Shivraj Singh Chouhan: 'अक्तूबर में खेतों का दौरा करेंगे कृषि वैज्ञानिक', मंत्री बोले- रबी की फसल पर खास फोकस
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि इस साल रबी (सर्दियों) की फसल बेहतर हो, इसके लिए कृषि वैज्ञानिक 3 से 18 अक्टूबर के बीच किसानों के खेतों का दौरा करेंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किसानों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि किसानों, डेयरी किसानों और मछुआरों के हितों की रक्षा करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
विस्तार
यह भी पढ़ें - Karnataka: करोड़ों की धोखाधड़ी के आरोपी के खिलाफ CID करेगी जांच, मछली पकड़ने वाली नावों की भी होगी छानबीन
किसानों से कृषि मंत्री ने किया संवाद
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किसानों से संवाद करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता किसानों, डेयरी किसानों और मछुआरों के हितों की रक्षा करना है। उन्होंने जोर देते हुए कहा, 'सरकारी काम का असर जनता के जीवन में नजर आना चाहिए, सिर्फ फाइलों में नहीं।'
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से बातचीत की।
उन्होंने कहा, "पूरा देश एक नई प्रेरणा और नई ऊर्जा से भर गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने हमें स्वदेशी का मंत्र दिया है। आज किसानों ने भी देश में बनी चीजें लेने का संकल्प लिया है...… pic.twitter.com/ImSl2ZeBdW— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 15, 2025
कृषि मंत्रालय और आईसीएआर की साझा पहल
उन्होंने बताया कि कृषि मंत्रालय और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) मिलकर यह पहल कर रहे हैं, ताकि रबी सीजन में गेहूं, चना, मसूर, सरसों जैसी प्रमुख फसलों की पैदावार को बढ़ाया जा सके। इसके लिए उन्नत बीज, संतुलित खाद, सिंचाई तकनीक और कीट नियंत्रण के उपायों पर भी किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें - Maharashtra: डेंगू से एक व्यक्ति की मौत, तीन अन्य की संदिग्ध संक्रमण से मौत; चिकित्सा अधिकारी समेत तीन निलंबित
इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर और भागीरथ चौधरी, कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी, आईसीएआर के महानिदेशक एम.एल. जाट और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर कई किसानों ने अपने अनुभव और समस्याएं भी साझा कीं, जिनके समाधान का आश्वासन मंत्री ने दिया।