{"_id":"6926fd74101c97198a028a56","slug":"west-bengal-sir-over-14-lakh-voters-will-be-cut-from-final-list-2025-11-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bengal SIR: 14 लाख नाम वोटर लिस्ट से हटेंगे! ममता बनर्जी का क्या होगा?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bengal SIR: 14 लाख नाम वोटर लिस्ट से हटेंगे! ममता बनर्जी का क्या होगा?
वीडियो डेस्क/ अमर उजाला डॉट कॉम Published by: पल्लवी कश्यप Updated Wed, 26 Nov 2025 06:45 PM IST
बंगाल में 14 लाख वोटरों के नाम काटे जाएंगे। Special Intensive Revision को बंगाल में 4 नवंबर 2025 से शुरू किया गया था। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण में अब तक कम से कम 14 लाख वोटरों के नाम कटने का अनुमान जताया गया है। हालांकि ये आंकड़ा चुनाव आयोग के हिसाब से है। बंगाल में कम से कम 14 लाख वोटरों के नाम ड्राफ्ट लिस्ट में नहीं हैं। ये जानकारी बूथ लेवल आफिसर को घर-घर जाकर फॉर्म बांटने और भरे हुए फार्म इकट्ठा करने के दौरान मिली है। 24 नवंबर को ये आंकड़ा 10 लाख था। जो बुधवार आते आते बढ़कर 14 लाख हो गया। इसमें करीब 6.70 लाख वोटर मृत पाए गए हैं। इसके अलावा, कई फर्जी, ट्रांसफर हुए और गायब वोटर हैं। कई लोगों के नाम एक से अधिक बूथों पर हैं। असल में कितने नाम कटेंगे, इसका अंदाजा सारे फार्म के डिजिटाइजेशन के बाद ही लगाया जा सकेगा। लेकिन इस बीच ममता बनर्जी के भविष्य पर भी सवाल उठ रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।