सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   news updates north east west south india politics crime latest national hindi news

Updates: डीके शिवकुमार ने दिल्ली दौरे पर दी सफाई; कोलकाता मेट्रो का काम फरवरी 2026 तक पूरा करने का निर्देश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला। Published by: निर्मल कांत Updated Tue, 23 Dec 2025 03:25 PM IST
विज्ञापन
news updates north east west south india politics crime latest national hindi news
आज की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने अपने दिल्ली दौरे को लेकर चल रही राजनीतिक अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश की है। उन्होंने साफ कहा कि वह किसी तरह की राजनीति के लिए दिल्ली नहीं आए हैं, बल्कि केंद्रीय मंत्रियों से राज्य से जुड़े अहम मुद्दों जैसे सिंचाई और शहरी विकास पर चर्चा करने आए हैं। शिवकुमार ने कहा कि फिलहाल किसी और राजनीतिक विषय पर टिप्पणी करना उचित नहीं है, क्योंकि वे मुद्दे एजेंडे में ही नहीं हैं। उनका यह बयान ऐसे समय आया है, जब कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर ढाई-ढाई साल के सत्ता-साझेदारी फॉर्मूले की चर्चाएं फिर तेज हो गई हैं।

Trending Videos


इस दौरान डीके शिवकुमार ने केंद्र सरकार की विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) योजना पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इस योजना में फंडिंग का नया पैटर्न राज्यों के लिए व्यावहारिक नहीं है। उनके मुताबिक, राज्यों के लिए 40 प्रतिशत हिस्सेदारी देना संभव नहीं है, चाहे वह भाजपा शासित राज्य ही क्यों न हों। उन्होंने आरोप लगाया कि महात्मा गांधी का नाम हटाकर इस योजना की मूल भावना को कमजोर किया गया है और आने वाले समय में यह योजना विफल हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


सिक्किम में प्रशिक्षण के दौरान हादसा: तीस्ता नदी में बेड़ा पलटने से सेना के जवान की मौत
सिक्किम के पाक्योंग जिले में सेना के प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान बड़ा हादसा हो गया। तीस्ता नदी में राफ्टिंग के समय बेड़ा पलटने से एक जवान की मौत हो गई। यह दुर्घटना सोमवार को वार्षिक राफ्टिंग प्रशिक्षण के दौरान हुई, जब बेड़ा एक क्षतिग्रस्त पुल के ढांचे से टकरा गया और जवान तेज बहाव में बह गया। सेना और तीस्ता रेस्क्यू सेंटर की टीम ने तुरंत तलाश अभियान शुरू किया। जवान का शव पश्चिम बंगाल के कालिम्पोंग जिले के तार खोला इलाके से बरामद किया गया। मृतक की पहचान 191 आर्टिलरी रेजिमेंट के लांस नायक राजशेखर के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

कर्नाटक में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई
कर्नाटक लोकायुक्त ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में चार सरकारी अधिकारियों के खिलाफ मंगलवार को एक साथ छापेमारी की। लोकायुक्त अधिकारियों के अनुसार, सुबह-सुबह कई ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया गया। जिन अधिकारियों पर कार्रवाई हुई, उनमें बागलकोट जिला पंचायत के सहायक सचिव श्यामसुंदर कांबले, विजयपुरा के कृषि सहायक निदेशक मल्लप्पा, कारवार के एक सहकारी संस्थान के सीईओ मरुति यशवंत मालवी और रायचूर की सहायक कार्यकारी अभियंता विजयलक्ष्मी शामिल हैं। मामले की जांच जारी है।

कोलकाता मेट्रो परियोजना: चिंगरीघाटा में काम फरवरी 2026 तक पूरा करने का निर्देश
कलकत्ता हाईकोर्ट ने चिंगरीघाटा इलाके में मेट्रो रेलवे परियोजना के काम में हो रही देरी पर सख्त रुख अपनाया है। अदालत ने निर्देश दिया है कि ईएम बाइपास स्थित चिंगरीघाटा क्रॉसिंग पर ओवरहेड मेट्रो ट्रैक का निर्माण 15 फरवरी 2026 तक पूरा किया जाए। कोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिया कि वह 6 जनवरी तक मेट्रो रेलवे को यह बताए कि काम के लिए किन तीन दिनों में ट्रैफिक ब्लॉक की अनुमति दी जाएगी। यह परियोजना कवि सुभाष से सॉल्ट लेक सेक्टर-5 आईटी हब को जोड़ती है, जिसका अधिकांश काम पूरा हो चुका है, लेकिन चिंगरीघाटा में अटका हुआ था।

केरल में घर पर मृत मिले परिवार के चार सदस्य
केरल के उत्तरी जिले रामंथली में सोमवार रात एक परिवार के चार सदस्य अपने घर में मृत पाए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, 38 वर्षीय व्यक्ति, उनकी 60 वर्षीय मां और उनके दो बच्चे (जिनकी उम्र पांच और दो साल थी) की लाशें रात करीब आठ बजें मिलीं। प्रारंभिक रिपोर्ट में बताया गया है कि व्यक्ति और उनकी मां फंदे पर लटके हुए पाए गए, जबकि छोटे बच्चे फर्श पर मिले। पैय्यनूर पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

एम्स्टर्डम-हैदराबाद उड़ान को मिली बम की धमकी
हैदराबाद एयरपोर्ट पर सोमवार रात एम्स्टर्डम-हैदराबाद जाने वाली केएलएम एयरलाइंस की उड़ान को बम की धमकी वाला ईमेल मिला। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल (एसओपी) लागू किए। विमान सुरक्षित रूप से एक बजे सुबह उतारा गया। 

एएनआई के अनुसार, केएलएम की उड़ान को रात को धमकी वाला ईमेल मिला। इसके बाद हैदराबाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा सतर्कता बढ़ा दी गई। अधिकारियों ने तुरंत सुरक्षा उपाय लागू किए, जिसके परिणामस्वरूप विमान सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स के साथ सुरक्षित रूप से एक बजे सुबह उतर गया। 

लंदन-हैदराबाद की फ्लाइट में बम की धमकी
लंदन से हैदराबाद आ रही ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट को बम की धमकी मिली, जिसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया। हालांकि विमान सुरक्षित रूप से हैदराबाद एयरपोर्ट पर उतर गया। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बीए-277 फ्लाइट को लेकर एक ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली थी। फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग के बाद मानक सुरक्षा प्रक्रिया अपनाई गई।

सुरक्षा जांच के तहत विमान को अलग खड़ा किया गया, यात्रियों और सामान की जांच की गई, दमकल गाड़ियों को तैनात किया गया और स्निफर डॉग्स की मदद ली गई। जांच पूरी होने के बाद विमान वापस लंदन के लिए रवाना हो गया। गौरतलब है कि इससे पहले भी इसी महीने इंडिगो की कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर ऐसी धमकी भरे ई-मेल मिल चुके हैं।

एनआईए के डीजी सदानंद दाते को मूल कैडर महाराष्ट्र में वापस भेजा गया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के महानिदेशक (डीजी) सदानंद वसंत दाते को समय से पहले उनके मूल कैडर महाराष्ट्र में भेजने की मंजूरी दे दी है। सोमवार को एक सरकारी आदेश में यह जानकारी दी गई। 

दाते 1990 बैच के अधिकारी हैं और 26/11 के हीरो के रूप में जाने जाते हैं। वह महाराष्ट्र के डीजीपी बनने जा रहे हैं, क्योंकि वर्तमान डीजीपी रश्मि शुक्ला का कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त होने वाला है। आदेश में कहा गया, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दी है, जिसमें सदानंद वसंत दाते, आईपीएस महाराष्ट्र (1990), एनआईए के डीजी को तत्काल प्रभाव से उनके मूल कैडर में समय से पहले लौटाने की सिफारिश की गई थी। 

इस्कॉन पर लगा समय से पहले भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकालने का आरोप, पीएम मोदी तक पहुंचा मामला
पुरी के जगन्नाथ मंदिर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस्कॉन की ओर से दुनियाभर में भगवान जगन्नाथ की 'असमय' रथयात्रा आयोजित करने को लेकर पत्र लिखा है। एक अधिकारी ने बताया कि इस्कॉन ने कथित तौर पर शास्त्रों से अलग जाकर यह रथयात्राएं आयोजित की हैं। दरअसल, इस्कॉन ने पुरी के राजा गजपति महाराजा दिब्यासिंह देब को जानकारी दी कि रसद संबंधी समस्याओं के कारण विभिन्न देशों में एक ही तिथि या 'तिथि' पर रथयात्रा आयोजित करना संभव नहीं है।

श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के मुख्य प्रशासक अरबिंद पाधी ने कहा, 'हमारी जानकारी के अनुसार, गजपति महाराजा ने इस्कॉन की ओर से समय से पहले रथयात्रा के मामले की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय को दे दी है। वे भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथयात्रा आयोजित करने के संबंध में शास्त्रों द्वारा निर्धारित नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।

