉकडाउन लगाया गया था।

राष्ट्रीय दलों को सबसे ज्यादा चंदा दिल्ली से
राष्ट्रीय दलों को दिल्ली से कुल 246 करोड़ रुपये, महाराष्ट्र से 71.68 करोड़ रुपये और गुजरात से 47 करोड़ रुपये से ज्यादा का चंदा मिला। भाजपा, बहुजन समाज पार्टी (बसपा), कांग्रेस, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी (माकपा), तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और नेशनल पीपल्स पार्टी देश के आठ मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल हैं।

राजनीतिक दलों का 80 फीसदी चंदा कॉरपोरेट और व्यावसायिक क्षेत्र से
कॉरपोरेट और व्यावसायिक क्षेत्र ने राष्ट्रीय दलों को 480.655 करोड़ रुपये का दान दिया, जो कुल दान का 80 फीसदी से अधिक था। उधर 2,258 व्यक्तिगत चंदा देने वालों ने वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान इन पार्टियों को कुल 111.65 करोड़ रुपये यानी कुल चंदे में 18.80 प्रतिशत का योगदान दिया।

कॉरपोरेट क्षेत्र से सबसे ज्यादा चंदा भाजपा को
कॉरपोरेट और व्यावसायिक क्षेत्र से 1,100 से अधिक दान भाजपा को मिले (416.794 करोड़ रुपये), जबकि 1,071 व्यक्तिगत दानदाताओं ने वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान पार्टी को 60.37 करोड़ रुपये दिए। वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान कांग्रेस को कॉरपोरेट क्षेत्र से 146 दान के माध्यम से कुल 35.89 करोड़ रुपये और 931 व्यक्तिगत दाताओं के माध्यम से 38.634 करोड़ रुपये मिले।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed