TOP News: राष्ट्रपति लखनऊ में करेंगी योग-ध्यान कार्यक्रम का उद्घाटन; जम्मू को दहलाने की साजिश नाकाम
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ आज एक विशेष कार्यक्रम की मेजबानी करेगी, जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू योग-ध्यान कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगी और उनका स्वागत भव्य मयूर नृत्य से किया जाएगा। इसी बीच जम्मू में बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर पुलिस ने 19 वर्षीय संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है, जो युवाओं को कट्टरपंथी बनाने में शामिल था। उधर, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर भी बड़ी अपडेट सामने आई है, 31 दिसंबर से वाणिज्यिक उड़ानें शुरू होंगी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साइट का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्धारित डेडलाइन का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। राजनीतिक हलचल की बात करें तो बिहार चुनावी नतीजों के बाद कांग्रेस नेताओं के बीच कथित बहस की खबरों ने माहौल गर्म किया, हालांकि पप्पू यादव ने इन रिपोर्टों का खंडन कर मामले को बेबुनियाद बताया है। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर...
राजधानी में आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आगमन होगा। वह दोपहर 12 बजे विश्व एकता और विश्वास के लिए ध्यान (योग) राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगी। मयूर नृत्य से उनका स्वागत किया जाएगा। छतीसगढ़ के रंगोली कलाकार हितेश ने उनके स्वागत में गुलजार दादी और राष्ट्रपति की खूबसूरत रंगोली बनाई है। राष्ट्रपति के लिए विशेष कक्ष बनाया गया है, जहां वह कुछ देर शिव बाबा का ध्यान करेंगी। पढ़ें पूरी खबर...
जम्मू: 19 साल का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
जम्मू को दहलाने की साजिश नाकाम करते हुए पुलिस ने संदिग्ध आतंकी मोहम्मद साजिद (19) को गिरफ्तार किया है। साजिद मोबाइल फोन के जरिये पाकिस्तान व अन्य देशों में बैठे अपने आकाओं से दिशा-निर्देश हासिल कर रहा था। पुलिस ने बृहस्पतिवार को उसे छह दिन के रिमांड पर लिया। साजिद से पूछताछ के आधार पर जम्मू में कई जगह छापे मारे गए। पढ़ें पूरी खबर...
Noida Airport: 31 दिसंबर से शुरू होंगी वाणिज्यिक उड़ानें
नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से 31 दिसंबर से वाणिज्यिक उड़ानें शुरू हो जाएंगी। सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राम मोहन नायडू ने बृहस्पतिवार को एनआईए, ब्यूरो ऑफ सिविल एविशन सिक्योरिटी, यमुना प्राधिकरण, नागर विमानन महानिदेशालय के अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। इसमें सीएम योगी ने 31 दिसंबर की डेडलाइन दी। पढ़ें पूरी खबर...
बिहार की हार पर 'सिरफुटौव्वल': दो कांग्रेस नेताओं के बीच बहस
बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस ने कारणों की गहराई से समीक्षा शुरू कर दी है। पार्टी अध्यक्ष खरगे, राहुल गांधी और के.सी. वेणुगोपाल ने गुरुवार को उम्मीदवारों से मुलाकात की, जिसमें नेताओं ने खुलकर शिकायतें रखीं। कई उम्मीदवारों ने कहा कि एनडीए सरकार द्वारा महिलाओं को 10,000 रुपये का ट्रांसफर, समय पर सीट बंटवारा तय न होना, आंतरिक कलह और चुनावी गड़बड़ियों ने चुनाव परिणाम को प्रभावित किया। पढ़ें पूरी खबर...
Earthquake: भूकंप के झटकों से सहमा अलास्का
अलास्का के एंकोरेज महानगरीय क्षेत्र में गुरुवार सुबह 6.0 तीव्रता के भूकंप ने जोरदार झटके दिए। अमेरिकी भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार स्थानीय समयानुसार सुबह 8:11 बजे आए इस भूकंप का केंद्र सुसित्ना से करीब 12 किलोमीटर पश्चिम-उत्तरपश्चिम में था और यह धरती की सतह से लगभग 69 किलोमीटर गहराई में दर्ज किया गया। पढ़ें पूरी खबर...
पाकिस्तानी लोगों को वीजा देने से UAE का इनकार
पाकिस्तान के लिए वीजा संकट लगातार गहराता जा रहा है। इसी बीच एक अहम खुलासा करते हुए पाकिस्तान के वरिष्ठ गृह मंत्रालय अधिकारी ने संसद की समिति को बताया कि यूएई इस समय आम पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा जारी नहीं कर रहा है। अधिकारी ने यह भी चेतावनी दी कि देश ने बहुत मुश्किल से पासपोर्ट बैन से खुद को बचाया है, जो लागू होने की स्थिति में हटाना बेहद कठिन होता। पढ़ें पूरी खबर...
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण: 31 फीसदी शहर छोड़ने की तैयारी में
दिल्ली-एनसीआर की लगातार जहरीली होती हवा से खराब होती सेहत को देखते हुए बड़ी संख्या में लोगों ने शहर बदलने का प्लान बनाना शुरू कर दिया है। 31 फीसदी तो इस विषय में गंभीरता से सोचने लगे हैं और दूसरे शहरों में घर देखने से लेकर बच्चों के स्कूल के बारे में भी पता कर रहे हैं। यह खुलासा स्मिटेन पल्सएआई के सर्वे में हुआ है। पता चला है कि 80 फीसदी से ज्यादा लोग स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। इनमें पुरानी खांसी, थकान, आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी जैसे लक्षण शामिल हैं। 68.3 फीसदी लोग पिछले एक साल में खासतौर पर प्रदूषण से जुड़ी बीमारियों के लिए डॉक्टर के पास गए। पढ़ें पूरी खबर...
चक्रवात सेंयार: कई राज्यों में अलर्ट जारी
नवंबर के अंतिम सप्ताह में मौसम अचानक करवट ले चुका है। चक्रवात सेंयार व बंगाल की खाड़ी की दबाव प्रणाली के दोहरे प्रभाव से दक्षिण भारत मौसमी संकट में घिर रहा है। दक्षिण-पूर्व एशिया के समीप सक्रिय चक्रवात सेंयार इंडोनेशिया के उत्तर-पूर्व समुद्र तट एवं मलक्का जलडमरूमध्य की ओर बढ़ रहा है और इसके गहरे दबाव (डीप डिप्रेशन) में बदलने की आशंका है। इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी में विकसित एक अन्य दबाव क्षेत्र के भी 12 घंटों में गहरे दबाव में बदलने और तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ने का अनुमान है। इससे भारी बारिश और तेज हवाओं का खतरा बढ़ा है। पढ़ें पूरी खबर...
WPL 2026 Auction: नीलामी में देखें किन पर लगी करोड़ों की बोली
महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 सीजन के लिए मेगा नीलामी गुरुवार को पूरी हो गई। इस नीलामी में 277 खिलाड़ी शामिल थे जिसमें से 67 खिलाड़ियों की बोली लगी। कुल 73 रिक्त स्थानों के लिए बोली लगाई गई, लेकिन इसमें पांच फ्रेंचाइजी ने कुल 67 खिलाड़ियों को खरीदा जिसमें 23 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। इस नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत पर भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा बिकीं जिन्हें यूपी वारियर्स ने आरटीएम का इस्तेमाल कर 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा। इस नीलामी में सभी फ्रेंचाइजी ने मिलाकर कुल 40.8 करोड़ रुपये खर्च किए। डब्ल्यूपीएल 2026 सीजन की शुरुआत नौ जनवरी से शुरू होगी जिसका फाइनल मुकाबला पांच फरवरी को खेला जाएगा। पढ़ें पूरी खबर...
धनुष-कृति की फिल्म से उम्मीदें
आनंद एल राय की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ खूब चर्चा में है। दूसरी तरफ फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ के जरिए मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा फिल्म निर्माता के तौर पर शुरुआत करने जा रहे हैं। एक तरफ धनुष और कृति स्टारर ‘तेरे इश्क में’ को ऑडियंस से अच्छा शुरुआती रिसपॉन्स मिला है। अब तक इस फिल्म की 44,320 टिकटें बिक चुकी हैं। 4,950 शो तय हो चुके हैं और फिल्म ने लगभग ढाई करोड़ रुपये एडवांस बुकिंग में कमा लिए हैं। इसके उलट दूसरी तरफ ‘गुस्ताख इश्क’ को ज्यादा चर्चा नहीं मिली। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी बहुत कमजोर दिखाई दे रही है। पढ़ें पूरी खबर...