Tej Pratap: क्या JJD को बड़ मोर्चे पर उतरेंगे तेज प्रताप? बंगाल से दिल्ली तक होगी एंट्री; रोहिणी पर कही ये बात
तेज प्रताप यादव ने जेजेडी के विस्तार का एलान करते हुए बंगाल, यूपी और दिल्ली चुनाव लड़ने की बात कही है। इसी बीच रोहिणी आचार्य के आरोपों ने यादव परिवार की अंदरूनी कलह को फिर उजागर कर दिया। आइए पूरे मामले को विस्तार से समझते हैं।
विस्तार
जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने पार्टी के विस्तार को लेकर बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा कि जेजेडी आने वाले चुनावों में अपनी मौजूदगी बढ़ाएगी और पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश के 2027 विधानसभा चुनावों के साथ-साथ दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव भी लड़ेगी। यह बयान ऐसे समय आया है, जब यादव परिवार के भीतर बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप ने सियासी तापमान बढ़ा दिया है।
तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बातचीत में साफ किया कि पार्टी अब सीमित दायरे में नहीं रहना चाहती। पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में संगठन खड़ा किया जाएगा। 2027 के विधानसभा चुनावों में उम्मीदवार उतारे जाएंगे। दिल्ली में होने वाले एमसीडी चुनाव भी लड़े जाएंगे। तेज प्रताप ने कहा कि पार्टी का फोकस विस्तार पर है और जमीनी स्तर पर तैयारी शुरू हो चुकी है।
रोहिणी आचार्य के पोस्ट पर क्या बोले तेज प्रताप?
रोहिणी आचार्य के हालिया रहस्यमय सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए तेज प्रताप ने तीखा बयान दिया। उन्होंने कहा कि वे पहले से ही जयचंद किस्म के तत्वों की ओर इशारा करते रहे हैं, लेकिन उन्हें ही पार्टी में अलग-थलग कर दिया गया। तेज प्रताप ने आरोप लगाया कि रोहिणी के साथ हुआ व्यवहार निंदनीय है और यह सब एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा है।
ये भी पढ़ें- 'पाकिस्तान के साथ शांति नहीं हो सकती', जानिए भारत की खुफिया एजेंसी रॉ के पूर्व प्रमुख ने क्यों कही ये बात
बिंदुवार तरीके से समझें परिवार में टकराव की जड़ क्या है?
- रोहिणी आचार्य ने नवंबर 2025 में राजनीति छोड़ने और परिवार से नाता तोड़ने का एलान किया था।
- उन्होंने अपने भाई तेजस्वी यादव और उनके करीबी सहयोगियों पर अपमान और धमकी देने के आरोप लगाए।
- रोहिणी का दावा है कि पार्टी की हार पर सवाल उठाने के बाद उनके साथ बदसलूकी की गई।
- उन्होंने सार्वजनिक रूप से अपमान, गाली-गलौज और चप्पल मारने की धमकी तक का जिक्र किया।
- इन आरोपों ने यादव परिवार की अंदरूनी कलह को सार्वजनिक कर दिया है।
रोहिणी आचार्य ने क्या आरोप लगाए?
रोहिणी आचार्य ने अपने बयान में भावनात्मक और गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उन्हें अपमानित किया गया और गालियां दी गईं। यह भी दावा किया कि उनके पिता के इलाज को लेकर उन्हें नीचा दिखाया गया। रोहिणी ने कहा कि एक बेटी होकर पिता की मदद करना उनके लिए अपराध बना दिया गया। उन्होंने अन्य महिलाओं से अपील की कि ऐसे हालात में चुप न रहें।
इस सियासी घटनाक्रम का क्या मतलब?
एक तरफ तेज प्रताप यादव जेजेडी को राष्ट्रीय स्तर पर फैलाने की बात कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर परिवार के भीतर जारी टकराव विपक्ष को नया मुद्दा दे रहा है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि आने वाले समय में यह विवाद बिहार की राजनीति से निकलकर राष्ट्रीय विमर्श का हिस्सा बन सकता है।
अन्य वीडियो-
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.