{"_id":"5bca177bbdec22693f5f578f","slug":"amritsar-amar-ujala-digital-editor-speaks-to-navjot-kaur-secretary","type":"story","status":"publish","title_hn":"अमृतसर हादसा: अमर उजाला डिजिटल से बातचीत में क्या बोले नवजोत कौर के सचिव गौरव","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
अमृतसर हादसा: अमर उजाला डिजिटल से बातचीत में क्या बोले नवजोत कौर के सचिव गौरव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sat, 20 Oct 2018 03:02 AM IST
विज्ञापन
अमृतसर हादसा
विज्ञापन
दशहरे के दिन अमृतसर में हुए बड़े हादसे के बाद आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। पंजाब कांग्रेस सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर कार्यक्रम में मौजूद थीं। लोगों का कहना है कि वह घटना के बाद वहां से तुरंत चली गईं। इसे लेकर अमर उजाला डिजिटल के संपादक जयदीप कर्णिक ने नवजोत कौर के सचिव गौरव से बात की।
सवाल - क्या यह सही है कि नवजोत कौर घटनास्थल से चली गई थीं?
जवाब- ऐसा नहीं हुआ। आप वीडियो में देख सकते हैं।
सवाल- इतने बड़े हादसे के बाद उन्हें घटनास्थल पहुंचना चाहिए था।
जवाब- हां, तो वह सबसे पहले अस्पताल गईं, लोगों से मिलीं।
सवाल- लेकिन क्या वह हादसे के वक्त मंच पर मौजूद थीं?
जवाब- नहीं, ये अफवाह फैलाई जा रही है। हादसे के वक्त वो वहां मौजूद नहीं थीं।
सवाल- वो गेस्ट थीं, रावण जब तक नहीं जलता तो गेस्ट जाता नहीं है, तो वह कैसे निकल सकती हैं वहां से।
जवाब- मैं कह रहा हूं कि उनका अगला कार्यक्रम फिक्स था, उन्हें दूसरे प्रोग्राम में जाना था। मैडम भाषण के बाद निकल गई थीं। अभी आपको वो भी वीडियो मिल जाएगा कि मंच पर कौन था।
सवाल- आपके पास वो वीडियो आएगा तो इस नंबर पर मुझे जरूर भेजिएगा।
जवाब- हां, कर देता हूं।
बहरहाल, इस खबर के लिखे जाने तक गौरव की तरफ से ऐसा कोई वीडियो नहीं भेजा गया जिसमें पता लगे कि हादसे के वक्त मंच पर कौन मौजूद था और कौन भाषण दे रहा था। इस हादसे में 50 से ज्यादा लोगों की मौत होने की खबर है।
Trending Videos
सवाल - क्या यह सही है कि नवजोत कौर घटनास्थल से चली गई थीं?
जवाब- ऐसा नहीं हुआ। आप वीडियो में देख सकते हैं।
सवाल- इतने बड़े हादसे के बाद उन्हें घटनास्थल पहुंचना चाहिए था।
जवाब- हां, तो वह सबसे पहले अस्पताल गईं, लोगों से मिलीं।
सवाल- लेकिन क्या वह हादसे के वक्त मंच पर मौजूद थीं?
जवाब- नहीं, ये अफवाह फैलाई जा रही है। हादसे के वक्त वो वहां मौजूद नहीं थीं।
सवाल- वो गेस्ट थीं, रावण जब तक नहीं जलता तो गेस्ट जाता नहीं है, तो वह कैसे निकल सकती हैं वहां से।
जवाब- मैं कह रहा हूं कि उनका अगला कार्यक्रम फिक्स था, उन्हें दूसरे प्रोग्राम में जाना था। मैडम भाषण के बाद निकल गई थीं। अभी आपको वो भी वीडियो मिल जाएगा कि मंच पर कौन था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सवाल- आपके पास वो वीडियो आएगा तो इस नंबर पर मुझे जरूर भेजिएगा।
जवाब- हां, कर देता हूं।
बहरहाल, इस खबर के लिखे जाने तक गौरव की तरफ से ऐसा कोई वीडियो नहीं भेजा गया जिसमें पता लगे कि हादसे के वक्त मंच पर कौन मौजूद था और कौन भाषण दे रहा था। इस हादसे में 50 से ज्यादा लोगों की मौत होने की खबर है।