Hindi News
›
Video
›
India News
›
Cyclone Senyar Alert: Storm will hit the coast in the next 48 hours, alert issued for thunderstorm and heavy r
{"_id":"6926908931fc394ca101a19e","slug":"cyclone-senyar-alert-storm-will-hit-the-coast-in-the-next-48-hours-alert-issued-for-thunderstorm-and-heavy-r-2025-11-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Cyclone Senyar Alert: अगले 48 घंटे में समुद्र तट से टकराएगा तूफान, आंधी और भारी बारिश का अलर्ट जारी।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Cyclone Senyar Alert: अगले 48 घंटे में समुद्र तट से टकराएगा तूफान, आंधी और भारी बारिश का अलर्ट जारी।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Wed, 26 Nov 2025 11:00 AM IST
पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के चलते उत्तर भारत में अब ठंड बढ़ने लगी है, वहीं दूसरी ओर बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान बनने की आशंका भी है. इसे देखते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यूपी, बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 26-29 नवंबर तक बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
राजधानी दिल्ली की बात करें तो बीते 24 घंटे के दौरान हवाओं की स्पीड बढ़ गई है. जो हवाएं अभी तक 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी. अब वो हवाएं 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं. दिल्ली-एनसीआर में अब दिन में धूप होने के बावजूद ठंड का एहसास होने लगा है. तापमान की बात करें तो बीते 24 घंटों के दौरान तापमान में कोई बहुत बड़ी गिरावट नहीं देखी गई है, लेकिन आज यानि बुधवार (26 नवंबर) से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश में अगले एक हफ्ते तक मौसम शुष्क रह सकता है. आज बुधवार को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम साफ रहने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के दोनों हिस्सों में सुबह के समय कहीं-कहीं कोहरा छा सकता है. 27, 28 और 29 नवंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.प्रदेश के न्यूनतम तापमान में लगातार बदलाव जारी है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान गिरना शुरू हो गया है. बाराबंकी में 8 डिग्री सेल्सियस और कानपुर शहर में भी 8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. बरेली में 8.6 डिग्री सेल्सियस, इटावा में 9 डिग्री सेल्सियस, मुजफ्फरनगर में 9 डिग्री सेल्सियस, मेरठ में 9.1 डिग्री सेल्सियस और आजमगढ़ में 10 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह के मुताबिक अगले 1-2 दिनों के बाद तापमान में सुधार के आसार दिख रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल प्रदेश में कोई सक्रिय मौसम तंत्र नहीं है. उत्तर-पश्चिमी दिशा से चल रही ठंडी हवाएं तापमान में गिरावट का मुख्य कारण बनी हुई हैं.मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है. नवंबर के आखिरी सप्ताह में कड़ाके की ठंड और शीत लहर से प्रदेश के लोगों को कुछ हद तक राहत मिली है. पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के रीवा और शहडोल संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान 1.5 से 2 डिग्री तक कम रहा. रीवा संभाग के जिलों में न्यूनतम तापमान भी 1.9 डिग्री तक कम रिकॉर्ड किया गया है. इस दौरान छतरपुर जिले के नौगांव का तापमान सबसे कम 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. इसके अलावा रीवा का 8.9 डिग्री और मुरैना का 9.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
अगले 24 घंटों में सेन्यार चक्रवाती तूफान के टकराने के संकेत
अगले 24 घंटे के भीतर अंडमान सागर में मौसम अचानक करवट ले सकता है। स्काईमेट ने अगले 48 घंटों के दौरान सेन्यार चक्रवाती तूफान के टकराने के संकेत दिए हैं। इस अवधि में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हवाएं चलेंगी और बादलों के गरजने के साथ भारी बारिश दर्ज की जाएगी।आईएमडी ने 25 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच कई दक्षिणी राज्यों में भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है। इस तूफान के कारण भारत के दक्षिणी और तटीय राज्यों में भारी बारिश, तेज हवाएं और बाढ़ की संभावना है। प्रभावित होने वाले प्रमुख राज्य हैं- तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्र।
इन राज्यों में चलेगी शीतलहर
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में शीतलहर चलने के साथ-साथ बर्फबारी की संभावना है, जिसका असर हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान से लेकर बिहार और मध्य प्रदेश तक रहेगा।
दिल्ली में छाएगा कोहरा
दिल्ली में आज मौसम ठंडा रहेगा और सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है। दिन में मौसम मुख्य रूप से साफ और धूप वाला रहेगा। अधिकतम तापमान लगभग 23°C से 24°C के बीच रहने की उम्मीद है और न्यूनतम तापमान लगभग 8°C से 10°C तक गिर सकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।