Award: अधिवक्ता शुभम अवस्थी 40 अंडर 40 वकील पुरस्कार से सम्मानित
सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता शुभम अवस्थी को 40 अंडर 40 वकील पुरस्कार दिया गया है। यह आयोजन लीगल मंच BW लीगल वर्ल्ड के द्वारा किया गया था।
विस्तार
देश के प्रतिष्ठित लीगल मंच BW लीगल वर्ल्ड द्वारा आयोजित लीगल नेक्सस कॉन्क्लेव में सुप्रीम कोर्ट के युवा अधिवक्ता शुभम अवस्थी को ‘भारत के टॉप 40 अंडर 40 वकील’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान देशभर के चुनिंदा, प्रतिभाशाली और प्रभावशाली युवा वकीलों को उनके उत्कृष्ट पेशेवर योगदान, नैतिक आचरण और विधिक दक्षता के आधार पर प्रदान किया जाता है।
शुभम अवस्थी ने कम उम्र में ही जटिल संवैधानिक व कानूनी मामलों पर अपनी पकड़ बनाते हुए भारत का सर्वोच्च न्यायालय में प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराई है। शुभम अवस्थी, कानपुर से सांसद रमेश अवस्थी के छोटे पुत्र हैं। कानूनी विशेषज्ञों और वरिष्ठ अधिवक्ताओं का मानना है कि शुभम अवस्थी का चयन युवा वकीलों के लिए प्रेरणास्रोत है। इस सम्मान के बाद शुभम अवस्थी के परिवारजनों ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए कहा कि वे जीवन में सदैव सत्य, ईमानदारी और विनम्रता के मार्ग पर चलते रहें। लीगल जगत से जुड़े जानकारों का कहना है कि यदि शुभम अवस्थी इसी समर्पण और नैतिक मूल्यों के साथ आगे बढ़ते रहे, तो आने वाले वर्षों में वे देश के अग्रणी अधिवक्ताओं की पंक्ति में शामिल होंगे। पुरस्कार समारोह से पहले पूर्व दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, भारत के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (ASG), वरिष्ठ अधिवक्ता, नीति निर्माता और प्रमुख कानूनी पेशेवरों के साथ कई विचारशील कीनोट सत्र और पैनल चर्चाएं आयोजित की गईं।
समारोह के अवसर पर, अधिवक्ता शुभम अवस्थी ने बताया कि उनका चयन कानूनी पेशेवरों के एक प्रतिष्ठित जूरी द्वारा आयोजित कठोर साक्षात्कार प्रक्रिया के बाद किया गया, जिसके लिए उन्होंने जूरी का हार्दिक धन्यवाद किया। मीडिया और एंटरटेनमेंट कानून में पोस्टग्रेजुएट, अधिवक्ता अवस्थी कई सरकारी और वैधानिक पैनलों और प्राधिकरणों से जुड़े हैं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया और विभिन्न उच्च न्यायालयों में कई महत्वपूर्ण लोकहित याचिकाएं और मामले दायर और बहस की हैं।