{"_id":"68b4317c31a621d1550d8bbf","slug":"amit-shah-inaugurates-urban-health-centre-participates-in-tree-plantation-drive-in-ahmedabad-2025-08-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gujarat: अमित शाह ने अहमदाबाद में शहरी स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया, वृक्षारोपण अभियान में भी लिया हिस्सा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Gujarat: अमित शाह ने अहमदाबाद में शहरी स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया, वृक्षारोपण अभियान में भी लिया हिस्सा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद
Published by: पवन पांडेय
Updated Sun, 31 Aug 2025 04:56 PM IST
विज्ञापन
सार
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र अहमदाबाद में पर्यावरण और स्वास्थ्य से जुड़ी दो अहम योजनाओं की शुरुआत की। पहले उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ मिलकर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया। फिर गोता वार्ड में बने शहरी स्वास्थ्य केंद्र का भी उद्घाटन किया।

अमित शाह ने शहरी स्वास्थ्य केंद्र का किया उद्घाटन, पौधा भी लगाया
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
अहमदाबाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दो कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। पहले उन्होंने और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने अहमदाबाद के घाटलोडिया वार्ड में 'एक पेड़ माँ के नाम' पहल के तहत वृक्षारोपण अभियान का नेतृत्व किया। यह कार्यक्रम अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) की तरफ से आयुष्मान वन में आयोजित किया गया था।
सभी को भावनात्मक संदेश देगा ये अभियान- शाह
इस पहल का मकसद है कि पर्यावरण की सुरक्षा और हरियाली दोनों को बढ़ावा मिल सके। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह अभियान न केवल पर्यावरण को बचाने का काम करेगा बल्कि लोगों के दिलों को अपनी मां से जोड़ते हुए एक भावनात्मक संदेश भी देगा। अमित शाह ने आगे कहा कि यह पहल समाज को प्रकृति और पारिवारिक मूल्यों से जोड़ने वाली है।
यह भी पढ़ें - Dharmasthala Row: 'SIT को जांच के लिए पूरी स्वतंत्रता, NIA की जरूरत नहीं', धर्मस्थल मामले में बोले सिद्धारमैया
शहरी स्वास्थ्य केंद्र का भी गृह मंत्री ने किया उद्घाटन
इसी दिन गृह मंत्री अमित शाह ने गोता वार्ड में बने शहरी स्वास्थ्य केंद्र का भी उद्घाटन किया। लगभग 3.84 करोड़ रुपये की लागत से बने इस केंद्र में लोगों को सभी बुनियादी और विशेष स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। अहमदाबाद नगर निगम के अनुसार, इस तरह यह स्वास्थ्य केंद्र गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए बड़ी राहत साबित होगा। खासतौर पर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को अब अपने इलाके में ही विशेषज्ञ डॉक्टर और जरूरी इलाज आसानी से मिल सकेगा।
शहरी स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध मुख्य सेवाएं
इसमें आयुष्मान भारत योजना (पीएमजेएवाई) कार्ड, अभा कार्ड जैसी योजनाओं से जुड़ी सेवाएं, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना और जननी सुरक्षा योजना जैसी मातृ कल्याण योजनाओं का लाभ, महिलाओं की बीमारियों का इलाज व परामर्श, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए विशेष सुविधा शामिल हैं। इसके साथ ही नवजात शिशुओं और बच्चों के लिए जांच, इलाज और टीकाकरण के साथ-साथ गंभीर बीमारियों की जांच व पहचान- जैसे ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, कैंसर इत्यादि की सुविधा मौजूद है। नगर निगम के अनुसार, यहां संक्रामक बीमारियों की समय पर पहचान और इलाज, ममता दिवस कार्यक्रम के तहत महिलाओं और बच्चों के पोषण व स्वास्थ्य पर ध्यान, प्रयोगशाला जांच, दवाइयों की सुविधा और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी परामर्श सेवाएं पर उपलब्ध हैं।
यह भी पढ़ें - Telangana: पिछड़ा वर्ग के आरक्षण पर सीएम रेवंत रेड्डी और बीआरएस आमने-सामने, विधानसभा में हुई गरमा गरम बहस
इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज अहमदाबाद में श्री भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना भी की है।
गुजरात सरकार की डायल 112 परियोजना का किया शुभारंभ
वहीं गांधीनगर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के 11 वर्षों में भारत ने दुनिया को यह कड़ा संदेश दिया कि वह अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। उन्होंने 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को समाप्त करने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता भी दोहराई। उन्होंने रविवार को गुजरात सरकार की डायल 112 आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली (ईआरएसएस), समर्पित जन रक्षक वाहन और पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन की 217 करोड़ रुपये की आवासीय तथा गैर आवासीय आवास इकाइयों का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट 112 देश की आंतरिक सुरक्षा, नागरिकों के अधिकारों, कानून-व्यवस्था और समय पर हर तरह की सुरक्षा प्रदान करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का विजन है। पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए अमित शाह ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में केंद्र सरकार ने दुनिया को यह बता दिया है कि देश की सेना और उसकी सीमाओं के साथ छेड़छाड़ नहीं की जा सकती।

