{"_id":"697c12d73ae7bf4e3c053a81","slug":"amit-shah-will-arrive-in-assam-today-for-a-two-day-visit-inaugurate-several-projects-address-public-meeting-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amit Shah: असम पहुंचे अमित शाह, सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने किया स्वागत, इन परियोजनाओं की देंगे सौगात","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Amit Shah: असम पहुंचे अमित शाह, सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने किया स्वागत, इन परियोजनाओं की देंगे सौगात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुवाहाटी
Published by: अमन तिवारी
Updated Fri, 30 Jan 2026 07:39 AM IST
विज्ञापन
सार
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने डिब्रूगढ़ हवाई अड्डे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने इस पल को अपने लिए सम्मान की बात बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गृह मंत्री का यह दौरा असम के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत किया
- फोटो : @himantabiswa
विज्ञापन
विस्तार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के दौरे पर असम पहुंच गए हैं। डिब्रूगढ़ हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने इस पल को सम्मान की बात बताया। उन्होंने कहा गृह मंत्री का यह दौरा असम के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा। मुख्यमंत्री ने राज्य की उन्नति के लिए केंद्र के निरंतर सहयोग की सराहना की।
कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
अपनी इस यात्रा के दौरान अमित शाह बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए रणनीतियों पर चर्चा करेंगे।। शुक्रवार का दिन राज्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। गृह मंत्री डिब्रूगढ़ में असम विधानसभा के दूसरे परिसर की आधारशिला रखेंगे। इस भव्य परिसर को बनाने में 284 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें विधायकों के लिए हॉस्टल, 800 सीटों वाला सभागार और सुरक्षाकर्मियों के लिए 400 सीटों वाली बैरक बनाई जाएगी। यह पूरा काम अगले 30 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य है।
खेलों को बढ़ावा देने के लिए अमित शाह एक आधुनिक खेल परिसर के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। 238 करोड़ रुपये की लागत से बने इस परिसर में स्विमिंग पूल, फुटबॉल मैदान और इनडोर स्टेडियम जैसी सुविधाएं हैं। इसके साथ ही वे 209 करोड़ रुपये की लागत वाले दूसरे चरण के काम की नींव भी रखेंगे। इसमें 30,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था और एथलेटिक ट्रैक बनाया जाएगा।
ये भी पढ़ें: असम विधानसभा चुनाव: घोषणा पत्र के लिए जनसंपर्क करेगी भाजपा; CM सरमा ने मतदाता सूची को लेकर नोटिस का खंडन किया
वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए विशेष अनुसंधान संस्थान
वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए शाह दिनजान में एक विशेष अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखेंगे। यह संस्थान जानवरों की बीमारियों की जांच और उनके संरक्षण के लिए नीतियां बनाने में मदद करेगा। इसके अलावा, केंद्रीय गृह मंत्री राष्ट्रीय आपदा शमन कोष योजना के तहत असम की आर्द्रभूमियों के जीर्णोद्धार और पुनर्जीवन के लिए कुछ परियोजनाओं का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे। डिब्रूगढ़ के खानिकर परेड ग्राउंड में एक बड़ी जनसभा भी होगी। अमित शाह यहां जनता को संबोधित करेंगे।
सांस्कृतिक उत्सव में भी होंगे शामिल
इसके बाद वे धेमाजी जिले में मिसिंग समुदाय के सांस्कृतिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। शाम को वे गुवाहाटी में बीजेपी मुख्यालय जाएंगे और राज्य की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल पूरे समय उनके साथ रहेंगे। अपना दौरा पूरा करने के बाद अमित शाह पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो जाएंगे।
अन्य वीडियो-
Trending Videos
कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
अपनी इस यात्रा के दौरान अमित शाह बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए रणनीतियों पर चर्चा करेंगे।। शुक्रवार का दिन राज्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। गृह मंत्री डिब्रूगढ़ में असम विधानसभा के दूसरे परिसर की आधारशिला रखेंगे। इस भव्य परिसर को बनाने में 284 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें विधायकों के लिए हॉस्टल, 800 सीटों वाला सभागार और सुरक्षाकर्मियों के लिए 400 सीटों वाली बैरक बनाई जाएगी। यह पूरा काम अगले 30 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य है।
विज्ञापन
विज्ञापन
खेलों को बढ़ावा देने के लिए अमित शाह एक आधुनिक खेल परिसर के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। 238 करोड़ रुपये की लागत से बने इस परिसर में स्विमिंग पूल, फुटबॉल मैदान और इनडोर स्टेडियम जैसी सुविधाएं हैं। इसके साथ ही वे 209 करोड़ रुपये की लागत वाले दूसरे चरण के काम की नींव भी रखेंगे। इसमें 30,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था और एथलेटिक ट्रैक बनाया जाएगा।
ये भी पढ़ें: असम विधानसभा चुनाव: घोषणा पत्र के लिए जनसंपर्क करेगी भाजपा; CM सरमा ने मतदाता सूची को लेकर नोटिस का खंडन किया
वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए विशेष अनुसंधान संस्थान
वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए शाह दिनजान में एक विशेष अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखेंगे। यह संस्थान जानवरों की बीमारियों की जांच और उनके संरक्षण के लिए नीतियां बनाने में मदद करेगा। इसके अलावा, केंद्रीय गृह मंत्री राष्ट्रीय आपदा शमन कोष योजना के तहत असम की आर्द्रभूमियों के जीर्णोद्धार और पुनर्जीवन के लिए कुछ परियोजनाओं का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे। डिब्रूगढ़ के खानिकर परेड ग्राउंड में एक बड़ी जनसभा भी होगी। अमित शाह यहां जनता को संबोधित करेंगे।
सांस्कृतिक उत्सव में भी होंगे शामिल
इसके बाद वे धेमाजी जिले में मिसिंग समुदाय के सांस्कृतिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। शाम को वे गुवाहाटी में बीजेपी मुख्यालय जाएंगे और राज्य की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल पूरे समय उनके साथ रहेंगे। अपना दौरा पूरा करने के बाद अमित शाह पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो जाएंगे।
अन्य वीडियो-
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन