सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   sabarimala mandala pooja thanga anki procession lord ayyappa Makara Vilakku Festival Golden Costume

Kerala: सबरीमाला मंदिर में मंडला पूजा की तैयारियां, भगवान अयप्पा के 'थंका अंकी' की भव्य शोभायात्रा शुरू

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पथानामथिट्टा Published by: अमन तिवारी Updated Tue, 23 Dec 2025 02:12 PM IST
सार

सबरीमाला मंदिर में मंडला पूजा से पहले भगवान अयप्पा के पवित्र सुनहरे वस्त्र 'थंका अंकी' की शोभायात्रा अरनमुला से शुरू हो गई है। 453 सॉवरेन वजनी यह स्वर्ण वस्त्र 26 दिसंबर को सन्निधानम पहुंचेगा। 27 दिसंबर को मंडला पूजा के दौरान भगवान अयप्पा को थंका अंकी अर्पित की जाएगी।
 

विज्ञापन
sabarimala mandala pooja thanga anki procession lord ayyappa Makara Vilakku Festival Golden Costume
सबरीमाला मंदिर - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सबरीमाला मंदिर में होने वाली शुभ 'मंडला पूजा' की तैयारियों के बीच, भगवान अयप्पा को पहनाए जाने वाले पवित्र 'थंका अंकी' (सुनहरे वस्त्र) की शोभायात्रा मंगलवार को अरनमुला पार्थसारथी मंदिर से शुरू हुई। इस शोभायात्रा में पवित्र 'थंका अंकी' को एक विशेष रूप से सजे-धजे रथ में ले जाया जा रहा है। इस यात्रा में त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हैं। 
Trending Videos


ये भी पढ़ें: Updates: केरल में घर पर मृत मिले परिवार के चार सदस्य; एम्स्टर्डम-हैदराबाद उड़ान को मिली बम की धमकी
विज्ञापन
विज्ञापन


जैसे-जैसे यह शोभायात्रा अपने पारंपरिक मार्ग से आगे बढ़ रही है, रास्ते में जगह-जगह श्रद्धालु भगवान अयप्पा के इन सुनहरे वस्त्रों के दर्शन और प्रार्थना करने के लिए उमड़ रहे हैं। सबरीमाला पहुंचने से पहले, रास्ते में पड़ने वाले कई मंदिरों में इस शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। इस पूरी यात्रा के लिए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 

बता दें कि लगभग 453 सॉवरेन वजन वाला यह 'थंका अंकी' 1970 के दशक में त्रावणकोर शाही परिवार ने भगवान अयप्पा को उपहार के तौर पर दान दिया था। इसको लेकर टीडीबी के अधिकारियों ने बताया कि शोभायात्रा 26 दिसंबर को शाम की दीपाराधना से पहले सन्निधानम (मंदिर परिसर) पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें: Kerala: आबकारी निरीक्षक के खिलाफ सतर्कता विभाग की जांच शुरू, ताड़ी दुकान मालिकों से रिश्वत लेने का है आरोप

इसके बाद मंदिर के तांत्री (मुख्य पुजारी) और मेलशांति (प्रधान पुजारी) मिलकर सुनहरे वस्त्र को ग्रहण करेंगे और शाम की 'दीपाराधना' से पहले भगवान अयप्पा की मूर्ति को इन सुनहरे वस्त्रों से सजाया जाएगा। टीडीबी अधिकारियों ने बताया कि 'अंकी' से सजी देवता की 'मंडला पूजा' 27 दिसंबर की दोपहर को की जाएगी। यह पूजा लगभग दो महीने तक चलने वाले वार्षिक तीर्थयात्रा मौसम के पहले चरण के समापन का प्रतीक है। इसके बाद मंदिर के कपाट कुछ समय के लिए बंद होंगे और फिर मकरविलक्कू उत्सव के लिए खोले जाएंगे।

अन्य वीडियो-
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed