सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Air purifier sales have increased fivefold due to pollution manufacturers demand a reduction in GST

Pollution: प्रदूषण से एयर प्यूरिफायर की बिक्री पांच गुना बढ़ी, वित्तमंत्री से जीएसटी घटाने की मांग

डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला Published by: संध्या Updated Tue, 23 Dec 2025 03:42 PM IST
सार

दिल्ली में प्रदूषण के कारण हवा की गुणवत्ता लगातार खराब स्थिति में बनी हुई है। इसके कारण एयर प्यूरिफायर की मांग भी लगातार बढ़ रही है। जिसे लेकर सरकार से इस पर जीएसटी कम करने की मांग उठ रही है। 

विज्ञापन
Air purifier sales have increased fivefold due to pollution manufacturers demand a reduction in GST
एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने की मांग - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वायु प्रदूषण से लोगों का हाल बेहाल है। लोगों को सांस लेने की बीमारियों के साथ-साथ अन्य कई परेशानियों से निपटना पड़ रहा है, लेकिन इस आपदा के समय में भी एक वर्ग को इससे खूब फायदा हो रहा है। प्रदूषण की स्थिति गंभीर होने के कारण बाजार में एयर प्यूरीफायर की बिक्री पांच गुना तक बढ़ गई है। लोग साफ हवा पाने के लिए अपने घर-कार्यालय में एयर प्यूरीफायर लगवा रहे हैं। इससे इसकी बिक्री में तगड़ी बढ़ोतरी देखी जा रही है। 

Trending Videos

बाजार में विभिन्न कंपनियों के एयर प्यूरीफायर अपनी क्षमता के अनुसार लगभग आठ हजार रुपए से 25-30 हजार रुपए में मिल रहे हैं। इस पर लोगों को 18 प्रतिशत की जीएसटी भी देनी पड़ रही है। व्यापारियों की मांग है कि इस गंभीर प्रदूषण के बीच एयर प्यूरीफायर की उपयोगिता को देखते हुए इसे आवश्यक वस्तुओं की श्रेणी में रखा जाना चाहिए और इस पर जीएसटी की दर 18% से घटकर पांच प्रतिशत कर देनी चाहिए। इससे समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को भी अपेक्षाकृत कम कीमत पर साफ हवा उपलब्ध हो सकेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

व्यापारियों ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर एयर प्यूरीफायर और HEPA फिल्टर पर GST की दरें 18% से घटाकर 5% करने की मांग की है। 

व्यापारियों और उद्यमियों के शीर्ष संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) के चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि अक्तूबर के बाद जैसे ही दिल्ली में प्रदूषण बढ़ा है एयर प्यूरीफायर की डिमांड 5 गुणा बढ़ गई है। पहले एक दुकान पर प्रतिदिन औसतन चार से पांच एयर प्यूरीफायर बिकते थे, लेकिन अब प्रतिदिन लगभग 20 एयर प्यूरीफायर तक बिक रहे हैं।  कुछ कंपनियों के पास स्टाॅक भी खत्म हो गए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed