Maharashtra: नागपुर में किसानों का प्रदर्शन खत्म करने का आदेश, हाईकोर्ट ने कहा- शाम छह बजे तक खाली करें स्थल
नागपुर में चल रहे किसानों के प्रदर्शन पर बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर पीठ ने सख्त रुख अपनाया है। न्यायमूर्ति रजनीश व्यास की पीठ ने बुधवार को आदेश दिया कि प्रदर्शन स्थल को आज शाम छह बजे तक खाली कर दिया जाए। अदालत ने यह आदेश स्वतः संज्ञान लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया। कोर्ट ने टिप्पणी की कि किसानों को प्रदर्शन की अनुमति केवल 24 घंटे के लिए दी गई थी, जिसके बाद भी धरना जारी रखना नियमों का उल्लंघन है।
महाराष्ट्र पुलिस ने छत्रपति संभाजीनगर में फर्जी कॉल सेंटर पर मारा छापा
महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में पुलिस ने मंगलवार को फर्जी कॉल सेंटर में छापा मारकर 116 लोगों को हिरासत में लिया। इसमें एक नाबालिग भी शामिल है। ये लोग अमेरिकी नागरिकों का डाटा चुराकर उन्हें ठग रहे थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि कनेक्ट एंटरप्राइजेज नाम से अवैध कॉल सेंटर चलाया जा रहा है। यहां काम करने वाले लोग अमेरिकी नागरिकों को उनके बकाया टैक्स के बारे में कॉल करते थे और जुर्माने की धमकी देकर उन्हें डिजिटल गिफ्ट कार्ड खरीदने के लिए मजबूर करते थे। गिफ्ट कार्ड के जरिये ठगी गई राशि क्रिप्टो करेंसी में बदल दी जाती थी। पुलिस ने कॉल सेंटर से अमेरिकी नागरिकों का निजी डाटा, फर्जी दस्तावेज और ठगी की स्क्रिप्ट बरामद की है। पकड़े गए लोग भारत के विभिन्न राज्यों से हैं।
पुणे पुलिस ने यूके हाई कमीशन को पत्र लिख की फरार गैंगस्टर निलेश घायवाल की गिरफ्तारी और प्रत्यर्पण की मांग
पुणे पुलिस ने शहर के कुख्यात गैंगस्टर निलेश घायवाल का पता लगाने के लिए ब्रिटेन के उच्चायोग से संपर्क किया है। पुलिस को संदेह है कि घायवाल फर्जी तरीके से पासपोर्ट हासिल कर यूके भाग गया है, जहां उसका बेटा फिलहाल रह रहा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घायवाल पर हत्या, फिरौती और अन्य आपराधिक मामलों में कई मुकदमे दर्ज हैं। बीते महीने 18 सितंबर को कोथरूड इलाके में उसके साथियों ने एक रोड रेज के दौरान युवक को गोली मार दी थी। इसी घटना के कुछ दिन बाद घायवाल लापता हो गया था। पुलिस ने बताया कि उसके फरार होने के बाद फर्जी पासपोर्ट हासिल करने को लेकर भी मामला दर्ज किया गया है।
पुणे पुलिस ने ब्रिटिश उच्चायोग को लिखे पत्र में यह जानकारी मांगी है कि घायवाल ने वीजा कैसे प्राप्त किया, वह कितने समय से ब्रिटेन में रह रहा है, उसके वीजा का प्रकार और समाप्ति तिथि क्या है। साथ ही पुलिस ने यह भी पूछा है कि उसका बेटा किस विश्वविद्यालय में पढ़ रहा है और उसकी पढ़ाई का खर्च कौन उठा रहा है।
मुंबई के स्पा सेंटर में चल रहा था अवैध धंधा, छापेमारी में बचाई गईं छह थाई महिलाएं
मुंबई पुलिस ने मंगलवार को शहर के चेंबूर इलाके के एक स्पा सेंटर पर छापा मारकर छह थाई महिलाओं को मुक्त कराया। पुलिस के अनुसार, इन महिलाओं को वहां गैरकानूनी रूप से काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा था। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चेंबूर पुलिस स्टेशन की टीम ने स्पा सेंटर में छापा मारा। अधिकारी ने बताया कि स्पा के मालिक और प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
थाई महिलाओं का रेस्क्यू करने के बाद पुनर्वास केंद्र भेजा गया, जहां उनकी देखभाल की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है।
शराब पीकर गाड़ी चलाने पर कोर्ट की अनोखी सजा
पुणे मोटर वाहन अदालत ने शराब के नशे में वाहन चलाने के दोषी पाए गए 28 वर्षीय युवक को अनोखी सजा दी है। सजा के तौर पर आरोपी युवक को 1,000 पर्चे छपवाकर शहर के ट्रैफिक सिग्नलों पर बांटने का आदेश दिया है, ताकि वह लोगों को नशे में ड्राइविंग के खतरों के बारे में जागरूक कर सके।
पिंपरी चिंचवड़ पुलिस के अनुसार, अदालत ने युवक पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 23 के तहत 10,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है। आरोपी को 22 जुलाई को हिंजेवाड़ी इलाके में शराब के नशे में गाड़ी चलाते पकड़ा गया था।
ट्रैफिक शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि अदालत ने सोमवार को यह सजा सुनाई। आरोपी अब 1,000 पर्चे छपवाकर उन्हें सिग्नलों पर वाहनों के चालकों में बांटेगा।