{"_id":"69293a72a53c7b8d4f0a2b55","slug":"kerala-suspended-congress-mla-rahul-mamkootathil-booked-for-physical-assault-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kerala: दुष्कर्म मामले में फंसे निलंबित विधायक राहुल ममकुटाथिल के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस तलाश में जुटी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Kerala: दुष्कर्म मामले में फंसे निलंबित विधायक राहुल ममकुटाथिल के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस तलाश में जुटी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, तिरुवनंतपुरम
Published by: नितिन गौतम
Updated Fri, 28 Nov 2025 11:38 AM IST
सार
कांग्रेस नेताओं ने बताया कि गुरुवार शाम तक ममकुटाथिल कनाडी इलाके में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए प्रचार में जुटे थे, लेकिन शाम 4 बजे के बाद से उन्हें नहीं देखा गया है। वहीं इस मामले के सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी ने बीती 25 अगस्त को ममकुटाथिल को पार्टी से निलंबित कर दिया था।
विज्ञापन
राहुल ममकुटाथिल
- फोटो : इंस्टाग्राम/राहुल ममकुटाथिल
विज्ञापन
विस्तार
दुष्कर्म के आरोपों में फंसे केरल कांग्रेस के निलंबित विधायक राहुल ममकुटाथिल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। तिरुवनंतपुरम के वलियामाला पुलिस स्टेशन में यह मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले गुरुवार को पीड़िता ने मुख्यमंत्री पी विजयन से मुलाकात कर अपनी शिकायत दी थी। इसके बाद गुरुवार रात में पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज किए और शुक्रवार सुबह मामला दर्ज कर लिया।
बीएनएस की धाराओं में दर्ज किया गया मामला
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ममकुटाथिल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत दुष्कर्म, जबरन गर्भपात, शारीरिक शोषण, अवैध तरीके से पीछा करना और धमकाने के मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है। ममकुटाथिल के दोस्त जोबी जोसेफ के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। जोबी पर ही पीड़िता को गर्भपात की दवाई देने का आरोप है। तिरुवनंतपुरम सिटी पुलिस कमिश्नर के नेतृत्व में एक टीम मामले की जांच कर रही है। पुलिस तिरुवनंतपुरम के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता के बयान दर्ज कराएगी।
मामला दर्ज होने के बाद से विधायक फरार
डॉक्टरों की एक टीम भी पीड़िता की मेडिकल जांच करेगी। वहीं पलक्कड़ से कांग्रेस के निलंबित विधायक राहुल ममकुटाथिल मामला दर्ज होने के बाद से फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि विधायक से संपर्क की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि गुरुवार शाम तक ममकुटाथिल कनाडी इलाके में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए प्रचार में जुटे थे, लेकिन शाम 4 बजे के बाद से उन्हें नहीं देखा गया है। वहीं इस मामले के सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी ने बीती 25 अगस्त को ममकुटाथिल को पार्टी से निलंबित कर दिया था।
ये भी पढ़ें- Interview: 'आतंकवाद का धर्म से कोई संबंध नहीं, यह भ्रम अब टूटा', दिल्ली धमाकों पर राम माधव का बड़ा बयान
कई अन्य महिलाओं ने भी लगाए आरोप
ममकुटाथिल केरल यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष थे, लेकिन दुष्कर्म के आरोपों और विपक्ष के विरोध प्रदर्शन के बाद ममकुटाथिल ने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। राहुल ममकुटाथिल के खिलाफ कई अन्य महिलाओं और एक ट्रांसजेंडर व्यक्ति ने भी दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं।
Trending Videos
बीएनएस की धाराओं में दर्ज किया गया मामला
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ममकुटाथिल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत दुष्कर्म, जबरन गर्भपात, शारीरिक शोषण, अवैध तरीके से पीछा करना और धमकाने के मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है। ममकुटाथिल के दोस्त जोबी जोसेफ के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। जोबी पर ही पीड़िता को गर्भपात की दवाई देने का आरोप है। तिरुवनंतपुरम सिटी पुलिस कमिश्नर के नेतृत्व में एक टीम मामले की जांच कर रही है। पुलिस तिरुवनंतपुरम के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता के बयान दर्ज कराएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामला दर्ज होने के बाद से विधायक फरार
डॉक्टरों की एक टीम भी पीड़िता की मेडिकल जांच करेगी। वहीं पलक्कड़ से कांग्रेस के निलंबित विधायक राहुल ममकुटाथिल मामला दर्ज होने के बाद से फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि विधायक से संपर्क की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि गुरुवार शाम तक ममकुटाथिल कनाडी इलाके में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए प्रचार में जुटे थे, लेकिन शाम 4 बजे के बाद से उन्हें नहीं देखा गया है। वहीं इस मामले के सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी ने बीती 25 अगस्त को ममकुटाथिल को पार्टी से निलंबित कर दिया था।
ये भी पढ़ें- Interview: 'आतंकवाद का धर्म से कोई संबंध नहीं, यह भ्रम अब टूटा', दिल्ली धमाकों पर राम माधव का बड़ा बयान
कई अन्य महिलाओं ने भी लगाए आरोप
ममकुटाथिल केरल यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष थे, लेकिन दुष्कर्म के आरोपों और विपक्ष के विरोध प्रदर्शन के बाद ममकुटाथिल ने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। राहुल ममकुटाथिल के खिलाफ कई अन्य महिलाओं और एक ट्रांसजेंडर व्यक्ति ने भी दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं।