{"_id":"6962db8f9584fe3d2a007c34","slug":"india-germany-relations-at-historic-high-defense-cooperation-strong-statement-by-german-ambassador-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"India- Germany: 'भारत-जर्मनी संबंध ऐतिहासिक ऊंचाई पर, रक्षा सहयोग भविष्य की धुरी', जर्मन राजदूत का बड़ा बयान","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
India- Germany: 'भारत-जर्मनी संबंध ऐतिहासिक ऊंचाई पर, रक्षा सहयोग भविष्य की धुरी', जर्मन राजदूत का बड़ा बयान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नितिन गौतम
Updated Sun, 11 Jan 2026 04:36 AM IST
विज्ञापन
सार
जर्मनी के चांसलर सोमवार से भारत के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इसे लेकर जर्मनी के भारत में राजदूत फिलिप एकरमैन ने कहा कि दोनों देशों के बीच रणनीतिक भागीदारी बढ़ रही है और रक्षा संबंध ही भविष्य की धुरी हैं।
जर्मन राजदूत फिलिप एकरमैन।
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने कहा है कि भारत-जर्मनी द्विपक्षीय संबंध अब तक के सर्वोच्च स्तर पर हैं और बीते वर्षों में दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी लगातार मजबूत हुई है। उन्होंने रक्षा और सुरक्षा क्षेत्रों में सहयोग को भविष्य की अहम धुरी बताया। मीडिया बातचीत में एकरमैन ने कहा कि जर्मनी के लिए भारत एक प्रमुख रणनीतिक साझेदार है और रक्षा क्षेत्र में इसकी भूमिका लगातार बढ़ी है।
जर्मन राजदूत ने रक्षा संबंधों को बताया बेहद अहम
जर्मन राजदूत ने हाल के वर्षों में भारतीय सशस्त्र बलों के साथ जर्मनी की बढ़ती भागीदारी का भी उल्लेख किया और कहा कि दोनों देशों के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यासों में सहयोग और सहभागिता में बढ़ोतरी हुई है। उनके अनुसार, भारत इस क्षेत्र में एक अहम भागीदार है, जिसके साथ जर्मनी अंतरराष्ट्रीय वैश्विक व्यवस्था को लेकर समान मूल्य और दृष्टिकोण साझा करता है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में सुरक्षा ऐसा क्षेत्र होगा, जहां दोनों देशों के बीच अधिक व्यापक और विविध साझेदारी विकसित की जाएगी।
भारत-जर्मनी संबंधों पर बात करते हुए राजदूत ने कहा कि जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज की 12 और 13 जनवरी को प्रस्तावित भारत यात्रा से द्विपक्षीय साझेदारी को और मजबूती मिलेगी। इससे पहले एकरमैन ने नई दिल्ली में रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह से मुलाकात की।
Trending Videos
जर्मन राजदूत ने रक्षा संबंधों को बताया बेहद अहम
जर्मन राजदूत ने हाल के वर्षों में भारतीय सशस्त्र बलों के साथ जर्मनी की बढ़ती भागीदारी का भी उल्लेख किया और कहा कि दोनों देशों के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यासों में सहयोग और सहभागिता में बढ़ोतरी हुई है। उनके अनुसार, भारत इस क्षेत्र में एक अहम भागीदार है, जिसके साथ जर्मनी अंतरराष्ट्रीय वैश्विक व्यवस्था को लेकर समान मूल्य और दृष्टिकोण साझा करता है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में सुरक्षा ऐसा क्षेत्र होगा, जहां दोनों देशों के बीच अधिक व्यापक और विविध साझेदारी विकसित की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारत-जर्मनी संबंधों पर बात करते हुए राजदूत ने कहा कि जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज की 12 और 13 जनवरी को प्रस्तावित भारत यात्रा से द्विपक्षीय साझेदारी को और मजबूती मिलेगी। इससे पहले एकरमैन ने नई दिल्ली में रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह से मुलाकात की।