सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   plane crashed in Rourkela Odisha nine people were on board many injured

ओडिशा में हादसा: राउरकेला में हवाई पट्टी के पास छोटा विमान गिरा, नौ यात्री थे सवार, पायलट गंभीर रूप से जख्मी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राउरकेला/भुवनेश्वर Published by: देवेश त्रिपाठी Updated Sat, 10 Jan 2026 02:35 PM IST
विज्ञापन
सार

ओडिशा के वाणिज्य और परिवहन मंत्री बी बी जेना ने बताया कि शनिवार को राउरकेला के पास एक प्राइवेट एयरलाइन का छोटा विमान हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में कम से कम छह लोग मामूली रूप से घायल हो गए।

plane crashed in Rourkela Odisha nine people were on board many injured
विमान हादसे की सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ओडिशा के राउरकेला में शनिवार (10 जनवरी) को एक छोटा विमान हादसे का शिकार हो गया। विमान प्राइवेट एयरलाइन का बताया जा रहा है, जिसमें छह लोग घायल हो गए। इस हादसे में पायलट को गंभीर चोंटे आई हैं। राज्य के वाणिज्य और परिवहन मंत्री बी बी जेना ने बताया कि प्राइवेट एयरलाइन के छोटे विमान की क्रैश लैंडिंग में छह लोग मामूली रूप से घायल हो गए।

Trending Videos


राउरकेला से 10 किलोमीटर पहले हादसा
मंत्री जेना ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यात्रियों को ले जा रहा एक A-1 नौ सीटर प्राइवेट विमान हादसे का शिकार हो गया है। यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं और उनकी हालत स्थिर है। यह घटना राउरकेला से 10 किलोमीटर दूर जल्दा में हुई। 
विज्ञापन
विज्ञापन


सभी घायलों को पहुंचाया अस्पताल
हादसे में घायल यात्रियों को बचाकर पास के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। दुर्घटना के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को स्थिति के बारे में बता दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे डायरेक्टर भी जल्द ही दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे।

4 यात्री और 2 क्रू मेंबर थे सवार
वहीं बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट के डायरेक्टर प्रसन्ना प्रधान ने कहा कि फ्लाइट भुवनेश्वर से राउरकेला जा रही थी। राउरकेला से 10 किमी पहले इसकी क्रैश लैंडिंग हुई। इसमें 4 यात्री और 2 क्रू मेंबर थे। सभी सुरक्षित हैं। यह फ्लाइट इंडिया वन एयरलाइंस की है। फ्लाइट नंबर C-208 है।

ये भी पढ़ें: US Helicopter Crash: न्यू जर्सी में बड़ा विमान हादसा, हवा में टकराए दो हेलीकॉप्टर, घटना का भयानक वीडियो वायरल

हादसे तुरंत बाद मौके पर पहुंची राहत टीम

विमान के दुर्घटनाग्रस्त होते ही स्थानीय लोगों ने राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था। कुछ ही देर में पुलिस-प्रशासन ने भी पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार यह एक प्राइवेट ऑपरेटर द्वारा राउरकेला और भुवनेश्वर के बीच चलने वाली नियमित उड़ान थी।

अन्य वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed