सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   ajit doval does not use phone his response shock you in viksit bharat young leaders

Ajit Doval: क्या अजीत डोभाल फोन का इस्तेमाल नहीं करते? इशारों-इशारों में एनएसए ने बताई बड़ी बात

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नितिन गौतम Updated Sun, 11 Jan 2026 01:24 AM IST
विज्ञापन
सार

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शनिवार को 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग' के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान एनएसए ने युवाओं से बात की और उनके कई सवालों का जवाब दिया। ऐसा ही एक सवाल था कि हमने सुना है कि आप फोन का इस्तेमाल नहीं करते? इस पर अजीत डोभाल ने बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया। 

ajit doval does not use phone his response shock you in viksit bharat young leaders
एनएसए अजीत डोभाल। - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शनिवार को 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग' में शामिल हुए। इस दौरान एनएसए ने युवाओं से संवाद किया और उनके सवालों के जवाब दिए। इन सवाल-जवाबों के बीच एनएसए अजीत डोभाल से पूछा गया कि हम सभी ने सुना है कि आप फोन इस्तेमाल नहीं करते। ऐसे समय में जब युवा पीढ़ी फोन पर निर्भर है, आप अपनी दिनचर्या बिना फोन के कैसे संभालते हैं?
Trending Videos


एनएसए अजीत डोभाल के जवाब ने चौंकाया
इस पर एनएसए अजीत डोभाल ने मुस्कुराते हुए कहा कि ये बात सही है, 'मैं इंटरनेट और फोन का इस्तेमाल नहीं करता सिवाय पारिवारिक और निजी बातों के। लेकिन थोड़ा बहुत तो इस्तेमाल करना ही पड़ता है, जब बाहर के देशों से बात करनी होती है। काम चल जाता है और भी कई साधन होते हैं संपर्क के। सिर्फ वो ही साधन नहीं होते, जो लोगों को मालूम हों। कई ऐसे साधन भी जुटाने पड़ते हैं, जो लोगों को न मालूम हों।'  
विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Asian News International (@ani_trending)


'निर्णय लेने की क्षमता, जीवन की दिशा तय करती है'
कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कहा, 'आज इतना कुछ बदल गया है कि मुझे सब कुछ पता नहीं है। लेकिन एक बात समान है, चाहे आप इसे महसूस करें या न करें - एक छोटी सी बात जो आपके जीवन की दिशा तय करती है: निर्णय लेने की क्षमता। आप सभी हर दिन छोटे-बड़े फैसले लेते हैं, और जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ेगी, आपको हर कदम पर फैसले लेने होंगे। भारत विकसित होगा, यह निश्चित है।'

ये भी पढ़ें- Ajit Doval: 'देश का बदला लेना होगा', NSA अजीत डोभाल ने क्यों कही ये बात? बोले- हमने नहीं तोड़े किसी के मंदिर..

'अगर आप शक्तिशाली हैं तो आप आजाद रहेंगे'
उन्होंने कहा, 'दुनिया भर में चल रहे सभी संघर्ष और युद्ध इसलिए हैं क्योंकि कुछ देश दूसरों पर अपनी इच्छा थोपना चाहते हैं और इसके लिए अपनी पूरी शक्ति का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन अगर आप शक्तिशाली हैं, तो आप स्वतंत्र रहेंगे। अगर आत्मविश्वास नहीं है, तो सारी शक्ति और हथियार बेकार हैं। आज हमारे देश में ऐसा नेतृत्व होना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। उनकी प्रतिबद्धता, समर्पण और कड़ी मेहनत हम सभी के लिए प्रेरणा है। जैसा कि नेपोलियन ने एक बार कहा था कि मैं एक भेड़ के नेतृत्व में 1000 शेरों से नहीं डरता, बल्कि एक शेर के नेतृत्व में 1000 भेड़ों से डरता हूं।'



विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed