सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Agri scientists to visit farms for better rabi crop in Oct: Shivraj Singh Chouhan

Shivraj Singh Chouhan: 'अक्तूबर में खेतों का दौरा करेंगे कृषि वैज्ञानिक', मंत्री बोले- रबी की फसल पर खास फोकस

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: पवन पांडेय Updated Fri, 15 Aug 2025 04:44 PM IST
सार

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि इस साल रबी (सर्दियों) की फसल बेहतर हो, इसके लिए कृषि वैज्ञानिक 3 से 18 अक्टूबर के बीच किसानों के खेतों का दौरा करेंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किसानों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि किसानों, डेयरी किसानों और मछुआरों के हितों की रक्षा करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

विज्ञापन
Agri scientists to visit farms for better rabi crop in Oct: Shivraj Singh Chouhan
शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को घोषणा की कि इस साल रबी (सर्दियों) की फसल की गुणवत्ता और उत्पादन बेहतर करने के लिए कृषि वैज्ञानिक 3 से 18 अक्टूबर के बीच देशभर के खेतों का दौरा करेंगे। कृषि मंत्री ने कहा कि इस अभियान के दौरान वैज्ञानिक किसानों से सीधे मिलेंगे, फसलों की स्थिति का आकलन करेंगे और उन्हें बेहतर खेती के लिए जरूरी तकनीकी व वैज्ञानिक सुझाव देंगे। उनका उद्देश्य है कि मौसम, मिट्टी और बीज की स्थिति को देखते हुए किसानों को समय पर सही सलाह मिले, जिससे उनकी उपज और आमदनी में वृद्धि हो सके।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Karnataka: करोड़ों की धोखाधड़ी के आरोपी के खिलाफ CID करेगी जांच, मछली पकड़ने वाली नावों की भी होगी छानबीन
विज्ञापन
विज्ञापन


किसानों से कृषि मंत्री ने किया संवाद
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किसानों से संवाद करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता किसानों, डेयरी किसानों और मछुआरों के हितों की रक्षा करना है। उन्होंने जोर देते हुए कहा, 'सरकारी काम का असर जनता के जीवन में नजर आना चाहिए, सिर्फ फाइलों में नहीं।'



कृषि मंत्रालय और आईसीएआर की साझा पहल
उन्होंने बताया कि कृषि मंत्रालय और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) मिलकर यह पहल कर रहे हैं, ताकि रबी सीजन में गेहूं, चना, मसूर, सरसों जैसी प्रमुख फसलों की पैदावार को बढ़ाया जा सके। इसके लिए उन्नत बीज, संतुलित खाद, सिंचाई तकनीक और कीट नियंत्रण के उपायों पर भी किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें - Maharashtra: डेंगू से एक व्यक्ति की मौत, तीन अन्य की संदिग्ध संक्रमण से मौत; चिकित्सा अधिकारी समेत तीन निलंबित

इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर और भागीरथ चौधरी, कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी, आईसीएआर के महानिदेशक एम.एल. जाट और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर कई किसानों ने अपने अनुभव और समस्याएं भी साझा कीं, जिनके समाधान का आश्वासन मंत्री ने दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed