{"_id":"6926f92394f92e19780e1699","slug":"mea-updates-india-replies-pak-foreign-ministry-spox-randheer-jaiswal-no-need-of-advice-know-details-in-hindi-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"India Reply To PAK: विदेश मंत्रालय से पाकिस्तान को करारा जवाब- हमें नसीहत देने की जरूरत नहीं, जानिए पूरा मामला","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
India Reply To PAK: विदेश मंत्रालय से पाकिस्तान को करारा जवाब- हमें नसीहत देने की जरूरत नहीं, जानिए पूरा मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली।
Published by: ज्योति भास्कर
Updated Wed, 26 Nov 2025 06:27 PM IST
विज्ञापन
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल
- फोटो : वीडियो ग्रैब- एक्स@MEAIndia
विज्ञापन
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के ध्वजारोहण समारोह में पीएम मोदी की भागीदारी पर पाकिस्तान ने अनर्गल टिप्पणी की है। पड़ोसी देश की टिप्पणी पर विदेश मंत्रालय ने कहा, 'हम उनकी टिप्पणी को उस अवमानना के साथ अस्वीकार करते हैं जिसके वे हकदार हैं।'
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि कट्टरता, दमन, अल्पसंख्यकों के साथ प्रणालीगत दुर्व्यवहार के गहरे दागदार रिकॉर्ड के साथ, पाकिस्तान के पास दूसरों को उपदेश देने का कोई नैतिक आधार नहीं है। उन्होंने कहा, पाखंडपूर्ण उपदेश देने के बजाय, पाकिस्तान को अपने स्वयं के खराब मानवाधिकार रिकॉर्ड पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
शंघाई एयरपोर्ट मामले पर विदेश मंत्रालय
शंघाई एयरपोर्ट पर जो कदम उठाए गए। उस पर हमने स्टेटमेंट जारी किया था। हमने उसमे कहा कि अरुणाचल भारत का अभिन्न अंग। इसमें कोई बदलाव नहीं आएगा। चीन द्वारा उठाया गया कदम गलत है। इस पर भारत ने कार्रवाई भी की है। चीन की मनमानी हरकते दोनों देशों को रिश्तों के लिए मददगार नहीं है।
शेख हसीना की रिहाई पर भारत की प्रक्रिया
शेख हसीना के मामले में हमे उनका अनुरोध मिला। उस पर हम कानूनी प्रक्रिया का पालन कर रहे हैं। हम बांग्लादेश में शांति और वहां के लोकतंत्र लोगों की भालाई में ही कदम उठाएंगे।
(खबर अपडेट की जा रही है)
Trending Videos
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि कट्टरता, दमन, अल्पसंख्यकों के साथ प्रणालीगत दुर्व्यवहार के गहरे दागदार रिकॉर्ड के साथ, पाकिस्तान के पास दूसरों को उपदेश देने का कोई नैतिक आधार नहीं है। उन्होंने कहा, पाखंडपूर्ण उपदेश देने के बजाय, पाकिस्तान को अपने स्वयं के खराब मानवाधिकार रिकॉर्ड पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
शंघाई एयरपोर्ट मामले पर विदेश मंत्रालय
शंघाई एयरपोर्ट पर जो कदम उठाए गए। उस पर हमने स्टेटमेंट जारी किया था। हमने उसमे कहा कि अरुणाचल भारत का अभिन्न अंग। इसमें कोई बदलाव नहीं आएगा। चीन द्वारा उठाया गया कदम गलत है। इस पर भारत ने कार्रवाई भी की है। चीन की मनमानी हरकते दोनों देशों को रिश्तों के लिए मददगार नहीं है।
शेख हसीना की रिहाई पर भारत की प्रक्रिया
शेख हसीना के मामले में हमे उनका अनुरोध मिला। उस पर हम कानूनी प्रक्रिया का पालन कर रहे हैं। हम बांग्लादेश में शांति और वहां के लोकतंत्र लोगों की भालाई में ही कदम उठाएंगे।
(खबर अपडेट की जा रही है)