{"_id":"5c24d614bdec2257071f65bd","slug":"aiudf-president-and-lok-sabha-mp-badruddin-ajmal-apologized-to-the-journalist-for-misbehavior","type":"story","status":"publish","title_hn":"एआईयूडीएफ के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद अजमल ने पत्रकार से दुर्व्यवहार पर माफी मांगी ","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
एआईयूडीएफ के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद अजमल ने पत्रकार से दुर्व्यवहार पर माफी मांगी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुवाहाटी
Published by: आसिम खान
Updated Thu, 27 Dec 2018 07:09 PM IST
विज्ञापन
बदरुद्दीन अजमल
विज्ञापन
आल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद मौलान हदरुद्दीन अजमल ने एक पत्रकार के साथ बदतमीजी व गाली-गलौच करने के बाद उससे माफी माफी मांग ली है। लेकिन राज्य के पत्रकारों में अजमल, जो मशहूर इत्र कारोबारी भी हैं, के रवैए से भारी नाराजगी है। कई पत्रकार संगठनों ने यहां रैली निकाल कर अजमल के रवैए का विरोध किया है। उक्त पत्रकार ने अजमल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
Trending Videos
असम की धुबड़ी सीट से सांसद अजमल ने बुधवार को मनकाचर में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कबीर मंडल एक पत्रकार के साथ गाली-गलौच करते हुए सिर फोड़ देने की धमकी दी थी। साथ ही उसके हाथ से मिख छीनते हुए उसे बाहर निकलने को भी कहा था। अजमल के समर्थकों की नाराजगी को ध्यान में रखते हुए उस पत्रकार को अजमल से माफी मांगनी पड़ी थी। उसने प्रेस कांफ्रेंस में सवाल पूछा था कि क्या वे अगले साल केंद्र में सत्ता में आने वाली पार्टी के साथ हाथ मिलाएंगे?
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मुद्दे पर विवाद बढ़ता देख कर अजमल ने गुरुवार को ट्विटर पर कल की घटना के लिए माफी मांगी है। उन्होंने कहा है कि कल जो हुआ वह उन्होंने जान-बूझ कर नहीं किया। अजमल ने दावा किया कि वह पत्रकार हमेशा उल-जलूल सवाल पूछता रहता है। उनका कहना है कि वे लोकतंत्र के चौथे खंभे का काफी सम्मान करते हैं।