Trending Videos
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat: Union Home Minister Amit Shah plants saplings in Ghatlodia ward, along with chairmen and secretaries of various societies. pic.twitter.com/B4DnaSrXoN
विज्ञापन— ANI (@ANI) August 31, 2025विज्ञापन
सभी को भावनात्मक संदेश देगा ये अभियान- शाह
इस पहल का मकसद है कि पर्यावरण की सुरक्षा और हरियाली दोनों को बढ़ावा मिल सके। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह अभियान न केवल पर्यावरण को बचाने का काम करेगा बल्कि लोगों के दिलों को अपनी मां से जोड़ते हुए एक भावनात्मक संदेश भी देगा। अमित शाह ने आगे कहा कि यह पहल समाज को प्रकृति और पारिवारिक मूल्यों से जोड़ने वाली है।
यह भी पढ़ें - Dharmasthala Row: 'SIT को जांच के लिए पूरी स्वतंत्रता, NIA की जरूरत नहीं', धर्मस्थल मामले में बोले सिद्धारमैया
शहरी स्वास्थ्य केंद्र का भी गृह मंत्री ने किया उद्घाटन
इसी दिन गृह मंत्री अमित शाह ने गोता वार्ड में बने शहरी स्वास्थ्य केंद्र का भी उद्घाटन किया। लगभग 3.84 करोड़ रुपये की लागत से बने इस केंद्र में लोगों को सभी बुनियादी और विशेष स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। अहमदाबाद नगर निगम के अनुसार, इस तरह यह स्वास्थ्य केंद्र गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए बड़ी राहत साबित होगा। खासतौर पर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को अब अपने इलाके में ही विशेषज्ञ डॉक्टर और जरूरी इलाज आसानी से मिल सकेगा।
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat: Union Home Minister Amit Shah inaugurated Sardar Bagh redeveloped by Torrent Group-UNM Foundation in Ahmedabad. pic.twitter.com/kuu84snTyN
— ANI (@ANI) August 31, 2025
शहरी स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध मुख्य सेवाएं
इसमें आयुष्मान भारत योजना (पीएमजेएवाई) कार्ड, अभा कार्ड जैसी योजनाओं से जुड़ी सेवाएं, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना और जननी सुरक्षा योजना जैसी मातृ कल्याण योजनाओं का लाभ, महिलाओं की बीमारियों का इलाज व परामर्श, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए विशेष सुविधा शामिल हैं। इसके साथ ही नवजात शिशुओं और बच्चों के लिए जांच, इलाज और टीकाकरण के साथ-साथ गंभीर बीमारियों की जांच व पहचान- जैसे ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, कैंसर इत्यादि की सुविधा मौजूद है। नगर निगम के अनुसार, यहां संक्रामक बीमारियों की समय पर पहचान और इलाज, ममता दिवस कार्यक्रम के तहत महिलाओं और बच्चों के पोषण व स्वास्थ्य पर ध्यान, प्रयोगशाला जांच, दवाइयों की सुविधा और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी परामर्श सेवाएं पर उपलब्ध हैं।
यह भी पढ़ें - Telangana: पिछड़ा वर्ग के आरक्षण पर सीएम रेवंत रेड्डी और बीआरएस आमने-सामने, विधानसभा में हुई गरमा गरम बहस
इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज अहमदाबाद में श्री भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना भी की है।
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat: Union Home Minister Amit Shah offered prayers at Shri Bhadrakali Temple today. pic.twitter.com/VurtBYSFCd
— ANI (@ANI) August 31, 2025
गुजरात सरकार की डायल 112 परियोजना का किया शुभारंभ
वहीं गांधीनगर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के 11 वर्षों में भारत ने दुनिया को यह कड़ा संदेश दिया कि वह अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। उन्होंने 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को समाप्त करने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता भी दोहराई। उन्होंने रविवार को गुजरात सरकार की डायल 112 आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली (ईआरएसएस), समर्पित जन रक्षक वाहन और पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन की 217 करोड़ रुपये की आवासीय तथा गैर आवासीय आवास इकाइयों का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट 112 देश की आंतरिक सुरक्षा, नागरिकों के अधिकारों, कानून-व्यवस्था और समय पर हर तरह की सुरक्षा प्रदान करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का विजन है। पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए अमित शाह ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में केंद्र सरकार ने दुनिया को यह बता दिया है कि देश की सेना और उसकी सीमाओं के साथ छेड़छाड़ नहीं की जा सकती।