{"_id":"6928d27e7b8c534032032b2a","slug":"news-updates-28th-nov-north-east-west-south-india-politics-crime-latest-national-hindi-news-2025-11-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"News Updates: मणिपुर में 109 एकड़ अफीम की गैर-कानूनी खेती नष्ट की गई; चार उग्रवादी गिरफ्तार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
News Updates: मणिपुर में 109 एकड़ अफीम की गैर-कानूनी खेती नष्ट की गई; चार उग्रवादी गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला
Published by: लव गौर
Updated Fri, 28 Nov 2025 09:26 AM IST
विज्ञापन
आज की बड़ी खबरें
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दक्षिण गोवा जिले के श्री संस्थान गोकर्ण जीवोत्तम मठ में भगवान राम की 77 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे। पीएम दोपहर 3.45 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।
मठ की केंद्रीय समिति के अध्यक्ष श्रीनिवास डेम्पो ने कहा कि मठ परिसर में विशेष हेलीपैड बनवाया गया है। विभाग के मंत्री दिगंबर कामत ने कहा कि गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को डिजाइन करने वाले मूर्तिकार राम सुतार ने श्रीराम की मूर्ति बनाई है। यह दुनिया में श्रीराम की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी। डेम्पो ने कहा, पीएम मोदी एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करने से पहले मठ में स्थित मंदिर का दौरा करेंगे।
कांग्रेस ने मुझ पर धामी के खिलाफ बयान देने का दबाव बनाया था: आचार्य प्रमोद कृष्णम
पिछले साल कांग्रेस से निष्कासित किए गए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आरोप लगाया कि पार्टी नेतृत्व ने उन पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ बयान देने के लिए दबाव डाला था। हालांकि, कृष्णम ने कहा कि उन्होंने धामी के खिलाफ बयान देने से इनकार कर दिया, जिससे दिल्ली में कांग्रेस नेता नाराज हो गए।
कृष्णम ने यह बात राजभवन में सीएम धामी पर एक पुस्तक के विमोचन के अवसर पर कही। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह किसी मुख्यमंत्री के खिलाफ सिर्फ इसलिए बयान नहीं दे सकते क्योंकि वह विपक्षी पार्टी से हैं। उन्होंने कहा, "मैंने कहा कि मैं पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ कोई अपमानजनक बयान नहीं दूंगा, क्योंकि मैं किसी संत के खिलाफ बयान नहीं दे सकता।"
उन्होंने कहा कि दिल्ली (कांग्रेस के शीर्ष नेताओं) ने इस पर नाराजगी जताई और उनसे अपना बयान वापस लेने को कहा गया। उन्होंने कहा. "मुझसे पूछा गया कि मैं पुष्कर सिंह धामी को संत कैसे कह सकता हूं। मैंने कहा कि जो लोग सरलता और तत्परता से सत्य को स्वीकार करते हैं, वे सभी संत हैं।" बाद में पत्रकारों से बात करते हुए कृष्णम ने कहा कि धामी की छवि साफ है, लेकिन कांग्रेस पार्टी उन्हें बदनाम करना चाहती है।
Trending Videos
मठ की केंद्रीय समिति के अध्यक्ष श्रीनिवास डेम्पो ने कहा कि मठ परिसर में विशेष हेलीपैड बनवाया गया है। विभाग के मंत्री दिगंबर कामत ने कहा कि गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को डिजाइन करने वाले मूर्तिकार राम सुतार ने श्रीराम की मूर्ति बनाई है। यह दुनिया में श्रीराम की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी। डेम्पो ने कहा, पीएम मोदी एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करने से पहले मठ में स्थित मंदिर का दौरा करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कांग्रेस ने मुझ पर धामी के खिलाफ बयान देने का दबाव बनाया था: आचार्य प्रमोद कृष्णम
पिछले साल कांग्रेस से निष्कासित किए गए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आरोप लगाया कि पार्टी नेतृत्व ने उन पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ बयान देने के लिए दबाव डाला था। हालांकि, कृष्णम ने कहा कि उन्होंने धामी के खिलाफ बयान देने से इनकार कर दिया, जिससे दिल्ली में कांग्रेस नेता नाराज हो गए।
कृष्णम ने यह बात राजभवन में सीएम धामी पर एक पुस्तक के विमोचन के अवसर पर कही। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह किसी मुख्यमंत्री के खिलाफ सिर्फ इसलिए बयान नहीं दे सकते क्योंकि वह विपक्षी पार्टी से हैं। उन्होंने कहा, "मैंने कहा कि मैं पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ कोई अपमानजनक बयान नहीं दूंगा, क्योंकि मैं किसी संत के खिलाफ बयान नहीं दे सकता।"
उन्होंने कहा कि दिल्ली (कांग्रेस के शीर्ष नेताओं) ने इस पर नाराजगी जताई और उनसे अपना बयान वापस लेने को कहा गया। उन्होंने कहा. "मुझसे पूछा गया कि मैं पुष्कर सिंह धामी को संत कैसे कह सकता हूं। मैंने कहा कि जो लोग सरलता और तत्परता से सत्य को स्वीकार करते हैं, वे सभी संत हैं।" बाद में पत्रकारों से बात करते हुए कृष्णम ने कहा कि धामी की छवि साफ है, लेकिन कांग्रेस पार्टी उन्हें बदनाम करना चाहती है।
तेलंगाना के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने ई-कॉमर्स गोदामों से एक्सपायरी डेट की वस्तुएं जब्त कीं
हैदराबाद में तेलंगाना सरकार के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने कई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के गोदामों पर एक विशेष अभियान चलाया और अन्य उल्लंघनों के अलावा 1,900 से अधिक एक्सपायर हो चुके खाद्य पदार्थ और भ्रामक लेबल वाले खाद्य पदार्थ जब्त किए।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि 25 और 26 नवंबर को चलाए गए विशेष अभियान में, अधिकारियों ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से संबंधित 75 गोदामों का निरीक्षण किया और 76 किलोग्राम (1,903 इकाइयां) एक्सपायर हो चुके सामान, बासी भोजन, सड़ी सब्जियां जब्त की गईं और उन्हें फेंक दिया गया।
इसमें कहा गया कि 32 'सुधार नोटिस' जारी किये गये। राज्य खाद्य सुरक्षा आयुक्त संगीता सत्यनारायण ने चेतावनी दी कि सरकार खाद्य सुरक्षा मानदंडों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। बयान में कहा गया है कि उन्होंने कहा कि यदि कोई कंपनी खाद्य सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करती पाई गई, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कितनी भी बड़ी क्यों न हो।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि 25 और 26 नवंबर को चलाए गए विशेष अभियान में, अधिकारियों ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से संबंधित 75 गोदामों का निरीक्षण किया और 76 किलोग्राम (1,903 इकाइयां) एक्सपायर हो चुके सामान, बासी भोजन, सड़ी सब्जियां जब्त की गईं और उन्हें फेंक दिया गया।
इसमें कहा गया कि 32 'सुधार नोटिस' जारी किये गये। राज्य खाद्य सुरक्षा आयुक्त संगीता सत्यनारायण ने चेतावनी दी कि सरकार खाद्य सुरक्षा मानदंडों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। बयान में कहा गया है कि उन्होंने कहा कि यदि कोई कंपनी खाद्य सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करती पाई गई, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कितनी भी बड़ी क्यों न हो।
गेमिंग प्लेटफॉर्म विन्जो के दोनों संस्थापक गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ऑनलाइन मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म विन्जो के संस्थापक सौम्यासिंह राठौर और पवन नंदा को मनी लॉन्ड्रिंगमें गिरफ्तार किया है। बंगलूरू क्षेत्रीय दफ्तर में दोनों से पूछताछ के बाद यह कदम उठाया गया।
ईडी ने दोनों को बुधवार रात बंगलूरू की अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें एक दिन की हिरासत में भेजा है। ईडी के अनुसार, कंपनी ने गेमर्स के 43 करोड़ रुपये रखे थे। भारत में रियल-मनी गेमिंग पर प्रतिबंध के बाद यह राशि खिलाड़ियों को वापस की जानी चाहिए थी। ईडी ने कंपनी के 505 करोड़ रुपये मूल्य के बॉन्ड, फिक्स डिपॉजिट व म्यूचुअल फंड को फ्रीज किया है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ऑनलाइन मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म विन्जो के संस्थापक सौम्यासिंह राठौर और पवन नंदा को मनी लॉन्ड्रिंगमें गिरफ्तार किया है। बंगलूरू क्षेत्रीय दफ्तर में दोनों से पूछताछ के बाद यह कदम उठाया गया।
ईडी ने दोनों को बुधवार रात बंगलूरू की अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें एक दिन की हिरासत में भेजा है। ईडी के अनुसार, कंपनी ने गेमर्स के 43 करोड़ रुपये रखे थे। भारत में रियल-मनी गेमिंग पर प्रतिबंध के बाद यह राशि खिलाड़ियों को वापस की जानी चाहिए थी। ईडी ने कंपनी के 505 करोड़ रुपये मूल्य के बॉन्ड, फिक्स डिपॉजिट व म्यूचुअल फंड को फ्रीज किया है।
डॉ. आंबेडकर के आदर्शों के पथ पर मोदी सरकार अनवरत गतिशील है : आठवले
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने कहा कि संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आरपीआई प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आरपीआई अल्पसंख्यक, किसान, मजदूर, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति सहित समाज के सभी वंचित वर्गों के न्याय के लिए संघर्ष जारी रखेगी। उन्होंने ये बातें कांस्टीट्यूशन क्लब में संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि डाॅ. भीमराव आंबेडकर ने देश की आजादी के बाद जिस भारत का सपना देखा, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। बाबासाहेब के आदर्शों के पथ पर मोदी सरकार गतिशील है।
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने कहा कि संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आरपीआई प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आरपीआई अल्पसंख्यक, किसान, मजदूर, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति सहित समाज के सभी वंचित वर्गों के न्याय के लिए संघर्ष जारी रखेगी। उन्होंने ये बातें कांस्टीट्यूशन क्लब में संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि डाॅ. भीमराव आंबेडकर ने देश की आजादी के बाद जिस भारत का सपना देखा, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। बाबासाहेब के आदर्शों के पथ पर मोदी सरकार गतिशील है।
डॉ. हिफ्जुर रहमान लीबिया में भारत के अगले राजदूत नियुक्त
राजनयिक डॉ. हिफ्जुर रहमान को लीबिया गणराज्य में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है। विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। विदेश मंत्रालय ने बताया कि डॉ. हिफ्जुर रहमान वर्तमान में चाड गणराज्य में भारत के राजदूत के रूप में कार्यरत हैं। उम्मीद है कि वह जल्द ही नया कार्यभार संभालेंगे। उन्होंने मिडिल ईस्ट (सऊदी अरब, सीरिया और ट्यूनीशिया) में लंबे समय तक राजनयिक की जिम्मेदारी संभाली है। इस वजह से उन्हें अरब की राजनीति, संस्कृति और अर्थव्यवस्था की समझ है।
राजनयिक डॉ. हिफ्जुर रहमान को लीबिया गणराज्य में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है। विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। विदेश मंत्रालय ने बताया कि डॉ. हिफ्जुर रहमान वर्तमान में चाड गणराज्य में भारत के राजदूत के रूप में कार्यरत हैं। उम्मीद है कि वह जल्द ही नया कार्यभार संभालेंगे। उन्होंने मिडिल ईस्ट (सऊदी अरब, सीरिया और ट्यूनीशिया) में लंबे समय तक राजनयिक की जिम्मेदारी संभाली है। इस वजह से उन्हें अरब की राजनीति, संस्कृति और अर्थव्यवस्था की समझ है।
78 लाख की ठगी में 14 साइबर जालसाज गिरफ्तार
आंध्र प्रदेश पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय साइबर धोखाधड़ी गिरोह के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन पर 75 वर्षीय एक सेवानिवृत्त प्रोफेसर से 78 लाख 60 हजार रुपये से अधिक की ठगी करने का आरोप है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जालसाजों ने 17 नवंबर को बंगलूरू पुलिस अधिकारी बनकर व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से पीड़ित को धमकाया। उन्होंने फर्जी सुप्रीम कोर्ट दस्तावेज का प्रयोग किया। छापेमारी के बाद पुलिस ने 42 लाख रुपये नकद जब्त किए और 20 लाख रुपये से अधिक बैंक अकाउंटों में फ्रीज किए।
आंध्र प्रदेश पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय साइबर धोखाधड़ी गिरोह के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन पर 75 वर्षीय एक सेवानिवृत्त प्रोफेसर से 78 लाख 60 हजार रुपये से अधिक की ठगी करने का आरोप है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जालसाजों ने 17 नवंबर को बंगलूरू पुलिस अधिकारी बनकर व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से पीड़ित को धमकाया। उन्होंने फर्जी सुप्रीम कोर्ट दस्तावेज का प्रयोग किया। छापेमारी के बाद पुलिस ने 42 लाख रुपये नकद जब्त किए और 20 लाख रुपये से अधिक बैंक अकाउंटों में फ्रीज किए।
मणिपुर में 109 एकड़ अफीम की गैर-कानूनी खेती नष्ट की गई
मणिपुर पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि सुरक्षा बलों ने मणिपुर के कांगपोकपी और सेनापति जिलों में करीब 109 एकड़ में अफीम की गैर-कानूनी खेती नष्ट की। सुरक्षा बलों ने गुरुवार को वन विभाग और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के साथ मिलकर कांगपोकपी जिले में कुबरू और आसपास के इलाकों की पहाड़ियों में करीब 103 एकड़ में अफीम की खेती नष्ट की। एक और अभियान में, गुरुवार को सेनापति जिले के न्गामजू की पहाड़ियों में करीब छह एकड़ में अफीम की खेती भी नष्ट की गई।
मणिपुर में चार उग्रवादी गिरफ्तार
सुरक्षा बलों ने इंफाल ईस्ट और इंफाल वेस्ट जिलों से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें अलग-अलग प्रतिबंधित संगठनों के चार उग्रवादी शामिल हैं। इन पर आरोप है कि वे जबरन वसूली में शामिल थे। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बुधवार को इंफाल ईस्ट जिले में कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (PWG) के तीन सक्रिय उग्रवादी गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने कहा कि वे कथित तौर पर इंफाल ईस्ट इलाके में लोगों, पेट्रोल पंपों, प्राइवेट स्कूलों और सरकारी कॉलेजों से जबरन वसूली में शामिल थे।
गुरुवार को इंफाल वेस्ट जिले के लुकर मायाई लेइकाई इलाके से संगठन के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया गया। उस पर आरोप है कि वह बैन किए गए संगठन के लिए युवाओं की भर्ती में शामिल था। सुरक्षा बलों ने गुरुवार को इंफाल ईस्ट जिले के कोंथा अहलुप से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके पास से दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए।
गुरुवार को इंफाल वेस्ट जिले के लुकर मायाई लेइकाई इलाके से संगठन के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया गया। उस पर आरोप है कि वह बैन किए गए संगठन के लिए युवाओं की भर्ती में शामिल था। सुरक्षा बलों ने गुरुवार को इंफाल ईस्ट जिले के कोंथा अहलुप से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके पास से दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए।