सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Ajit Pawar Gadchiroli helicopter scare story incident Uday Samant Devendra Fadnavis also present last memories

2024 की वो उड़ान: जब बाल-बाल बचे अजित पवार, आसमान में डर के बीच जपने लगे थे भगवान का नाम; फडणवीस भी थे मौजूद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: हिमांशु चंदेल Updated Wed, 28 Jan 2026 06:31 PM IST
विज्ञापन
सार

अजित पवार के निधन के बाद 2024 का एक किस्सा फिर सामने आया है, जब खराब मौसम में हेलीकॉप्टर यात्रा के दौरान उन्हें डर लगा था और उन्होंने भगवान का नाम जपना शुरू किया था। यह अनुभव उन्होंने खुद मंच से सुनाया था। इस दौरान उनके साथ फडणवीस भी मौजूद थे। आइए इस किस्से पर एक नजर डालते हैं।

Ajit Pawar Gadchiroli helicopter scare story incident Uday Samant Devendra Fadnavis also present last memories
अजित पवार - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री रहे अजित पवार के विमान हादसे में निधन के बाद उनकी कही एक पुरानी बात सोशल मीडिया पर फिर चर्चा में है। यह किस्सा 2024 का है, जब खराब मौसम में हेलीकॉप्टर से उड़ान भरते समय उन्हें घबराहट हुई थी। तब उन्होंने भगवान का नाम जपना शुरू कर दिया था। यह अनुभव उन्होंने खुद एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हल्के-फुल्के अंदाज में सुनाया था, जो आज भावुक कर देने वाला बन गया है।

Trending Videos


किस साल की है ये घटना?
यह घटना 17 जुलाई 2024 की है, जब अजित पवार नागपुर से गडचिरोली हेलीकॉप्टर से जा रहे थे। उनके साथ तत्कालीन उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उद्योग मंत्री उदय सामंत भी थे। घने बादलों के बीच दृश्यता शून्य हो गई थी। इस अनुभव को पवार ने मंच से साझा किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- पहले विमान में लगी आग, फिर एक के बाद एक धमाके; चश्मदीदों ने बताई खौफनाक मंजर की कहानी

खराब मौसम में क्या हुआ?
पवार ने बताया था कि हेलीकॉप्टर बादलों में घुसते ही बाहर कुछ भी दिखना बंद हो गया। न जमीन, न पेड़ कुछ नहीं। उन्होंने फडणवीस से कहा कि हम अंधेरे में उड़ रहे हैं, लेकिन फडणवीस बिल्कुल शांत थे। उन्होंने पवार को भरोसा दिलाया कि ऐसे हालात वे पहले भी झेल चुके हैं और कुछ नहीं होगा। इस बीच पवार के मन में डर था और उन्होंने आषाढ़ी एकादशी के दिन पांडुरंगा का नाम जपना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें- अजित पवार विमान हादसा: परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, फूट-फूट कर रोईं सुप्रिया सुले और पत्नी सुनेत्रा; Video

उड़ान के दौरान माहौल
पवार ने बताया था कि उनके दाईं ओर बैठे उदय सामंत भी घबराए हुए थे। कुछ देर बाद जैसे ही जमीन दिखी, सबने राहत की सांस ली। पवार ने मजाक में कहा था कि सब सुरक्षित पहुंच पाए, यह बुजुर्गों के पुण्य का असर था। हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि ऐसे अनुभव इंसान को हिला देते हैं और सावधानी जरूरी है।

बुधवार सुबह बारामती में हुए विमान हादसे में अजित पवार और चार अन्य लोगों की मौत हो गई। ऐसे में 2024 की यह घटना उनके मानवीय पक्ष और विश्वास को सामने लाती है। जिस नेता को लोग दादा कहकर जानते थे, वह भी कठिन क्षणों में ईश्वर का सहारा लेते थे। यह किस्सा अब उनकी यादों के साथ और गहराई से जुड़ गया है।

अन्य वीडियो-
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed