सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Air Pollution: Shiv Sena backs Rahul Gandhi demand for debate, says solution more important than politics

Air Pollution: राहुल गांधी की प्रदूषण पर बहस की मांग का शिवसेना ने किया समर्थन, कहा- राजनीति नहीं समाधान जरूरी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवम गर्ग Updated Fri, 12 Dec 2025 05:12 PM IST
सार

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोकसभा में राहुल गांधी की वायु प्रदूषण पर विस्तृत चर्चा की मांग का समर्थन किया। बढ़ते प्रदूषण संकट पर सभी दलों से मिलकर समाधान निकालने की अपील।

विज्ञापन
Air Pollution: Shiv Sena backs Rahul Gandhi demand for debate, says solution more important than politics
प्रियंका चतुर्वेदी - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने शुक्रवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की वायु प्रदूषण पर चर्चा की मांग का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति करने के बजाय, हमें इसका समाधान निकालना चाहिए, क्योंकि समस्या से पक्ष और विपक्ष दोनों इससे परेशान हैं। शिवसेना सांसद ने जोर देकर कहा कि दिल्ली के लोगों हर दिन जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं। इसके साथ ही महिला सांसद ने बीजेपी के सत्ता में होने के बावजूद इस मुद्दे पर चर्चा न करने की आलोचना की।

Trending Videos


संसद के बाहर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए चतुर्वेदी ने कहा मैं इसका स्वागत करती हूं। ऐसा लगता है जैसे हम हर दिन जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब आम आदमी पार्टी सत्ता में थी, तो वायु प्रदूषण भाजपा के लिए चर्चा का विषय हुआ करता था, लेकिन सरकार बनने के बाद अब इस पर कोई चर्चा नहीं हो रही है। उन्होंने कहा इस मुद्दे पर पूरी चर्चा होनी चाहिए। पक्ष और विपक्ष दोनों इससे परेशान हैं। इस पर राजनीति करने के बजाय, हमें इसका हल निकालना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसके साथ ही कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायु प्रदूषण संकट पर पार्लियामेंट में चर्चा की और राहुल गांधी की मांग का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि यह एक संवेदनशील मुद्दा है और उस पर सरकार को एक अच्छा एक्शन प्लान बनाना चाहिए और इस पर काम करना चाहिए।

मीडिया से बात करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि वायु प्रदूषण हर साल बढ़ रहा है। इस पर सबको मिलकर साथ आने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरह सहमत हूं और मुझे लगता है कि इस पर हर कोई सहमत है।  सरकार ने भी कहा कि हम सभी को इस पर चर्चा करनी चाहिए और एक एक्शन प्लान बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण हर साल बढ़ रहा है। हम दूसरे सभी कई मुद्दे पर चर्चा करते हैं, इसलिए इस पर भी चर्चा होनी चाहिए और इससे कुछ ठोस नतीजा निकलना चाहिए।

ये भी पढ़ें:- 'क्या हमें सभी को चांद पर भेज देना चाहिए', अदालत ने भूकंप पर याचिका खारिज करते हुए पूछा

राहुल गांधी ने लोकसभा में उठाई थी मांग
गौरतलब है कि मामले को लेकर संसद में राहुल गांधी ने देश के कई बड़े शहरों में बढ़ते वायु प्रदूषण संकट पर जोर देते हुए सरकार से विस्तृत चर्चा शुरू करने और इसे ठीक करने के लिए एक प्लान बनाने की अपील की। इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा कि लाखों बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है क्योंकि उन्हें फेफड़ों की बीमारियां हो रही हैं। लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा देश के ज्यादातर बड़े शहरों में लोग जहरीली हवा की चादर में जी रहे हैं। लाखों बच्चों को फेफड़ों की बीमारियां हो रही हैं। उनका भविष्य बर्बाद हो रहा है। लोगों को कैंसर हो रहा है। बुज़ुर्गों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। राहुल गांधी ने कहा कि यह बेहद जरूरी मुद्दा है। मुझे यकीन है कि इस पर सरकार और हमारे बीच पूरी सहमति होगी। 

उन्होंने कहा यह हमारी सोच का मुद्दा नहीं है, इस मुद्दे पर हर कोई सहयोग करना चाहेगा, क्योंकि वायु प्रदूषण सभी को नुकसान पहुंचा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें इस मिलकर काम करने की जरूरत है। गांधी ने कहा कि यह अच्छा होगा अगर सभी लोग डिटेल में चर्चा करें और फिर प्रधानमंत्री हर शहर के लिए एक प्लान बनाएं।

राहुल गांधी की चिंताओं का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भरोसा दिलाया कि सरकार इस मुद्दे विस्तार से चर्चा के लिए तैयार है। उन्होंने कहा सरकार ने पहले दिन से ही अपनी बात साफ कर दी थी कि सभी जरूरी मामलों पर सरकार चर्चा करने और विपक्षी पार्टी समेत सभी सदस्यों के सुझावों को लेकर हल निकालने के लिए तैयार है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अलग-अलग कानूनों और नियमों के तहत, हम देखेंगे कि हम चर्चा को कैसे आगे बढ़ाएं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed