सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Assam government to probe singing of Bangladesh national anthem at Congress meeting says Officials

Assam: कांग्रेस की बैठक में बांग्लादेश का राष्ट्रगान गाए जाने का आरोप, सरकार ने दिए जांच के आदेश; भड़के गोगोई

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुवाहाटी Published by: नितिन गौतम Updated Wed, 29 Oct 2025 03:15 PM IST
विज्ञापन
सार

कांग्रेस जिला अध्यक्ष तापस पुरकायस्थ ने कहा कि 'हमारे गौरव रविंद्रनाथ टैगोर के नाम पर राजनीति न करें। 85 वर्षीय विधु भूषण दास ने गीत की सिर्फ दो लाइनें गाईं। इसकी आलोचना करने का मतलब है रविंद्रनाथ टैगोर की आलोचना।'

Assam government to probe singing of Bangladesh national anthem at Congress meeting says Officials
हिमंत बिस्वा सरमा, सीएम, असम - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

असम सरकार ने अधिकारियों को कांग्रेस की एक बैठक में कथित तौर पर बांग्लादेश का राष्ट्रगान गाने के मामले की जांच करने का निर्देश दिया है। अधिकारियों ने बताया कि श्रीभूमि जिले में कांग्रेस सेवा दल की एक हालिया बैठक में कथित तौर पर बांग्लादेश का राष्ट्रगान गाया गया। हालांकि कांग्रेस ने भाजपा सरकार की आलोचना की और कहा कि सरकार गैर जरूरी विवाद पैदा करने की कोशिश कर रही है। 


असम सरकार ने दिए जांच के आदेश
श्रीभूमि जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की और बताया कि राज्य सरकार के मंत्री कृष्णेंदु पॉल ने मामले की जांच करने के मौखिक निर्देश दिए हैं। जिसके बाद जांच की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार को श्रीभूमि शहर में कांग्रेस जिला कार्यालय इंदिरा भवन में कांग्रेस सेवा दल की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक की शुरुआत में बांग्लादेश के राष्ट्रगान 'आमार सोनार बांग्ला' की दो लाइनें गायी गईं। नोबेल पुरस्कार विजेता भारतीय कवि रविंद्रनाथ टैगोर ने बांग्लादेश का राष्ट्रगान लिखा है। टैगोर ने ही भारत का भी राष्ट्रगान लिखा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- Doctor Death Case: राहुल गांधी ने आत्महत्या करने वाली डॉक्टर के परिजनों से की बात, न्याय दिलाने का किया वादा

कांग्रेस ने बताया गैर जरूरी विवाद
कांग्रेस की इस बैठक का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद विवाद हो गया। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि 'कांग्रेस ने पाकिस्तान को जन्म दिया। अब कांग्रेस द्वारा, पड़ोसी देश के प्रति अपना प्यार दिखाने के लिए बांग्लादेश का राष्ट्रगान गाया जा रहा है।' विवाद पर श्रीभूमि जिला कांग्रेस अध्यक्ष तापस पुरकायस्थ ने कहा कि 'हमारे गौरव रविंद्रनाथ टैगोर के नाम पर राजनीति न करें। 85 वर्षीय विधु भूषण दास ने गीत की सिर्फ दो लाइनें गाईं। इसकी आलोचना करने का मतलब है रविंद्रनाथ टैगोर की आलोचना।' असम कांग्रेस अध्यक्ष गौरव गोगोई ने भी भाजपा की आलोचना की और कहा कि 'लोगों का ध्यान भटकाने के लिए सत्ताधारी पार्टी गैर-जरूरी विवाद पैदा कर रही है। भाजपा के पास कोई और मुद्दा नहीं है।'

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed