{"_id":"61314d5a8ebc3e60f10df69c","slug":"assam-congress-to-break-alliance-with-aiudf","type":"story","status":"publish","title_hn":"असम: एआईयूडीएफ से गंठबंधन तोड़ेगी कांग्रेस, एपीसीसी प्रमुख भूपेन बोरा दिल्ली दौरे पर","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
असम: एआईयूडीएफ से गंठबंधन तोड़ेगी कांग्रेस, एपीसीसी प्रमुख भूपेन बोरा दिल्ली दौरे पर
एजेंसी, नई दिल्ली
Published by: देव कश्यप
Updated Fri, 03 Sep 2021 03:46 AM IST
सार
- दिल्ली में असम प्रभारी भवर जितेंद्र सिंह से मिलेंगे प्रदेश कांग्रेस प्रमुख बोरा
विज्ञापन
असम कांग्रेस प्रमुख भूपेन बोरा
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी राज्य में एआईयूडीएफ से गठबंधन तोड़ने पर विचार कर रही है। इसके मद्देनजर असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) प्रमुख भूपेन बोरा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) प्रभारी भवर जितेंद्र सिंह से मिलने के लिए बृहस्पतिवार से दिल्ली के दौरे पर हैं।
Trending Videos
बोरा एआईयूडीएफ के साथ गठबंधन तोड़ने पर राज्य इकाई द्वारा पारित प्रस्ताव पर जितेंद्र सिंह से चर्चा करेंगे। असम में छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव होने हैं। इससे पहले असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) ने सोमवार को ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के साथ अपना गठबंधन तोड़ने का प्रस्ताव पारित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
एपीसीसी द्वारा जारी एक बयान में, समिति ने पाया कि महाजोत सहयोगी एआईयूडीएफ के भारतीय जनता पार्टी के संबंध में व्यवहार और रवैये ने कांग्रेस पार्टी के सदस्यों को चकित कर दिया है। हाल ही में संपन्न राज्य विधानसभा चुनावों में कांग्रेस, एआईयूडीएफ, बीपीएफ और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महागठबंधन ने 50 सीटें जीती थीं।
कांग्रेस 29 सीटें (29.7 प्रतिशत वोट शेयर) हासिल करने में सफल रही, जबकि एआईयूडीएफ ने 16 और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट को चार सीटें मिलीं। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने एक सीट हासिल की।