प्रयाग ग्रुप की 110 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त, ईडी ने अवैध निवेश योजना मामले में की कार्रवाई
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रयाग ग्रुप ऑफ कंपनीज और उसके निदेशकों की करीब 110 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियां जब्त की हैं। इन संपत्तियों में प. बंगाल, बिहार और असम में स्थित 450.42 एकड़ जमीन और उन पर बने ढांचे शामिल हैं, जिनकी कीमत करीब  104 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, कंपनी के निदेशकों बासुदेब बागची, अविक बागची व स्वप्ना बागची की करीब 6 करोड़ की संपत्तियां भी जब्त की गई हैं।

यह कार्रवाई कोलकाता जोनल कार्यालय ने धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत 15 दिसंबर को जारी अस्थायी कुर्की आदेश के बाद की। ईडी ने यह जांच सीबीआई की एफआईआर और चार्जशीट के आधार पर शुरू की थी, जो अवैध जमा योजनाओं के जरिये बड़े पैमाने पर धन जुटाने से जुड़ी है। जांच में सामने आया कि प्रयाग ग्रुप ने बिना आरबीआई या सेबी की मंजूरी के 38.71 लाख निवेशकों से करीब 2,863 करोड़ रुपये जुटाए। मार्च 2016 तक लगभग 1,906 करोड़ रुपये की राशि निवेशकों को वापस नहीं की गई। ईडी के अनुसार, यह एक पोंजी स्कीम थी, जिसमें नए निवेशकों के पैसे से पुराने निवेशकों को भुगतान किया जाता था। मामले में अभियोजन शिकायत दर्ज की जा चुकी है और दो निदेशक फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

अब देश में ही बनेंगी मिसाइल तोपखाने की उन्नत प्रणालियां, सरकारी कंपनी आईओएल का फ्रांस की साफ्रान से करार
मिसाइल, तोपखाने व ड्रोन रोधी प्रणालियों में लगने वाली उन्नत तकनीकी सैन्य प्रणालियां अब भारत में ही बनाई जाएंगी। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडिया ऑप्टेल लि. (आईओएल) ने फ्रांस की हथियार निर्माता कंपनी साफ्रान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड डिफेंस से इसके लिए एक अहम सहयोग समझौता किया है। करार के तहत दो अत्याधुनिक व  प्रणालियों का निर्माण अब भारत में होगा। इनमें सिग्मा 30एन डिजिटल रिंग लेजर जायरो इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम व सीएम3-एमआर डायरेक्ट फायरिंग साइट शामिल हैं। पहली प्रणाली जीपीएस के बिना भी तोपों को सटीक लक्ष्य साधने की क्षमता देती है, जबकि दूसरी सीएम3-एमआर  तोपखाने व काउंटर-ड्रोन सिस्टम के लिए सीधे निशाने की क्षमता प्रदान करती है।

ऑरोविले के मानव एकता मिशन के लिए आधुनिक बुनियादी  ढांचे महत्वपूर्ण : आरएन रवि
तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने कहा कि ऑरोविले के मानव एकता के मिशन को पूरा करने के लिए आधुनिक बुनियादी ढांचे महत्वपूर्ण हैं। आधुनिक ढांचे के जरिये यह आध्यात्मिक शहर दुनिया के लिए और अधिक सुलभ हो सकेगा। राज्यपाल यहां ऑरोविले के स्वागतम गेस्ट हाउस में एक आधुनिक विस्तार विंग का उद्घाटन करने के बाद वहां मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे थे। वह ऑरोविले फाउंडेशन के अध्यक्ष भी हैं। राज्यपाल ने विस्तार विंग के त्वरित निर्माण और उच्च गुणवत्ता की सराहना की। यह अत्याधुनिक सुविधा अंतरराष्ट्रीय नगर में आने वाले साधकों और आगंतुकों को विश्व स्तरीय आतिथ्य प्रदान करने के लिए फाउंडेशन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह विंग सतत आतिथ्य सत्कार में एक मील का पत्थर है। उद्घाटन समारोह में कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इनमें ऑरोविले फाउंडेशन की सचिव और गुजरात की अतिरिक्त मुख्य सचिव आईएएस डॉ. जयंती एस रवि, ऑरोविले में ओएसडी डॉ. जी सीतारमण, ऑरोविले फाउंडेशन संचालन बोर्ड के सदस्य अरविंदन नीलकंदन और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता सुधाकर प्रमुख थे। 

भारत को अल्प और दीर्घ अवधि के युद्धों के लिए तैयार रहना चाहिए : सीडीएस
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने कहा कि भारत को आतंकवाद को रोकने के लिए ऑपरेशन सिंदूर जैसे अल्पकालिक, उच्च तीव्रता वाले संघर्षों और अपने पड़ोसियों के साथ क्षेत्रीय विवादों के कारण दीर्घकालिक संघर्षों से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए। वह सोमवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।

जनरल चौहान ने कहा कि बहु-क्षेत्रीय अभियान अब विकल्प नहीं बल्कि एक आवश्यकता होंगे, जहां एक क्षेत्र का प्रभाव दूसरे क्षेत्र पर तुरंत महसूस होगा। उन्होंने कहा कि भारत को किन खतरों और चुनौतियों के लिए तैयार रहना चाहिए, यह दो तथ्यों पर आधारित होना चाहिए। चीन या पाकिस्तान का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि हमारे दोनों विरोधी परमाणु हथियार से लैस देश हैं। इसलिए हमें उनकी प्रतिरोधक क्षमता को टूटने नहीं देना चाहिए। 

हावड़ा: घर में लगी आग, परिवार के चार सदस्य जिंदा जले
पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में एक घर में आग लगने से एक नाबालिग लड़की समेत परिवार के चार सदस्यों की जलकर मौत हो गई। यह घटना जॉयपुर थाना क्षेत्र के सौरिया गांव में रविवार और सोमवार की दरमियानी रात को हुई। मृतकों में दुर्योधन दोलुई (72), उनके बेटे दूधकुमार दोलुई (45), बहू शिबानी दोलुई (40) और पोती शम्पा (15) शामिल हैं।

सात वर्षीय जैन बच्ची की दीक्षा पर कोर्ट ने लगाई रोक
गुजरात के सूरत शहर के एक कुटुम्ब न्यायालय ने सोमवार को सात वर्षीय जैन बच्ची की दीक्षा पर रोक लगा दी, क्योंकि उसके पिता ने याचिका दायर कर दावा किया था कि उससे अलग रह रही पत्नी ने उसकी इच्छा के विरुद्ध बच्ची को भिक्षु बनाने का निर्णय लिया। न्यायाधीश एसवी मंसूरी ने मुंबई में 8 फरवरी 2026 को होने वाली उसकी दीक्षा पर रोक लगा दी। याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील एस मेहता ने कहा, अदालत ने लड़की की दीक्षा पर अंतरिम रोक की याचिका स्वीकार कर ली और अगली सुनवाई 2 जनवरी को होगी। कोर्ट ने लड़की की मां को एक हलफनामा दाखिल करने को कहा है जिसमें बताया जाना है कि बच्ची दीक्षा समारोह में भाग नहीं लेगी।

हंसखाली सामूहिक दुष्कर्म में नौ दोषी, सजा आज
पश्चिम बंगाल की एक अदालत ने सोमवार को नादिया जिले के हंसखाली में 2022 में नाबालिग लड़की के सामूहिक दुष्कर्म मामले में नौ लोगों को दोषी करार दिया। रानाघाट अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (एडीजे) की अदालत ने नौ लोगों को दोषी ठहराते हुए कहा कि सजा का एलान मंगलवार को किया जाएगा।

सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता की बाद में चोटों की वजह से मौत हो गई थी। वकील अनिंद्य दास ने सत्ताधारी पार्टी तृणमूल के नेता के बेटे की मामले में संलिप्तता के मद्देनजर कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दायर कर जांच को राज्य पुलिस से सीबीआई को देने की मांग की थी और कलकत्ता हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपी थी। 14 साल की लड़की के साथ चार अप्रैल 2022 को सत्ताधारी पार्टी के पंचायत नेता के बेटे की जन्मदिन की पार्टी के दौरान सामूहिक दुष्कर्म हुआ। पीड़िता की बाद में मौत हो गई। 

आरोपियों के दबाव में उसके शव का जल्दबाजी में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस वारदात के बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा। राजनीतिक हलकों में भी यह मामला खासा सुर्खियों में रहा। पंचायत नेता के बेटे ब्रजगोपाल गोआली, प्रभाकर पोद्दार और रंजीत मल्लिक पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 डीए के तहत सामूहिक दुष्कर्म और पॉक्सो के तहत आरोप लगाए गए थे। बाकी छह आरोपियों पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए थे। 

बाबरी जैसी मस्जिद की नींव रखने वाले विधायक हुमायूं ने बनाई पार्टी
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बाबरी की तर्ज पर मस्जिद की आधारशिला रखकर विवादों में आए टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने सोमवार को अपनी नई पार्टी बनाई है। हुमायूं ने अपनी नई पार्टी का नाम जनता उन्नयन पार्टी रखा है। नई पार्टी के गठन पर भाजपा ने आरोप लगाया कि हुमायूं टीएमसी को सत्ता में वापस लाने में मदद करने के लिए काम कर रहे हैं।

मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में जनसभा को संबोधित करते हुए भरतपुर के विधायक हुमायूं ने उन आठ उम्मीदवारों के नाम बताए, जिन्हें उनकी नई पार्टी बंगाल में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों में मैदान में उतारेगी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह मुर्शिदाबाद में रेजीनगर और बेलडांगा दो सीटों से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला करते हुए हुमायूं ने कहा, मैं आपको बाद में ही बता पाऊंगा कि हमारी पार्टी बंगाल में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। ममता अब वैसी नहीं रहीं जैसी मैं उन्हें जानता था। वह आम आदमी की पहुंच से दूर जा चुकी हैं। मेरा उद्देश्य ममता को सत्ता से उखाड़ फेंकना है। बंगाल के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सामिक भट्टाचार्य ने कहा, हुमायूं टीएमसी की मदद कर रहे हैं।

संघ प्रमुख ने चंद्रपुर में कैंसर अस्पताल का किया उद्घाटन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत ने कहा कि किफायती शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं हर व्यक्ति की जरूरत हैं, और इन्हें विकेंद्रित किया जाना चाहिए। महाराष्ट्र के चंद्रपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैंसर अस्पताल के उद्घाटन के मौके पर भागवत ने कहा, कैंसर का न सिर्फ मरीजों पर बल्कि उनके परिवारों पर भी बहुत बुरा असर पड़ता है।

भागवत ने कैंसर रोगियों की सेवा में समाज की भागीदारी को रेखांकित करते हुए कहा, जरूरतमंदों की सेवा के लिए हमें पैसे की नहीं, बल्कि समय की जरूरत होगी। किफायती शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं हर व्यक्ति की जरूरत हैं और इन्हें विकेंद्रित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कैंसर जैसी बीमारियां -तनाव, प्रदूषण या मिलावटी खानपान, किसी भी चीज से हो सकती हैं। कैंसर के कोई खास कारण नहीं होते। भागवत ने कहा, भगवान ने हमें शरीर दिया है, और हमें इसका इस्तेमाल इंसानियत की सेवा के लिए करना चाहिए। हमें सिर्फ पैसा ही नहीं, बल्कि समय निकालना चाहिए। कैंसर मरीजों और परिवारों को भावनात्मक ताकत और सहारे की जरूरत होती है।

विदेशी छात्रों को आकर्षित करने को अंतर मंत्रालयी टास्क फोर्स बनाएं: नीति आयोग
नीति आयोग ने भारत की उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विदेशी छात्रों को आकर्षित करने के लिए पांच मंत्रालयों की अंतर-मंत्रालयी टास्क फोर्स गठित करने की सिफारिश की है। आयोग ने कहा है कि भारत में अलग डिग्री प्रणाली है। इसलिए एक एकीकृत अंतरराष्ट्रीय डिग्री समतुल्यता प्रणाली बनाने की भी आवश्यकता जताई है। देश से पढ़ाई के लिए विदेश जाने और दूसरे देशों से पढ़ाई के लिए भारत आने वाले छात्रों के बीच भारी अंतर है।
नीति आयोग ने सोमवार को भारत में उच्च शिक्षा का अंतर्राष्ट्रीयकरण : संभावनाएं, क्षमता और नीतिगत सिफारिशें पर आधारित अध्ययन रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2022 में जहां भारत में पढ़ने के लिए 50 हजार विदेशी छात्र आए, वहीं 2024 में 13 लाख भारतीय छात्रों ने विदेशी विश्वविद्यालयों में दाखिला लिया। भारत आने वाले 50 हजार छात्रों में से 30 फीसदी नेपाल के छात्र थे। इसका अर्थ है कि 28 भारतीय छात्रों के विदेश में उच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिए जाने के मुकाबले महज एक छात्र विदेश से भारत आया है।

वर्ष 2047 तक 10 लाख विदेशी छात्र भारत में होंगे
चक्रीय वार्षिक विकास दर (सीएजीआर ) पर आधारित वैश्विक मानक निर्धारण दृष्टिकोण ने 2030 में भारत में विदेशी छात्रों की संख्या 85 हजार से बढ़कर 1.3 लाख होने की उम्मीद जताी है। वहीं, वर्ष 2035 में 1.23 लाख से 2.44 लाख और विकसित भारत 2047 तक यह आंकड़ा 10 लाख तक रहने की उम्मीद व्यक्त की है। आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि देश में 54 केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं। इसलिए 54 देशों के ऑफिस इन कैंपस में खोलने के लिए समझौते होने चाहिए। ताकि जरूरतों के आधार पर काम हो।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed