सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   American journalist of Venezuelan origin claims Maduro's arrest marks the end of a brutal dictatorship

Venezuela: वेनेजुएला मूल के अमेरिकी पत्रकार का दावा- क्रूर तानाशाही का अंत है मादुरो की गिरफ्तारी, लोग खुश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: संध्या Updated Fri, 09 Jan 2026 01:17 PM IST
विज्ञापन
सार

मादुरो की गिरफ्तारी से लोग खुश है और यह देश में तानाशाही खत्म होने का संकेत है। ऐसे कहना है वेनेजुएला मुल का अमेरिकी पत्रकार का। एएनआई से बात करते हुए पत्रकार ने अमेरिका की कार्यवाई को सही बताया है। 

American journalist of Venezuelan origin claims Maduro's arrest marks the end of a brutal dictatorship
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सैन्य हिरासत में वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका के वेनेजुएला पर हमले के बाद यूएन से लेकर कई दोशों ने ट्रंप की आलोचना की। इस सैन्य ऑपरेशन के बाद वनेजुएला के राष्ट्रपति और उनक पत्नी को गिरफ्तार कर अमेरिका ले जाया गया। लेकिन ट्रंप के इस कदम का कुछ लोग समर्थन भी कर रहे हैं। वेनेजुएला-अमेरिकी पत्रकार से जब एएनआई ने इस मुद्दे के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा मादुरो एक तानाशाह नेता थे। अमरिका द्वारा मादुरो की गिरफ्तारी से बहुत लोग वेनेजुएला के बहुत से लोग खुश है। मादुरो के शासन काल में कई लोगों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा। आईए जानते है पत्रकार ने और क्या कहा…..

Trending Videos

पत्रकार ने कहा मादुरो एक क्रूर तानाशाह थे

एएनआई के साथ बातचीत में अमेरिकी पत्रकान ने कहा हम छब्बीस वर्षों से एक क्रूर तानाशाही के शासन में जी रहे थे। अंतरराष्ट्रीय मंचो को इसकी कोई परवाह नहीं की।  निकोलस मादुरो और सिलिया फ्लोरेस को गिरफ्तार करके अमेरिका ले जाते देख वेनेजुएला के लोग बहुत खुश थे। एक अमेरिकी होने के नाते, उन्होंने कहा कि यह एक शानदार ऑपरेशन था। हम आठ अरब अप्रवासी जिन्हें भागना पड़ा, अभी भी वापस नहीं लौट पाए हैं। एक बार जब ट्रंप प्रशासन यह काम पूरा कर लेगा, तो पश्चिमी गोलार्ध में फिर से सुरक्षा हो जाएगी। रूस, चीन और ईरान को वेनेजुएला से बाहर निकाल दिया जाएगा। और उम्मीद है कि क्यूबा के लोग भी आखिरकार कास्त्रो वामपंथ से आजाद हो जाएंगे, जिसने लगभग अस्सी साल पहले पश्चिमी गोलार्ध पर कब्जा किया था

विज्ञापन
विज्ञापन


अमरिका वेनेजुएला विवाद

अमेरिका ने 3 जनवरी को दक्षिण अमेरिका में वेनेजुएला पर हमला बोला। बताया गया है कि यह हमले राजधानी काराकास में किए गए। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को अमेरिकी बलों ने कैद कर लिया है और उन्हें देश से बाहर भेज दिया गया है। 

मादुरों के हटने को सही क्यों कहा जा रहा 

मादुरो पर अमेरिका में मादक पदार्थों की तस्करी के गंभीर आरोप थे। उनकी नीतियों ने वेनेजुएला के लाखों लोगों को पलायन के लिए मजबूर किया, जिससे अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर आप्रवासन का संकट पैदा हो गया। उन्होंने चीन, रूस और ईरान जैसे अमेरिका के दुश्मनों को अमेरिका के पड़ोस में पैठ जमाने का अवसर दिया। अब, जब मादुरो सत्ता से बाहर हैं, तो इसका लाभ न केवल अमेरिका को, बल्कि वेनेजुएला सहित पूरे लैटिन अमेरिका और वैश्विक सुरक्षा व्यवस्था को मिलने की संभावना है। मादुरो का हटना वेनेजुएला की जनता के लिए बेहतर शासन, सुदृढ़ अर्थव्यवस्था और एक आशावान भविष्य की संभावना खोलता है। यह सही है कि काराकस में भावी सत्ता को लेकर अब भी कई सवाल अनुत्तरित हैं, पर यह कल्पना करना कठिन है कि आने वाले नेता मादुरो से अधिक खराब होंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed