{"_id":"695e5a6b506cc50404078525","slug":"aimim-leader-imtiaz-jaleels-car-attacked-by-mob-during-local-election-campaigning-in-sambhaji-nagar-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: निकाय चुनाव प्रचार के दौरान AIMIM नेता इम्तियाज जलील को भीड़ ने घेरा, कार पर किया हमला","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: निकाय चुनाव प्रचार के दौरान AIMIM नेता इम्तियाज जलील को भीड़ ने घेरा, कार पर किया हमला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: लव गौर
Updated Wed, 07 Jan 2026 06:37 PM IST
विज्ञापन
सार
Maharashtra Local Body Election: संभाजीनगर में निकाय चुनाव प्रचार के दौरान एआईएमआईएम नेता इम्तियाज जलील की कार पर भीड़ ने हमला कर दिया। जलील की गाड़ी को भीड़ ने घेर लिया था, जिसके बाद स्थिति कंट्रोल करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
एआईएमआईएम नेता इम्तियाज जलील
- फोटो : Insta-Imtiaz Jaleel
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में नगर निगम चुनाव के अंतिम चरण के प्रचार में जमकर हंगामा देखने को मिला। यहां ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अंदर गुटबाजी के चलते जमकर मारपीट की घटना सामने आई। दो गुटों में हुई झड़प के दौरान पार्टी नेता और पूर्व सांसद इम्तियाज जलील की कार पर भीड़ ने हमला कर गया, जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
पुलिस ने भीड़ पर किया लाठीचार्ज
एक अधिकारी ने बताया कि नगर निगम चुनावों के लिए पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करते समय पूर्व एआईएमआईएम सांसद इम्तियाज जलील की गाड़ी पर कुछ लोगों ने कथित तौर पर हमला करने की कोशिश की। टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी के दो गुटों में जमकर हाथापाई हुई। मौके पर मौजूद पुलिस को स्थिति काबू में करने के लिए भीड़ पर लाठीचार्ज तक करना पड़ा।
विरोधी उम्मीदवार के गुट ने किया हमला
घटना बुधवार को दोपहर के समय जिंसी इलाके में हुई। बैजीपुरा इलाके में एक विरोधी उम्मीदवार का समर्थन करने वाले एक समूह ने इम्तियाज जलील पर हमला कर दिया। हमला उस वक्त हुआ जब जलील पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि जलील अपनी कार में बैठ गए, लेकिन गुस्साए लोगों के गुट ने कथित तौर पर गाड़ी पर मुक्के मारने शुरू कर दिए।
ये भी पढ़ें: Civic Polls: 'भाजपा और उसके सहयोगी वक्फ बोर्ड को निशाना बना रहे', नांदेड़ में बरसे ओवैसी, अजित पवार को भी घेरा
'कथित हमलावरों के संबंध भाजपा से', इम्तियाज का आरोप
घटनाक्रम की जानकारी साझा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हमने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए उचित बल का प्रयोग किया है। भीड़ में 30-35 लोग थे। पुलिस ने मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इलाका अब शांत है।' हमले को लेकर जलील ने दावा किया कि कथित हमलावरों के संबंध भाजपा से हैं। उन्होंने राज्य के मंत्रियों अतुल सावे और संजय शिरसाट पर समूह को उकसाने का आरोप लगाया, जिसे सावे ने खारिज कर दिया है।
इम्तियाज जलील ने भीड़ के हमले को लेकर कहा कि मैंने प्रचार के लिए वैध अनुमति ली है। अगर पुलिस स्थिति को संभाल नहीं सकती है, तो वे हमें बता सकते हैं। हम देखेंगे कि हम क्या कर सकते हैं। हम लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव लड़ना चाहते हैं। हम वहां फिर से रैली करेंगे। मुट्ठी भर गुंडे हमें रोक नहीं सकते।
ये भी पढ़ें: निकाय चुनाव: कांग्रेस-ओवैसी से भाजपा के गठबंधन पर भड़के फडणवीस, प्रदेश अध्यक्ष ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब
इधर, मंत्री सावे ने पत्रकारों से कहा कि जलील बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जलील को यह साबित करना चाहिए कि वहां मौजूद एक भी व्यक्ति हमारा कार्यकर्ता है। समूह के लोग आरोप लगा रहे थे कि टिकट पैसे लेकर बेचे गए हैं। इस घटना से हमारा कोई लेना-देना नहीं है, क्योंकि हम वहां चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। जलील को उन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करानी चाहिए, जिन्होंने उन पर हमला करने की कोशिश की। बता दें कि छत्रपति संभाजीनगर नगर निगम सहित 29 नगर निगमों के चुनाव 15 जनवरी को होने हैं और वोटों की गिनती अगले दिन यानी 16 जनवरी को होगी।
अन्य वीडियो
Trending Videos
पुलिस ने भीड़ पर किया लाठीचार्ज
एक अधिकारी ने बताया कि नगर निगम चुनावों के लिए पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करते समय पूर्व एआईएमआईएम सांसद इम्तियाज जलील की गाड़ी पर कुछ लोगों ने कथित तौर पर हमला करने की कोशिश की। टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी के दो गुटों में जमकर हाथापाई हुई। मौके पर मौजूद पुलिस को स्थिति काबू में करने के लिए भीड़ पर लाठीचार्ज तक करना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विरोधी उम्मीदवार के गुट ने किया हमला
घटना बुधवार को दोपहर के समय जिंसी इलाके में हुई। बैजीपुरा इलाके में एक विरोधी उम्मीदवार का समर्थन करने वाले एक समूह ने इम्तियाज जलील पर हमला कर दिया। हमला उस वक्त हुआ जब जलील पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि जलील अपनी कार में बैठ गए, लेकिन गुस्साए लोगों के गुट ने कथित तौर पर गाड़ी पर मुक्के मारने शुरू कर दिए।
ये भी पढ़ें: Civic Polls: 'भाजपा और उसके सहयोगी वक्फ बोर्ड को निशाना बना रहे', नांदेड़ में बरसे ओवैसी, अजित पवार को भी घेरा
'कथित हमलावरों के संबंध भाजपा से', इम्तियाज का आरोप
घटनाक्रम की जानकारी साझा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हमने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए उचित बल का प्रयोग किया है। भीड़ में 30-35 लोग थे। पुलिस ने मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इलाका अब शांत है।' हमले को लेकर जलील ने दावा किया कि कथित हमलावरों के संबंध भाजपा से हैं। उन्होंने राज्य के मंत्रियों अतुल सावे और संजय शिरसाट पर समूह को उकसाने का आरोप लगाया, जिसे सावे ने खारिज कर दिया है।
इम्तियाज जलील ने भीड़ के हमले को लेकर कहा कि मैंने प्रचार के लिए वैध अनुमति ली है। अगर पुलिस स्थिति को संभाल नहीं सकती है, तो वे हमें बता सकते हैं। हम देखेंगे कि हम क्या कर सकते हैं। हम लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव लड़ना चाहते हैं। हम वहां फिर से रैली करेंगे। मुट्ठी भर गुंडे हमें रोक नहीं सकते।
ये भी पढ़ें: निकाय चुनाव: कांग्रेस-ओवैसी से भाजपा के गठबंधन पर भड़के फडणवीस, प्रदेश अध्यक्ष ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब
इधर, मंत्री सावे ने पत्रकारों से कहा कि जलील बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जलील को यह साबित करना चाहिए कि वहां मौजूद एक भी व्यक्ति हमारा कार्यकर्ता है। समूह के लोग आरोप लगा रहे थे कि टिकट पैसे लेकर बेचे गए हैं। इस घटना से हमारा कोई लेना-देना नहीं है, क्योंकि हम वहां चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। जलील को उन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करानी चाहिए, जिन्होंने उन पर हमला करने की कोशिश की। बता दें कि छत्रपति संभाजीनगर नगर निगम सहित 29 नगर निगमों के चुनाव 15 जनवरी को होने हैं और वोटों की गिनती अगले दिन यानी 16 जनवरी को होगी।
अन्य वीडियो
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन